शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

शनिवार को 7 एवं सोमवार को 12 पंचायतो में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार 9 अक्टूबर को 7 तथा सोमवार 11 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।
शनिवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 9 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में शिवकर, बालोतरा में रामसीन, गिड़ा में मेघवालों की बस्ती, गडरारोड़ में राणासर, आडेल में आदर्श आडेल, समदडी में रामपुरा तथा चौहटन में चौहटन आगोर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
सोमवार के शिविर
इसी प्रकार सोमवार 11 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बाड़मेर गादान, बालोतरा में दूदवा, कल्याणपुर में बलाऊजाटी, गिड़ा में सोहडा, धोरीमना में भीमथल, गुडामालानी में रोली, रामसर में बुठिया, सेड़वा में पांधी का निवाण, शिव में झांफली कला, पायला कला में एड सिणधरी, समदडी मंे अजीत तथा धनाऊ में गौहड़ का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
-0-

हुरमत को हुआ पालनहार का फायदा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। सिन्धियों की ढाणी निवासी हुरमत पत्नी स्व. अकबर को बायतु भीमजी में आयोजित शिविर के दौरान पालनहार योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि शिविर में आई हुरमत के पति का निधन डेढ वर्ष पूर्व हो गया था। वह इसी इच्छा के साथ केम्प में आई की उसे किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। शिविर के दौरान हुरमत को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने आवश्यक दस्तावेज लेकर पालनहार योजना का ऑनलाईन करवाकर तुरन्त स्वीकृत किया। अब उसे पालनहार योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही उसे जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के हाथों पालनहार योजना का प्रमाण पत्र भी प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
-0-

विद्युतिकरण से वंचितों के लिए वरदान बना शिविर

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। ग्राम पंचायत बायतू भीमजी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर दूर दराज एवं मरूस्थलीय क्षेत्र के विद्युतिकरण से वंचित परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ।
शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि बायतू भीमजी में आयोजित शिविर के दौरान बालाराम पुत्र धर्माराम, दौलाराम पुत्र भूराराम, मुकनाराम पुत्र धर्माराम एवं पुरखाराम ठाकराराम ने उपस्थित होकर अवगत कराया कि उनके परिवार लम्बे समय से विद्युतिकरण से वंचित है तथा अंधेरे में जीवन व्यतित कर रहे है। साथ ही उनके बच्चों के अध्ययन में भी बाधाएं आ रही है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा डिस्कॉम के अधिकारियों को तुरन्त विद्युत कनेक्शन करने के आदेश दिए गए। जिस पर उक्त चारों से विद्युत कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा इन्हें जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के हाथों विद्युत मीटर उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया गया।
-0-

जीवाराम बन गया जीयाराम

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पायला कला ब्लॉक के दरगुडा में आयोजित शिविर जीयाराम के लिए जीवनदायी रहा।
शिविर प्रभारी विरमाराम ने बताया कि दरगुडा में आयोजित शिविर के दौरान जीयाराम ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उसका राजस्व रेकर्ड में नाम जीवाराम दर्ज है, जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा आवेदन पत्र की जॉच उपरान्त हाथो हाथ नाम शुद्धिकरण का आदेश जारी किया जाकर नामान्तरकरण दर्ज किया गया। अब केम्प के दौरान मौके पर ही जीवाराम के स्थान पर नाम शुद्धिकरण किया जाकर जीयाराम दर्ज किया गया। इस पर जीयाराम ने प्रशासन का आभार व्यक्त कर कहा कि आज मेरा काम हो गया है, मैं बहुत खुश हॅू।
-0-

