सोमवार, 13 सितंबर 2021

जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

 बाड़मेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला निष्पादन समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय सुदृढ़ीकरण एवं भवन निर्माण कार्य के लक्ष्यों एवं अर्जित उपलब्धियों की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा बकाया कार्यो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में कार्ययोजना बनाकर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय परिसरों से गुजरने वाली विद्युत लाईनों को चिन्हित कर आगामी बैठक से पूर्व हटवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बजट घोषणाओं के कार्य पर विशेष ध्यान देकर लम्बित कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने छात्रवृति एवं विभिन्न विद्यार्थी कल्याण कार्य योजनाओं की समीक्षा की तथा इस संबंध में लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक केशरदान रतनू, सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड, प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय डॉ. हुकमाराम सुथार समेत एसीबीईओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




मंगलवार को मेगा अभियान के दौरान एक लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य

 प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों के क्रम में प्री केम्प लगाने के निर्देश

बाड़मेर, 13 सितम्बर। जिले में मंगलवार 14 सितम्बर को मेगा अभियान के दौरान एक लाख से अधिक कोविड टीके लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गांवों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर अधिकाधिक लोगों को कोविड के टीके लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार सायं वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड टीके की पहली खुराक से वंचित लोगों के साथ साथ दूसरी खुराक के पात्र लोगों को भी सत्र स्थल तक बुलाकर टीकाकृत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी वैक्सीनेशन सेन्टर पर समय पर टीकाकरण शुरू कर निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य अर्जित किए जाए। इस दौरान उन्होने ब्लॉकवार टीकाकरण अभियान की कार्ययोजना की समीक्षा की तथा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग को आपसी समन्वय रखते हुए लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आगामी प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए सभी विभागों को व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विभागवार विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रशासन गांवों के संग शिविरों के दौरान अभियान से पूर्व सर्वे करवाकर सम्पादित होने वाले कार्यो को सूचिबद्ध करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हर ग्राम पंचायत में प्री कैम्प लगाकर तैयारियां पुख्ता करने के साथ प्री कैम्प के फोटोग्राफ्स एवं ब्रीफ भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजित किये जाने वाले शिविरों तथा निस्पादित किए जाने वाले कार्यो का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक लोग शिविरों से लाभान्वित हो सकें।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से संबंधित लम्बित प्रकरणों की ब्लॉकवार समीक्षा पश्चात् प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व अधिकारियों को फसल बीमा योजना के तहत गिरदावरी एवं सर्वे का कार्य शीध्र पूर्ण करने तथा सर्वे का कार्य बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने को कहा। उन्होने जन आधार नामांकन एवं वैरीफिकेशन कार्य की ब्लॉकवार समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में अवैध खनन, निगर्मन एवं भण्डारण की गतिविधियों पर कार्रवाई कर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होने संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उप वन संरक्षक संजयप्रकाश भादू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, युआईटी सचिव शैलेष सुराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया, खनि अभियंता बी.एस.भाटी समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। वही सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार वीसी के जरिए जुड़ें रहे।
-0-





जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता 15 को

 बड़मेर, 13 सितम्बर। जिला स्तरीय हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार 15 सितम्बर को दोहपर 3 बजे जिला परिषद सभागर में आयोजित की जाएगी।

जिला उघोग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 हेतु हाथकरघा बुनकरों के श्रेष्ठ उत्पाद के चयन हेतु उक्त प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
-0-

आईटीआई बाड़़मेर में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 तक

 बाड़मेर, 13 सितम्बर। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर, 2021 तक निर्धारित की गई है।

संस्था के प्रवेश प्रभारी ने बताया कि आठवीं एवं दसवी कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 1 अगस्त, 2021 को 14 वर्ष से अधिक हो, वे राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई मित्र कियोस्क के माध्यम से 15 सितम्बर, 2021 तक ऑनलाईन मय शुल्क आवेदन कर सकते है। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट livelihoods.rajasthan.gov.in से की जा सकती है।
-0-

असंगित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगी 2 लाख के निःशुल्क बीमा की सुविधा

 ई-श्रम पोर्टल पर कराना होगा रजिस्टेªशन

बाड़मेर, 13 सितम्बर। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकांे को ई श्रम पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्टेªशन करवाने पर दो लाख रूपये के निःशुल्क बीमा की सुविधा मिलेगी।
सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि नरेगा श्रमिक ,स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, घरेलु श्रमिक, कुली, पल्लेदार, मजदूर ,बाल काटने वाला, फल विक्रेता समेत अन्य असंगठित श्रमिक ऑनलाईन रजिस्टेªशन करवाकर विभिन्नद सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही रजिस्टेªशन होते ही दो लाख रूपये के निःशुल्क बीमा की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए भारत सरकार ने ई श्रम पोर्टल शुरू किया है। उन्होने बताया कि यदि कोई कामगार इस पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी रूप से विकलांग होने पर दो लाख रूपये और आंशिक रूप से शारीरिक विकलांगता होने पर एक लाख तक के लिए पात्र होगा। इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेगा। पंजीकरण के बाद कामगारो को यूनिक यूनिवर्सल अकांउट नंबर (यूएएन) वाला ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा।
सीएससी पर निशुल्क होगा पंजीयन
    उन्होने बताया कि श्रमिक अपने ऑनलाईन पंजीयन हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड,और मोबाईल नंबर के साथ स्वयं अपने स्तर से अथवा अपने नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र (सीएससी)/ ई-मित्र से निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है। श्रमिक स्वयं का ऑनलाईन पंजीयन register.eshram.gov.in वेबसाईट पर कर सकते है।
-0-

तीन पशु चिकित्सा उप केन्दों के निर्माण हेतु भूमि आवंटित

 बाड़मेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा पशु चिकित्सा उप केन्द्र के भवन निर्माण हेतु ग्राम मीठे का तला, हरपालिया एवं राणीदेशीपुरा में निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ग्राम मीठे का तला में 1-00 बीघा भूमि, ग्राम हरपालिया में 3-10 बीघा भूमि एवं ग्राम राणीदेशीपुरा में 0-12 बीघा भूमि पशु चिकित्सा उप केन्द्र भसन निर्माण हेतु संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...