सोमवार, 1 नवंबर 2021

जानपालिया शिविर में मिली प्रधानमंत्री आवास की वितीय स्वीकृतियां

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। दूर दराज ग्रामीण लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में 22 विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सेड़वा रामकुमार टाडा ने बताया कि सोमवार को सेड़वा पंचायत समिति की जानपालिया शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत श्रीमती हकिमा/समरथा निवासी जानपालिया, श्रीमती समदा देवी एवं ढेली/जगमाल निवासी दिपला को उप प्रधान रूपाराम, सरपंच मोहनलाल, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, तहसीलदार मानाराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की वित्तीय स्वीकृति पत्र महिलाओं को प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास की वितीय स्वीकृति पत्र पाकर महिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-





मुसलमानों की ढाणी शिविर में बीपीएल परिवारों को हाथों हाथ मिले विद्युत कनेक्श

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की मुसलमानों की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान तीन बीपीएल परिवारों को हाथों हाथ विद्युत कनेक्शन देकर विद्युत मीटर उपलब्ध कराए गए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि मुसलमानों की ढाणी में आयोजित शिविर में विधायक हेमाराम चौधरी एवं धोरीमना प्रधान श्रीमती इन्दुबाला विश्नोई ने ग्रामीणों को सम्बोधित कर अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों का लाभ उठानें को आह्वान किया। इस दौरान अनुसूचित जन जाति के बीपीएल परिवार पूनमाराम पुत्र लोगाराम भील, तुलसाराम पुत्र लोगाराम भील एवं खेताराम पुत्र खानूराम भील निवासी मुसलमानों की ढाणी को हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन देकर विद्युत मीटर उपलब्ध कराए गए। दीपावली पर्व से पूर्व विद्युत मीटर पाकर इन तीनों अनुसूचित जन जाति के परिवारों में खुशी का माहौल है क्योंकि कई वर्षो के इंतजार के बाद आज प्रशासन गांवों के संग अभियान में उनके घरों में उजाला कर दिया। निःशुल्क विद्युत कनेक्शन पाकर तीनों परिवारों ने राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-




गुडामालानी विधायक चौधरी ने किया शिविर का निरीक्षण

ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान

बाड़मेर, 01 नवम्बर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की मुसलमानों की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विधायक हेमाराम चौधरी ने मुसलमानों की ढाणी में आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्होने संवेदनशीलता के साथ लोगों के कार्य शिविर में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को पट्टों एवं विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
-0-



विधायक अमीन खान ने की शिविरों में शिरकत

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 01 नवम्बर। सोमवार को चौहटन पंचायत समिति की रमजान की गफन एवं रामसर पंचायत समिति की मेकनवाला ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान शिव विधायक अमीन खां ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत की है ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया। मेकनवाला शिविर में आज तक सबसे अधिक 71 पट्टे वितरित किए गए।  
-0-




प्रशासन गांवों के संग आया तो मीना को मिला पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। चौहटन पंचायत समिति की रमजान की गफन ग्राम पंचायत में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
चौहटन पंचायत समिति की रमजान की गफन ग्राम पंचायत में शिविर के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, शिव विधायक अमीन खान ने श्रीमती मीना पत्नी महेन्द्राराम गर्ग निवासी भीमवास को पट्टा वितरित किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भागीरथ राम, विकास अधिकारी छोटूराम काजला, तहसीलदार गुणेशाराम, जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमनी एवं सरपंच साल्या बानो उपस्थित रहे। पट्टा मिलने पर मीना ने कहा कि आज मेरा काम हुआ मैं खुश हॅू।
-0-



