गुरुवार, 3 सितंबर 2020

धार्मिक संस्थान खोलने पर व्यापक विचार विमर्श, जन सुरक्षा के मध्यनजर 30 सितम्बर तक बन्द रखने पर सर्वसम्मति

 बाड़मेर, 3 सितम्बर। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जन सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर धामिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोले जाने के संबंध में गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में व्यापक विचार विमर्श किया गया।

    इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा ने जिले में वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थिति से अवगत कराया एवं विभिन्न धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव आमंत्रित किए। विभिन्न धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श पश्चात् सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में 30 सितम्बर तक विभिन्न धार्मिक संस्थान यथा मंदिर, मस्जिद आदि खोलना उचित नहीं होगा क्योंकि इस दौरान यहां पर विभिन्न धार्मिक अनुयायियों की बड़ी भीड़ जमा होने की संभावना रहेगी जिससे करोना के फैलाव की परिस्थितियां बन सकती हैं।
इस दौरान धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सुझावों एवं आने वाले नवरात्रा के मद्देनजर एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। उक्त कमेटी द्वारा जिले में स्थित धार्मिक स्थलों का जायजा लिया जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में 25 सितम्बर तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जिसके आधार पर धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मॉ नागणेचिया माता ट्रस्ट कल्याणपुर के उम्मेदसिंह अराबा, श्री ब्रह्मा जी मंदिर आसोतरा के रामलाल राजपुरोहित, श्री वांकल विरात्रा माता धमार्थ ट्रस्ट चौहटन के सगतसिंह, श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल के दलपतसिंह, श्री जैन श्वेताम्बर नाकोडा पार्श्वनाथ तीर्थ मेवानगर बालोतरा के हंसराज जैन एवं सदर इन्तजामियां कमेटी बाडमेर के हाजी अब्दुल गनी खां उपस्थित रहें।
-0-

प्रभारी मंत्री कल्ला ने कोरोना सक्रमण एवं कल्याणकारी योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा की

राजस्व मंत्री चौधरी ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने की दी हिदायत

बारिश के बाद पर्याप्त पौधारोपण पर जोर
बाड़मेर, 3 सितम्बर। जिले के प्रभारी तथा ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव तथा इससे निपटने के उपायों की गुरुवार को ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने जिले में कल्याणकारी कार्यकर्मो का फीडबेक भी लिया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी वी सी के जरिए मौजुद रहे।
    इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले एक पखवाड़े से कमी आई है, यह अच्छी बात है लेकिन अब अस्पताल में भर्ती रोगियों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गंभीर कोरोना रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं रहनी चाहिए तथा स्थिति के अनुसार उनका उपचार किया जाए एवं आवश्यकता होने पर उन्हें तुरंत संभाग मुख्यालय पर एम्स जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों के लिए रैफर कर दिया जाए। उन्होंने इसमें तनिक भी देरी नहीं करने की हिदायत दी।
    डॉ. कल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस से सक्रमण की आपदा की घड़ी में गरीब एवं जरूरतमन्द लोगो को राहत पहुंचाई जाए। डॉ. कल्ला ने वीसी में प्रमुख रूप से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचावों के साथ ही पानी-बिजली, टिड्डी नियंत्रण उपायो की समीक्षा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
  प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर जागरूक करने के कार्य में कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए। आम जन को पाबंद किया जाना जरूरी है। कोविड-19 के तहत जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने, मॉस्क लगाकर चलने एवं समय समय पर शहरों को सैनेटाइज करने को कहा। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि बाड़मेर और जैसलमेर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जो रिक्त पद है, उन्हें शीघ्र भरा जाएगा।
    इस अवसर पर राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि विद्युत और पानी की आपूर्ति व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने मूल पेयजल योजना में स्वीकृति के अनुसार पर्याप्त प्रेशर के साथ जलापूर्ति करने को कहा ताकि उस योजना से जुड़े अंतिम छोर तक लोगों को पीने का पानी मुहैया हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में काश्तकारों को और शहरी क्षेत्र में आम उपभोक्ताओं को बराबर होती रहे। चौधरी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। निजी कार्य स्वीकृत किए जाएं। साथ ही वर्तमान में जहां मनरेगा के कार्य चल रहे हैं वहां छाया पानी आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
    इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने करोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला चिकित्सालय में आधारभूत संसाधन को और अधिक विकसित करने को कहा। उन्होंने आपातकाल के दौरान गंभीर कोरोना रोगियों का गहनता से उपचार करने की जरूरत जताई। वही विधायक पदमाराम मेघवाल तथा मदन प्रजापत ने चौहटन तथा बालोतरा चिकित्सालयों में भी साफ सफाई तथा पर्याप्त चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति करने को कहा।
    इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के साथ ही इससे संबंधित सभी गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का फीडबैक दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