29 सॉइल हेल्थ कार्ड बताएंगे मिट्टी की सेहत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा जनता के हित में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जा रहा है। शुक्रवार को पंचायत समिति पायला कलां की ग्राम पंचायत दरगुड़ा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग सिणधरी द्वारा क्षेत्र के किसानों के खेतों से लिये गये मृदा नमूनों का परीक्षण करवाकर शिविर के दौरान लगभग 29 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
उपखण्ड अधिकारी सिणधरी एवं शिविर प्रभारी विरमाराम ने बताया कि शुक्रवार को पायला कला पंचायत समिति की ग्रा पंचायत दरगुडा में आयोजित शिविर के दौरान कृषक डायाराम पुत्र भीखाराम कलबी निवासी ठावों की ढाणी एवं पहलादराम पुत्र खेताराम कलबी निवासी ठावों की ढाणी तथा क्षेत्र के लगभग 29 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये, जिससे किसानों को उनके खेतों के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सकी है तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाये अनुसार खाद एवं उर्वरक का प्रयोग करने से किसानों को अपने खेतों में अनावश्यक मात्रा में खाद एवं उर्वरक नहीं देना पडे़गा और अनावश्यक खर्चे की भी बचत होगी। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की जानकारी से किसानों ने माना कि अब अच्छी उपज में बढोतरी की जा सकेगी, उत्तम गुणवता की फसल उपज से अच्छी आमदनी होगी। साथ ही क्षेत्र के अन्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी मिलने पर समस्त किसानों के चेहरे खिल उठे।
-0-

मूसे खां को मिला पेंशन का सहारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। शिव ब्लॉक के कानासर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित शिविर में 58 वर्षीय मूसे खां पुत्र केसरे खां को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़कर आर्थिक सम्बल दिलवाया गया।
शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने बताया कि शुक्रवार को कानासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में आए 58 वर्षीय मुसे खां जिसे ऑखों से कम दिखाई देता है साथ ही उसे सुनने में भी परेशानी है द्वारा शिविर में उपस्थित होकर पेंशन दिलाने का निवेदन किया जिस पर आवश्यक कार्यवाही पश्चात् उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़कर हाथो हाथ पीपीओं जारी कर लाभान्वित किया गया।
-0-




पचास वर्षो से सामलाती भूमि का सहमति से विभाजन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत उमरलाई में आयोजित शिविर के दौरान काश्तकारों की आपसी सहमति से 50 सालों से सामलाती भूमि का बंटवारा कर राहत पहुंचाई गई।
शिविर प्रभारी सुरेन्द्रसिंह मीणा ने बताया कि उमरलाई में आयोजित शिविर के दौरान काश्तकार भाखरराम और बुद्धाराम ने उपस्थित होकर सामलाती भूमि के बंटवारा हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर शिविर प्रभारी मीणा ने तुरन्त कैम्प में उपस्थित तहसीलदार प्रवीण रतनू और उप तहसीलदार मूलाराम को आज ही विभाजन तेयार करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की टीम ने तत्परता से दोनों काश्तकारों के मध्य सहमति के विभाजन प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत करवाया। पटवारी कालूराम ने विभाजन अनुसार मौके पर ही नामान्तकरण और तरमीम कर पृथक-पृथक नक्शा और जमाबंदी की प्रतियां दोनों काश्तकारों को सुपुर्द की तो दोनों काश्तकारों के चेहरे खिल उठे और उन्होने सरकार और प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
-0-

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन 20 अक्टूबर तक

 बाड़मेर, 08 अक्टूबर। कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं 20 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की कक्षा 12वीं में नियमित अध्ययन न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं जो वर्तमान में उच्च शिक्षा में अध्यनरत है, योजना के लिए पात्र होगी। उन्होने बताया कि यह योजना अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने वाली एक नवाचारी एवं महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी, जिसके आवेदन ऑनलाईन भरे जाने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर, 2021 निर्धारित है।
-0-

अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रवेश को आवेदन 20 अक्टूबर तक

 बाड़मेर, 08 अक्टूबर। जिले में राजकीय/अनुदानित अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रवेश हेतु कक्षा 9 उच्चतर कक्षाओं/पाठ्यक्रमों में छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास कोनरा, चौहटन, अनुदानित सिन्धी मुस्लिम हॉस्टल (बालक) मुख्यालय सोसायअी बाडमेर, अनुदानित रेगिस्तान शिक्षण संस्थान (बालक) पांधी का पार ब्लॉक रामसर, अनुदानित रोशनी शिक्षण संस्थान (बालिका) मुख्यालय बाड़मेर, दारूल उलूम फैजे गोसिया संस्थान खारची (बालिका) ब्लॉक रामसर एवं नेहरू नवयुवक मण्डल रोहिडी (बालक) ब्लॉक गडरारोड छात्रावासों में प्रवेश हेतु 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।
-0-