50 वर्षो के बाद 23 खातेदारों के मध्य हुआ सामलाती कृषि भूमि का बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बायतु पंचायत समिति की झाक ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान 50 वर्षो के बाद 23 खातेदारों के मध्य समझाईश कर सामलाती कृषि भूमि का बंटवाडा करवाया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि खंगाराराम पुत्र मोडाराम मेघवाल निवासी खेजडियाली झाक व उसके 23 भाईयों एवं भतीजों के नाम वक्त सेंटलमेन्ट से ग्राम खेजडियाली में भूमि आई हुई है। उक्त भाईयों में आपसी सहमति नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह रहे थे। सोमवार को झाक में आयोजित शिविर में अग्रिम दल द्वारा स्थिति से अवगत करवाये जाने पर शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार बायतु द्वारा समझाईश करने पर उक्त सभी सह खातेदारान आपसी सहमति बंटवाड़ा करने हेतु सहमत हुए। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त ही हल्का पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक से सहमति बंटवाडा तैयार करवाकर उनको स्वीकृत करवाया गया तथा राजस्व रेकर्ड में अमल दरामद किया जाकर खातेदारों को जमाबन्दी की नकल हाथो हाथ प्रदान की गई। सहमति बटवाडा स्वीकृत होने पर सभी सह खातेदारों ने मुख्यमंत्री महोदय, राजस्व मंत्री महोदय, उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
-0-



गुमशुदा की तलाश को मिलाप विशेष अभियान 30 नवम्बर तक

बाडमेर, 01 नवम्बर। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं पुर्नस्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान मिलाप ाा  30 नवम्बर तक संचालित किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने, सभी थानों के गुमशुदा बच्चों की एक डायरेक्ट्री तैयार करने, सभी थानों पर चाईल्ड वेब पोर्टल संचालित रखने तथा उस पर गुमशुदा नाबालिंग बालक/बालिकाओं के खोये-पाये के डाटा का पूर्ण इन्द्राज करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, कार्यक्रम के सन्दर्भ में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 01 नवम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम - प्रारूप प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 के सन्दर्भ में सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम- प्रारूप प्रकाशन के दौरान जोड़े गये एवं हटाये गये नामों के बारे में विस्तृत जानकारी कराई। उन्होने बताया कि 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक वोटर हैल्पलाईन एप डाउनलोड कर अपना रजिस्टेªशन एप के जरिये स्वयं कर सकते है। साथ ही वोटर हैल्पलाईन एप के जरिये मतदाता अपना नाम सूची में खोजना, जोड़ना, हटाना, संशोधन करना, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनाना आदि कर सकते है।
बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि जगदीश जाखड़, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (एम) के सचिव नानकदास धारीवाल, भारतीय जनता पार्टी प्र.भा.ज.यु.मो. के कुमार कौशल जोशी, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव शंकरलाल वर्मा उपस्थित रहे।
इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 का सैट एवं सी.डी. उपलब्ध कराई गई। उन्होने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने में सहयोग का आग्रह किया।
-0-







प्रशासन गांवों के संग अभियान की संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा

मंगलवार को 13 एवं बुधवार को 6 स्थानों पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 01 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 02 नवम्बर को 13 तथा बुधवार 03 नवम्बर को 6 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
वहीं सोमवार को संभागीय आयुक्त जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा। उन्होने दोनों अभियानों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकतम लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में अभियान की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन संरक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत 22 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 02 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में लंगेरा, बाड़मेर ग्रामीण में काउ का खेड़ा, बालोतरा में जागसा, कल्याणपुर में नेवरी, गिडा में चिड़िया, धोरीमना में बोर चारणान, आडेल में खारिया खुर्द, रामसर में गागरिया, सेड़वा में नवातला बाखासर, शिव में चोचरा, पायला कला में कोशलू, सिवाना में पऊ तथा धनाऊ में आलमसर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजित किए जाएगें।
बुधवार के शिविर  
उन्होनें बताया कि बुधवार 3 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में डूगेरों को तला, पाटोदी में केसरपुरा, बायतु मे गोगासर, गडरारोड में आचाराणियों की ढाणी, पायला कला में मोतीसरा तथा समदडी में राखी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...