सोमवार, 3 जून 2019

1562 पशुओं के संरक्षण के लिए 10 शिविर स्वीकृत

बाड़मेर, 03 जून। अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमांत किसानों की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुओं के संरक्षण के लिए दस पशु शिविर स्वीकृत किए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गडरारोड़ में द्राभा एवं खबड़ाला , गुड़ामालानी में लुंबावास, शिव में पूषड, बिसू खुर्द, अंबावाड़ी, निंबासर, सिणधरी में चाडो की ढाणी, गंगाली में पशु शिविर की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 1357 बड़े एवं 205 छोटे कुल 1562 पशुओं का संरक्षण किया जा सकेगा।

अग्नि पीडि़त परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपा

बाड़मेर, 03 जून। अग्नि पीडि़त परिवार को सेड़वा तहसीलदार सुनील कुमार कटेवा ने 4.14 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा।
चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार सेड़वा तहसीलदार ने परिजनों को ढाढस बंधाने के साथ सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि 
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर डीडावा निवासी भंवराराम पुत्र आदूराम मेघवाल को राज्य आपदा मोचन निधि से 4 लाख 14 हजार 100 रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। उल्लेखनीय है कि एक जून को हुई आगजनी मंे भंवराराम की चार वर्षीय पुत्री की मृत्यु के साथ आवासीय क्षति हुई थी। इस पर चौहटन उपखंड अधिकारी की ओर से अभिशंषा के साथ जिला कलक्टर जो आर्थिक सहायता स्वीकृति करने के लिए प्रस्ताव भिजवाया गया था।

पट्टों पर स्टांप ड्यूटी में छूट की अवधि बढ़ाई, 31 जुलाई तक मिलेगा लाभ

बाड़मेर, 03 जून। राज्य सरकार,स्थानीय निकाय एवं राजकीय उपक्रम की ओर से आवंटित या बेची गई भूमि के पट्टों तथा राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 90-ए के तहत स्थानीय निकायों एवं राजकीय उपक्रमों की ओर से नियमन के पश्चात जारी पट्टों पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ अब एक 31 जुलाई 2019 तक मिल सकेगा। 
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रियायत की अवधि के दौरान जारी पट्टों पर देय स्टाम्प ड्यूटी इस अवधि के बाद जारी होने वाले पट्टों पर देय स्टाम्प ड्यूटी से अधिक नहीं होगी। साथ ही रियायत की अवधि के बाद निष्पादित पट्टों पर स्टाम्प ड्यूटी प्रतिफल की राशि के 50 प्रतिशत या सम्पत्ति के बाजार मूल्य के 50 प्रतिशत दोनों में से जो भी अधिक हो, से अधिक नहीं होगी। रियायत का लाभ उप पंजीयक के समक्ष पंजीयन या रेफरेन्स के लिए लंबित तथा कलक्टर या अन्य न्यायालय के समक्ष निर्णयाधीन लंबित मामलों पर भी मिल सकेगा। लेकिन नियमानुसार भुगतान की जा चुकी स्टाम्प ड्यूटी का रिफण्ड देय नहीं होगा।

ऑपरेशन खुशी तृतीय विशेष अभियान 6 से

बाडमेर, 03 जून। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान आपरेशन खुशी तृतीय 6 जून से 5 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है। 