राजकीय ड्युटी के समय कार्मिकों द्वारा परिचय पत्र धारण करना आवश्यक

बाडमेर, 3 सितम्बर। जिले एवं अधिनस्थ कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्युटी समय में कार्यस्थल एवं फील्ड में परिचय पत्र आवश्यक रूप से धारण करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग तथा संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्तर के कार्यालयों एवं फील्ड में सम्पादित कार्यो एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा तथा क्रियान्वयन के लिये सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिचय पत्र संबंधित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अनिवार्य रूप से तैयार करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि शासन तन्त्र में पारदर्शित व जवाबदेहिता लाने के उद्धेश्य से सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी, कार्यस्थलों पर उपस्थिति एवं पहचान सुनिश्चित करने के लिए परिचय पत्र तैयार किये जाएंगे। सरकारी कार्यालयों एवं फील्ड में कार्य के दौरान कार्मिकों को परिचय पत्र धारण करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि जिला विजिट, निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के बिना परिचय पत्र धारण किये पाये जाने पर इसे अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्होने सभी जिला अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कार्मिकों के परिचय पत्र तैयार करवाकर डयूटी के दौरान परिचय पत्र धारण करने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार प्रारम्भिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020

बाडमेर, 3 सितम्बर। जिले में शेष रही 233 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार प्रारम्भिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायतीराज संस्थाओं में पंच एवं सरपंच के चुनाव हेतु शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव व्यवस्था हेतु प्रकोष्ठों का गठन तत्काल करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा माह जनवरी एवं मार्च, 2020 में राज्य सरकार के द्वारा किये गये फिर से परिसीमन से जिले की 456 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव सम्पन्न करवाये गये है तथा 233 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के चुनाव करवाये जाने शेष है। उन्होने बताया कि जिले में सिवाना पंचायत समिति में 22, आडेल में 2, पाटोदी में 2, सेड़वा में 18, धोरीमना में 2, बाडमेर में 38, शिव में 38, रामसर में 31, चौहटन में 50 एवं धनाऊ में 30 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के आम चुनाव करवाए जाने है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 10 जून, 2020 कार्यक्रम अनुसार पूर्व मे ही पूर्ण कर लिया गया है। मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद भी लोक सूचना जारी होने तक अर्थात लोक सूचना जारी होने से दस दिन पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया मतदान सूचियों में नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा अशुद्धियों को शुद्ध करने के प्रावधान के अनुसार संशोधित किया जा सकता है। उन्होने इस संबंध में आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मतदान केन्द्रों का विनिश्चय
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार 1100 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया था किन्तु कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 1100 मतदाताओं की सीमा के स्थान पर आयोग के पत्र दिनांक 25 अगस्त, 2020 से 900 मतदाताओं तक सीमित कर दिया गया है। निर्देशों के अनुरूप अब किसी मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 900 से अधिक नहीं होगी। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र के क्रमांक नये सिरे से परिवर्तन किये जाए ताकि एक ग्राम पंचायत के मतदान क्रमांक क्रमवार ही हो, यह पुनः नये सिरे से सुनिश्चित कर लिया जावे। उन्होने मतदान केन्द्रों का विनिश्चय करने के उपरान्त मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी साथ साथ करवाकर 4 सितम्बर को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
रिटर्निग अधिकारी, मतदान अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मतदान दल गठन प्रभारी अधिकारी को रिटर्निग अधिकारी, मतदान अधिकारियों की नियुक्ति हेतु डाटा बैस 10 सितम्बर तक प्राप्त करवाकर 15 सितम्बर तक नियुक्तियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही मतदान दलों की नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम तैयार कर 15 सितम्बर से पूर्व बाद अनुमोदन प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया जाए। साथ ही उन्होने ईवीएम के बारे में मास्टर टैनर्स के माध्यम से चुनाव कार्य हेतु नियोजित कार्मिकों को भली भांति प्रशिक्षण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ईवीएम की उपलब्धता एवं आवंटन
उन्होने प्रभारी अधिकारी ईवीएम को ईवीएम की उपलब्धता एवं आवंटन हेतु कार्यक्रम तैयार कर 10 सितम्बर से पूर्व बाद अनुमोदन कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी निर्वाचन लेखा एवं स्टोर को छोटी एवं बडी मतपेटियां की स्थिति की सूचना 10 सितम्बर तक प्रस्तुत करने तथा ईवीएम, मतदान सामग्री की उपलब्धता एवं आवश्यकता हेतु मॉग के बारे में सूचना 7 सितम्बर तक भिजवाने के निर्देश दिए।
ईवीएम मतपत्र एवं साधारण मतपत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंच एवं सरपंच के चुनाव हेतु ईवीएम मतपत्र मुद्रण आयोग के पत्र दिनांक 18 दिसम्बर, 2019 एवं पंच एवं सरपंच के लिए साधारण मतपत्र का मुद्रण आयोग के पत्र दिनांक 17 दिसम्बर, 2019 के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी मतपत्र (कोषाधिकारी) को पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...