गुरुवार, 8 सितंबर 2022

जिला कलक्टर ने किया अभ्यास सत्र का अवलोकन

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल

बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत ब्लॉक स्तरीय तैयारियों के सम्बन्ध में सिणधरी ब्लॉक में खेल कूद प्रतियोगिताओ के अभ्यास सत्र का अवलोकन किया।
   जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा बीटीएम स्कूल सिणधरी चारणान मैदान में लिया। उस दौरान उन्होंने वहां प्रैक्टिस सेशन का निरीक्षण किया तथा छात्रों से बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिताओ में भागीदारी का आव्हान किया। उन्होंने
खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र का अवलोकन किया, जिसमे कबड्डी खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र देखा। जिला कलक्टर जैसे ही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के बीच पहुचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
  बाद में जिला कलक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत 12 सितम्बर से होने वाली सिणधरी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की।
 इस अवसर पर उनके साथ उपखंड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-




उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, जिला कलक्टर ने सिणधरी में किया निरीक्षण

बाड़मेर, 08 सितंबर। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। 

    इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सिणधरी में जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को हर हाल में राहत देनी है। उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजना ओ का लाभ उठाने का आह्वान किया। 
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आने वाली हर समस्या का मौके पर ही समाधान करने को कहा। सिणधरी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। जनसुनवाई में 9 आवेदन प्राप्त हुए, उसमें से ग्राम पंचायत में नाली से संबंधित दो परिवादो में मौके पर टीम को भेजकर मौका निरीक्षण करवाया गया। अन्य परिवादो को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निश्चित समयावधि में निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
 इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमाराम समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-




जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार 9 सितम्बर को

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बाड़मेर, 08 सितम्बर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन, वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र), आईएम शक्ति केन्द्र के कार्यो की समीक्षा तथा महिला समाधान समिति की त्रैमासिक बैठक हेतु जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार 9 सितम्बर को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने जिला टास्क फोर्स के सदस्यों से नियत समय पर बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।

-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार 9 सितम्बर को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार 9 सितम्बर को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के कार्यक्रम में शरीक होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार 9 सितम्बर को सांचोर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाड़मेर से दोपहर 1 बजे सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

प्रभावी पर्यवेक्षण को जिला कलक्टर पहुंचे अस्पताल-आंगनवाडी पर

 मिशन सुरक्षा चक्र

आनंददायी शिक्षा के लिए खुद बच्चों को कराया शिक्षण
बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा चलाए जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए गुरूवार को खुद कलक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
    इस दौरान उन्होने 6 माह से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं एवं 19 वर्ष से उपर की सभी महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा एनीमिया की जॉच कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें इससे मुक्ति मिल सके।
इस दौरान जिला कलक्टर ने धने का तला एवं सनूरा ताल में आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर पोषाहार वितरण एवं शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने महिलाओं से चर्चा कर उन्हें उपलब्घ कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होने अति कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी वर्कस द्वारा लगातार फोलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खतरे के लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं की गर्भकाल के दौरान कम से कम चार बार डॉक्टर से जॉच कराए। उन्होने एनीमिया के लक्षणों वाली बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं की नामवार सूची बनाकर प्रत्येक सप्ताह फोलोअप करने को कहा। उन्होने महिलाओं से स्थानीय सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग लेने तथा पोषण का विशेष ध्यान देने को कहा।
धने का तला आंगनवाडी केन्द्र पर जिला कलक्टर ने बच्चों के संग कक्षा में बैठकर शिक्षण व्यवस्था को परखा तथा बालक-बालिकाओं से शिक्षण कार्य भी करवाया। इस दौरान उन्होने छात्रों से चित्रों के माध्यम से फलों एवं सब्जियों के नाम, हिन्दी वर्णमाला एवं जंगली जानवरों की पहचान आदि करवाकर उनके ज्ञान को भी परखा। इसके पश्चात् उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरनू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
  जिला कलेक्टर ने चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा बेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना समेत राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, डब्लुएचओ डॉ. पंकज सुथार, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अण्धिकारी डॉ. हरेन्द्र भाखर, सीडीपीओ सिणधरी रविन्द्र लालच, सीडीपीओ बाडमेर अम्बाराम वडेरा उपस्थित रहे।
-0-













इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, शुक्रवार को प्रभारी मंत्री करेंगे विधिवत शुभारंभ

अब राज्य सरकार देगी शहरों में भी रोजगार की गारण्टी

बाड़मेर, 8 सितंबर। गांवों के बाद अब शहरों में भी राज्य सरकार रोजगार की गारंटी देने जा रही हैं। इसी के तहत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहेंगे।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाड़मेर एवं बालोतरा शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का 9 सितंबर, शुक्रवार से आगाज होगा। जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक श्मशान घाट पर इस योजना की शुरुआत की जाएंगी, जहां जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम तथा कारखाना मंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीलिप माली मौके पर ही श्रमिकों को रोजगार देकर गैंती फावड़े से योजना की शुरुआत करेंगे।

  उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 9 सितंबर से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ होगा। मनरेगा की तर्ज पर शहरी आईआरजीवाई में भी श्रमिक को फावड़ा, गेंती, तगारी, कैंची आदि उपकरण साथ लाने होंगे। योजना की शुरुआत के दिन आवश्यक होने पर श्रमिकों को उपकरण निकाय स्तर पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में प्रति दिन कार्य की अवधि आठ घंटे सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस दौरान दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। कार्य के उपरांत उसका फोटो अपलोड करना होगा। उन्हांेने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के शुभारंभ के लिए समुचित तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

उन्होने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत 553 लाख रूपये की लागत के कुल 18 कार्य स्वीकृत किए गए है जिनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। साथ ही पौधे, जेसीबी, बजरी-रोडी, सिमेन्ट, ट्री गार्ड्स की वार्षिक दर संविदा कर कार्य आदेश जारी किए जा चुके है। उन्होने बताया कि प्रथम दिन 2 कार्यो का चिन्हीकरण किया गया है, प्रथम दिन 200 से अधिक मजदूर नियोजित होंगे। उन्होने चयनित कार्यो के स्थल पर छाया, पानी एवं फस्ट ऐड की सम्पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि संविदा कार्मिकों की भर्ती का कार्य पूर्ण हो चुका है।

ये हो सकेंगे कार्यः

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना मंे तालाब, बावड़ी, टांके की मिट्टी निकालने, सफाई एवं सुधार, श्मशान और कब्रिस्तानों में मूलभूत सुविधाओं सहित विकास, निकाय क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों एवं मूत्रालयों की मरम्मत एवं साफ-सफाई, मुख्य सड़कों के डिवाइडर की मरम्मत, पेंट, फुटपाथ की मरम्मत, पार्कों, डिवाइडरों पर पौधरोपण, उद्यानिकी कार्य तथा अवैध होर्डिंग, बैनर हटाने के कार्य करवाए जा सकते है।

श्रम और सामग्री का अनुपात 75ः 25 रहेगाः

निकायों को अनुमत कार्यों से संबंधित तकमीनों के नमूने उपलब्ध कराए जा चुके है। इसके अलावा भी यदि कोई पक्का कार्य कराना हो तो उसका एस्टीमेट अलग से तैयार कर श्रम एवं सामग्री की गणना करते हुए तकनीकी स्वीकृति जारी की जा सकेगी। कार्यों में श्रम एवं सामग्री का अनुपात 75ः 25 रखना होगा।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...