बुधवार, 12 जुलाई 2023

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल का बायतु में स्वागत

बाड़मेर, 12 जुलाई। राजीव गाँधी ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के जन जागरण हेतु मशाल रैली का पंचायत समिति बायतु के परिसर में स्वागत किया गया। 

इस रैली में बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सीबीईओ कानाराम सऊ, बलदेव कोडेचा, जन प्रतिनिधीगण एवं शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहे। 
इस अवसर पर बायतु प्रधान एवं विकास अधिकारी बायतु ने राजीव गाँधी खेल कूद प्रतियोगिता ही उपायदेयता पर प्रकाश डाला । जत्थे के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया।
इसके पश्चात् मशाल रैली को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाया गया। जहां बालिकाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने के लिए नाटकों एवं श्लोकों के माध्यम से प्रेरित किया गया।
-0-

जिला कलेक्टर ने की सेवाओं और योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा

व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ की हो प्रभावी क्रियान्वित - पुरोहित

बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं विशेषकर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ में अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
 इस अवसर पर जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। जिला कलेक्टर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ में सुधार की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना, मिड डे मील, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनबड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन वितरण की समीक्षा की। 
पुरोहित ने महिला और बाल विकास के लिए फ्लेगशिप योजनाओ की प्रभावी क्रियान्वित करने को कहा। विशेषकर उड़ान और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओ के व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत जताई। उन्होने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए। 
उन्होने बिजली और जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कटौती और जलापूर्ति की शिकायतों पर अभियंताओं को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।
  बैठक में उपवन सरक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 - मुद्रण सामग्री पर नियंत्रण हेतु बैठक 14 जुलाई को

बाड़मेर, 12 जुलाई। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के प्रावधानों के अन्तर्गत पैम्पलेटों, पोस्टरों इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त आदेशों की अनुपालना में 14 जुलाई को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिले की समस्त अनुबंधित फर्मों को उक्त बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 जुलाई को

बाड़मेर, 12 जुलाई। राजस्व संबंधी कार्यों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के संबंध में राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कान्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिसमें राजस्व संबंधी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उक्त बैठक हेतु निर्धारित एजेण्डानुसार पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

महंगाई राहत शिविर - बीसासर, आमलियाला और रोहिड़ी ग्राम पंचायत पर 13 जुलाई को होगें शिविर

वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन करें सुनिश्चित - पुरोहित

बाड़मेर, 12 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आम जन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 13 जुलाई को जिले में धन्ने का तला, कितपाला, खोखर, उड़ासर, भाचभर, द्राभा, आरबी की गफन और दरगुड़ा के साथ गुड़ीसर, आसोतरा, भोजासर, गुड़ामालानी, बसरा, बीसासर, आमलियाला और रोहिड़ी ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 के कृषि मंडी परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसेवाओ की पडताल की

विद्यालय, आंगनवाडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की जांच

बाडमेर, 12 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने दो दिवसीय सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर जनसेवाओं की पडताल की और आमजन की परीवेदनाओ को सुना।
  जिला कलेक्टर पुरोहित का गडरारोड दौरा बुधवार को समाप्त हुआ। गडरारोड के दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल राजकीय विद्यालय देताणी का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा-कक्षों, विज्ञान प्रयोगशाला, रसोई घर इत्यादि का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने आयोजित कार्यक्रम में अध्ययन कर रहे बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का सन्देश दिया। विद्यालय की साफ-सफाई, छात्रों के अनुशासन को देखकर जिला कलेक्टर ने प्रशंसा की। इस अवसर पर समाजसेवी हाजी शेर मोहम्मद, तहसीलदार मीठालाल मीणा, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित, एईएन ताराचन्द, देताणी सरपंच मखणाराम, प्रधानाचार्य मोहमद इब्राहिम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार खती उपस्थित रहे।
मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति गडरा रोड के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रत्येक अधिकारी से विभाग में संचालित राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की तथा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने के आवश्यक निर्देश किए। तत्पश्चात रात्रि विश्राम मुनाबाव में बी.एस.एफ. ट्राजिस्ट कैंप में किया। इस दौरान बी.एस.एफ. अधिकारियों से वार्ता कर सीमा सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली।
गडरारोड के दौरे के दुसरे दिन बुधवार को प्रातः जैसिन्धर स्टेशन के केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा-कक्ष में बच्चों से रूबरू होकर शिक्षा सम्बन्धी संवाद किया और बच्चों को बेहत्तर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जैसिन्धर स्टेशन में मुख्यमंत्री सर्वजन राजकीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होने विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास का भी अवलोकन किया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पुरोहित ने बालक और बालिकाओं को जीवन में ऊँचा लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर पूर्ण संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्त करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार मीठालाल मीणा, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार खती, पूर्व प्रधान तेजाराम कोडेचा, संस्था प्रधान नखतमल कोडेचा, थानाधिकारी सलीम मोहम्मद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा जैसिन्धर स्टेशन स्थित उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया और वितरण किये जा रहे राशन का सत्यापन किया गया। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर पुरोहित ने मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभ और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभों की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर द्वारा जैसिन्धर स्टेशन में बी.ए.डी.पी. योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होने गडरारोड़ स्थित पुलिस थाने का निरीक्षण किया। जहां उन्हे गार्ड आफॅ ऑनर दिया गया। जिला कलेक्टर ने गडरारोड़ स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ वार्ता की। अंत में खुडाणी में नर्सरी का अवलोकन कर रेंजर मक्खन लाल, फोरेस्टर श्रवणसिंह से नर्सरी में पौधों की जानकारी लेकर इनको वर्षा ऋतु में पौधों को अधिकाधिक वितरीत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...