गृह रक्षा स्वयंसेवक भी चिरंजीवी योजना के पात्र

 बाड़मेर, 08 अक्टूबर। गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल स्वयं सेवकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का वित्त (नियम) एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा एवं राजस्थान राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेन्सी ने पात्र माना है, जिसके फलस्वरूप अब गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा स्वयं सेवक निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल एवं समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान जयपुर के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल स्वयं सेवकों को निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का वित्त (नियम) एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा एवं राजस्थान राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेन्सी ने पात्र माना है, जिसके फलस्वरूप अब गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा स्वयं सेवक निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि सभी गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल स्वयं सेवकों को अपनी एसएसओ आईडी या नजदीकी ई मित्र से निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराकर पंजीयन की छाया प्रति 10 अक्टूबर तक कार्यालय में प्रस्तुत करें।
-0-

अनमोल जीवन जागरूकता अभियान के संबंध में कार्यक्रम रविवार को

 बाड़मेर, 08 अक्टूबर। जिले में आत्महत्या की प्रवृति को रोकने एवं इस बारे में जागरूकता के लिए जिला स्तर पर अनमोल जीवन अभियान रविवार 10 अक्टूबर, 2021 से प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सोमवार से नगर परिषद की बजाय वार्डों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में वार्डवार शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अब नगर परिषद ऑफिस की जगह वार्डो में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि 11 अक्टूबर को वार्ड सं0 13 व 14 के लिए गंगा बाई स्कूल के पास जटियों का पुराना वास में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 12 अक्टूबर को वार्ड सं0 15 व 16 के लिए ओबीसी बैंक के सामने हमीरपुरा, 14 अक्टूबर को वार्ड सं0 27 व 28 के लिए माणक हॉस्पीटल के पास कल्याणपुरा, 18 अक्टूबर को वार्ड सं0 29 व 30 के लिए खत्रियों का नोहरा नरगासर के पास, 20 अक्टूबर को वार्ड सं0 31 व 32 के लिए महावीर चौक कल्याणपुरा, 21 अक्टूबर को वार्ड सं0 33 व 34 के लिए माहेश्वरी ढाटी चौक कब्रिस्तान के पास, 22 अक्टूबर को वार्ड सं0 35 व 49 के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक, 25 अक्टूबर के लिए वार्ड सं0 50 व 51 के लिए भंवरलाल दर्जी की प्याऊ रॉय कालोनी, 26 अक्टूबर को वार्ड सं0 52, 53 व 54 के लिए सागराराम दर्जी के घर के पास सरदारपुरा, 27 अक्टूबर को वार्ड सं0 36व 42 के लिए तेलियों का नोहरा इन्द्रा कालोनी, 28 अक्टूबर को वार्ड सं0 2 व 3 के लिए लक्ष्मण प्याऊ पनघट रोड तथा 29 अक्टूबर को वार्ड सं0 4 व 5 के लिए पादर मौहल्ला धर्मशाला में शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि 1 नवम्बर को वार्ड सं0 6 व 7 के लिए मेघवालों को तला मेघवालों का वास, 2 नवम्बर को वार्ड सं0 8 व 9 के लिए ढाणी जैन मंदिर चौक ढाणी बाजार, 9 नवम्बर को वार्ड सं0 11 व 12 के लिए राम चौक जैन न्याति नोहरे के सामने की गली, 10 नवम्बर को वार्ड सं0 26, 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम फायर आफिस, 11 नवम्बर को वार्ड सं0 43 व 44 के लिए पूर्व पार्षद बलवीर माली की आफिस के पास इन्द्रा कालोनी, 12 नवम्बर को वार्ड सं0 45 व 46 के लिए संस्कृत स्कूल के पास इन्द्रा नगर, 15 नवम्बर को वार्ड सं0 39, 40 व 41 के लिए सामुदायिक सभा भवन 80 फीट रोड़ महावीर नगर, 16 नवम्बर को वार्ड सं0 47 व 48 के लिए दृष्टि डेजर्ट की गली आफिसर कालोनी, 17 नवम्बर को वार्ड सं0 18 व 19 के लिए सामुदायिक सभा भवन वार्ड 19 मिश्रीमल जैलिया के घर के पास शास्त्री नगर, 18 नवम्बर को वार्ड सं0 20 व 23 के लिए हनुमानजी के मंदिर के पास शास्त्री नगर, 23 नवम्बर को 21 व 22 के लिए राप्रावि जोगियों की दड़ी, 24 नवम्बर को वार्ड सं0 24 व 25 के लिए पुराना तनसिंह गैरेज के पास गांधी नगर, 25 नवम्बर को वार्ड सं0 1 व 55 के लिए रेल्वे कुआ नं0 3 स्कूल के पास, 26 नवम्बर को वार्ड सं0 17 के लिए वाईस कोचिंग फ्युचर लिंक स्कूल की गली जटियों का नया वास तथा 29 नवम्बर को वार्ड सं0 10 के लिए जैन मंदिर के पास गडरा चौराहा पर शिविर आयोजित किया जाएगा।
पूनिया ने बताया कि उक्त शिविरों में नगर पालिका अधिनियम 69 ए के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंअन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उपविभाजन, नामान्तरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियतन, रूपान्तरण एवं नामान्तरण के आवेदन प्राप्त करने एवं नियमानुसार निस्तारण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी शिविरों में आमजन के कार्य किये जाएंगे।
-0-