अग्नि पीडितों को 2.59 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 03 जून। उपखंड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को 259400 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में सिमालिया कालुडी निवासी आलाराम पुत्र मालाराम को 7900 रूपए की आर्थिक स्वीकृत की गई है। इसी तरह बाडमेर तहसील अन्तर्गत रामसर का कुआ निवासी भोपाराम पुत्र लाधाराम को 8200, हुकमाराम पुत्र भेराराम को 14100, मातासर निवासी खेमाराम पुत्र दुर्गाराम को 7900, रूपाराम पुत्र खरथाराम को 12000 , केरलीनाडी निवासी जगदीश भारती पुत्र रामभारती को 7900, मातासर निवासी चनणाराम पुत्र रावताराम को 7900 रूपये, हिन्दपुरा कपुरडी निवासी रमेशनाथ पुत्र केशनाथ को 4100 रूपये, रामदेवपुरा जाखडों की ढाणी निवासी ओमाराम पुत्र पूनमाराम को 20200 एवं सनावडा निवासी पाबुराम पुत्र हदाराम को 4100, सिणधरी तहसील अन्तर्गत भलखाडी निवासी नभु खां पुत्र तेजा खां को 12300,गुडामालानी तहसील अन्तर्गत ढेलाणी नाडी धोलानाडा निवासी देवाराम पुत्र सुरताराम को 12000, गादेवी निवासी छेलसिंह पुत्र बलवन्तसिंह को 4100,चौहटन तहसील अन्तर्गत उम्मेदपुरा केलनोर निवासी नारायणसिंह पुत्र खुशालसिंह को 12000, केरनाडा निवासी पुराराम पुत्र नरसिंगाराम को 4100, केलनोर निवासी मुकेश कुमार पुत्र पाराराम को 8200 ,कल्याणपुरा केलनोर निवासी पाबुसिुंह पुत्र चिमनसिंह को 12000 , गोपसिंह पुत्र नाथूसिंह को 8200 , केरनाडा निवासी सोनाराम पुत्र लुम्भाराम को 20200, करनाराम पुत्र नवलाराम को 12 हजार, आंटिया निवासी मोहन पुत्र हेराज को 4100, प्रेमसिंह की ढाणी देदुसर निवासी सोहनसिंह पुत्र राजूसिंह को 4100 , धनाड निवासी सुखाराम पुत्र खमाराम को 10000, मिठडाउ निवासी सवाईराम पुत्र बादराराम को 5200, बांकाणा धारासर निवासी बाबुगिरी पुत्र भीमगिरी को 8200, कोठे का तला धारासर निवासी हेमाराम पुत्र खेमाराम को 16100, हनुमान राम पुत्र हेमाराम को 8200 तथा रामदेरिया तला निवासी श्रीमती छगन कंवर पत्नी हिन्दूसिंह को 4100 रूपए आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

अग्नि पीडि़त परिवार को 4.14 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 03 जून। अग्नि पीडि़त परिवार को राज्य आपदा मोचन निधि से 4.14 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर डीडावा निवासी भंवराराम पुत्र आदूराम मेघवाल को राज्य आपदा मोचन निधि से 4 लाख 14 हजार 100 रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। उल्लेखनीय है कि एक जून को हुई आगजनी मंे भंवराराम की चार वर्षीय पुत्री की मृत्यु के साथ आवासीय क्षति हुई थी। चौहटन उपखंड अधिकारी की अभिशंषा के आधार पर जिला कलक्टर ने आर्थिक सहायता की स्वीकृति जारी की।

विद्युत कटौती पर अंकु श के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित करेंःगुप्ता

 बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी


बाड़मेर, 03 जून। बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले मंे विद्युत कटौती पर अंकुश लगाने के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग करें। इस बारे मंे शिकायत मिलने पर तत्काल समाधान करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय पर भी अनावश्यक बिजली कटौती संबंधित शिकायतंे प्राप्त हो रही है। उन्हांेने विशेष तौर पर गर्मी के मौसम को देखते हुए डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विद्युत कटौती नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने पिछले दिनांे क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोलांे एवं लाइनांे को दुरस्त करने, घरेलू तथा कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करवाने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को महावीर पार्क के सौन्दर्यकरण के कार्य मंे तेजी लाने, टॉय ट्रेन, ओपन जिम, एंडवेचर पार्क विकसित करने के साथ सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर ने बताया कि इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर समेत अन्य प्रभावित इलाकांे मंे नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने बताया कि 104 मंे से 60 टयूबवैल खोदे जा चुके है। जबकि कंटीजेंसी प्लान के तहत 36 मंे से 29 टयूबवैल खोदने के साथ 29 कमीशंड किए जा चुके है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे सड़क निर्माण एवं अन्य सुविधाआंे के लिए 62 लाख के टेंडर आमंत्रित किए गए है। जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत फायरबिग्रेड एवं एंबूलैस तथा मनरेगा के तहत बेरियांे के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के संबंध मंे विभागवार सूचना देते हुए प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी बैठक मंे इसकी पुनरावृति होने पर इसको चार्जशीट मंे तब्दील किया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...