मंगलवार, 3 जुलाई 2018

हाथकरघा बुनकर प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को


                बाड़मेर, 03 जुलाई। जिला उद्योग केन्द्र शुक्रवार को हाथकरघा बुनकरों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि हाथकरघा बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए हाथकरघा बुनकरों के श्रेष्ठ उत्पाद के चयन के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदकों का चयन ऑनलाइन प्रक्रिया से


                बाड़मेर,03 जुलाई। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में इच्छुक तीर्थ यात्रियों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिसमें 37 हजार 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें देवस्थान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन लॉटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा।
                देवस्थान विभाग के शासन सचिव कृष्णकांत पाठक ने बताया कि जिला स्तर पर यात्रियों के चयन एवं समुचित प्रबन्ध व्यवस्था के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जिला प्रभारी मंत्री ,जिला प्रभारी शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के वरिष्ठजन के निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन जिला स्तर पर जिला कलक्टर कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। कुल चयनित आवेदकों के बराबर की संख्या में प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हवाई एवं रेल यात्रा के लिए अलग-अलग सूची बनाई जाएगी। पाठक ने बताया कि 10 जुलाई तक देवस्थान विभाग के पोर्टल पर कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी निकालने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि शासन सचिव की अनुपस्थिति में जिला कलक्टर, समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी का समय, कक्ष का निर्धारण करने का कार्य जिला कलक्टर की ओर से किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल का अवलोकन किया जा सकता है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...