गुरुवार, 28 जुलाई 2022

प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार को जिले की यात्रा पर रहेंगे

समीक्षा बैठको एवं जन सुनवाई से करेंगे समस्याओं का समाधान

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार 29 जुलाई को बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे तथा आमजन की परिवेदनाओं को सुनेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम राज्य मंत्री विश्नोई शुक्रवार 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे समदडी एवं 11.45 बजे सिवाना में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जन सुनवाई करने के बाद सिवाना से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा बालोतरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान का जायजा लेंगे एवं जनसुनवाई करेंगे। विश्नोई बालोतरा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर सांय 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा बाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में शिरकत करेंगे एवं आमजन की जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद वे बाड़मेर से सांय 6 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

ई-केवाईसी 31 जुलाई तक अपडेट करना अनिवार्य, अन्यथा अगली किश्त नहीं मिलेगी

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

बाड़मेर, 28 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने को कहा गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि तहसील स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि बाड़मेर जिले में अभी तक अधिक संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जिन किसानों को उनकी किश्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन किसानों को इस योजना का पूर्ण लाभ देने हेतु ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट/दुरूस्त करने के लिए 31 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान चलाया गया है। जिन किसानों के द्वारा 31 जुलाई 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त नहीं करवाई जाएगी, वे किसान इस योजना की किश्त राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
उन्होने बताया कि किसान दो तरीकों से पी.एम. किसान के लिए ई-केवाईसी अपडेट/दुरूस्त कर सकते है। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पी.एम. किसान की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाईल से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वैबसाईट pmkissan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करंे। इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी वेबसाईट पर दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आपके मोबाईल पर आएगा, यह आधार ओटीपी वैबसाईट पर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
-0-

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक 29 जुलाई को

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिला स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे निर्धारित की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि संबंधित अधिकारियों, जिला संयोजन एवं उप संयोजक को उक्त निर्धारित बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।

-0-


आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

 बीस सूत्री कार्यक्रम

बाडमेर, 28 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाने की दशा में कारण सहित अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
  बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को विस्तृत सर्वे होगा

अवैध शराब के निर्माण में लगे परिवारों के पुनर्वास को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 28 जुलाई। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत योजना बनाने एवं नवजीवन योजना में शामिल 30 जातियों की आबादी के अनुपात में विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर बंधु ने बताया कि नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने नवजीवन योजना के अन्तर्गत परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया कराने एवं आवासीय पट्टे दिलाने तथा पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके।  
जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ग से जुड़े परिवारों के बच्चों के कुपोषण की स्थिति, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के विद्यालयों में प्रवेश तथा अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा स्वरोजगार एवं बैंक ऋण के बारे में जानकारी कराई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया।
-0-

मुख्यमंत्री की बाड़मेर के जवान श्री सांवलाराम की शहादत पर संवेदना

बाड़मेर, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बाड़मेर निवासी श्री सांवलाराम विश्नोई एवं सीकर निवासी श्री शिशुपाल सिंह की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।

श्री गहलोत ने अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनात बीएसएफ जवान श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बलिदान देकर देश एवं प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...