अंतिम व्यक्ति का काम होने तक जारी रहे शिविर - विश्नोई

 वरदान बन रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान

प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा, विधायको ने निभाई भागीदारी
बाड़मेर, 08 अक्टूबर। जिले में कोरोना काल के चलते लंबे समय तक अटके काम पलों में होने के कारण प्रशासन गांवों के संग अभियान लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को शिविरों का निरीक्षण कर अभियान का व्यापक जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री विश्नोई ने शुक्रवार को बायतु भीमजी, जाखड़ों की ढाणी, रोहिला एवं बांटा में पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक हेमाराम चौधरी, मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु मौजूद रहे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतिम व्यक्ति का काम होने तक शिविर जारी रखने को कहा। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
बायतु भीमजी में आयोजित शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने शिविर में लगाये गये विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर पहुंचकर निष्पादित किए जाने वाले कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सभी विभागों से जुड़ी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से जुड़े कार्यो के संबंध में आमजन को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने आमजन से आवहान किया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का उनके गांव में ही समाधान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में अधिकाधिक लोग शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं तथा योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर प्रभारी जगदीश सिंह आशिया ने संपादित कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में 185 नाम शुद्धिकरण, 101 नामान्तरकरण, 21 बंटवारे किए गए एवं 2 पालनहार व 22 पेंशन आदेश जारी किए गए। वही 21 स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय की स्वीकृतियां जारी हुई व 3 लोगो के घर बिजली के कनेक्शन जारी हुए।
  इसी क्रम में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने बाड़मेर पंचायत समिति के जाखड़ों की ढाणी में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को सक्रियता के साथ ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों की समस्याओं का उनके कार्य स्थलों पर ही निपटारा हो सके इसके लिए विभिन्न विभागों को शिविरों में शामिल किया गया है ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें चक्कर नहीं लगाने पड़े।जैन ने लोगों से अधिकाधिक शिविरों में पहुंचकर लाभान्वित होने को कहा।  
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने हेल्प डेस्क पर लगे कार्मिकों को ग्रामीणों की हर संभव मदद कर उन्हें योजनाओं से वाकिफ करने को कहा। उन्होने कहा कि ऐसे आवेदन जो ऑनलाईन किए जाने है, ऐसे कार्यो की प्रक्रिया में ग्रामीणों की सहायता की जाए। शिविर प्रभारी रोहित चौहान ने शिविर के बारे में जानकारी दी। यहां 2 लोगों की कोरोना से मौत होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री कोविड सहायता के रूप में एक-एक लाख रुपये दिए गए एवं 15 सौ रुपये प्रति माह पेंशन स्वीकृत की गए। शिविर में 92 नामान्तरण, 53 नाम शुद्धिकरण एवं 23 बंटवारे किए गए।
इसी तरह प्रभारी मंत्री विश्नोई ने रोहिला एवं बांटा में भी प्रशासन गांवों के संग शिविरों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान विधायक हेमाराम चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु भी मौजूद रहे। यहां प्रभारी मंत्री ने लोगों के अधिकतम कार्यो के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सक्रिय भागीदारी की अपील की।
वही सिणधरी उपखंड के दरगुडा शिविर में भी लोगों के हाथों हाथ कार्य हुए। शिविर प्रभारी विरमाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में 31 पट्टे प्रदान कर लोगों का राहत दी गई। वही 90 नामान्तरण, 60 नाम शुद्धिकरण एवं 5 बंटवारे आपसी सहमति से किए गए।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...