गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

चम्पा देवी को मिला वर्षों बाद अपना आशियाना

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 9 दिसम्बर। शनिवार को पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत सिणधरी चौसीरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में चम्पा देवी पत्नी स्वर्गीय सांवलाराम को वर्षों बाद अपना हक मिला। जिससे उनके चेहरो पर खुशी झलकी और उनके द्वारा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आज हमारा काम हुआ हम बहुत खुश हूं।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा 221 पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 74 आवास स्वीकृत किये गये, 25 स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालयों का भुगतान एवं 2 विधवाओं की हाथोहाथ पेंशन स्वीकृत की गई।
-0-

शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को सर्वोपरि रखें

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करे निस्तारण
बाड़मेर, 9 दिसम्बर।सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सायं आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति एवं विभागीय उपलब्धियों की संकलित जानकारी शनिवार सायं तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के दौरान दर्ज प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने शिविरों में शेष रहे प्रकरणों को फोलोअप शिविरों में निस्तारित करने हेतु पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा समेत वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी दो दिवस में जिले को प्राप्त वैक्सीन स्टॉक का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में शनिवार को विशेष कैम्पों का आयोजन कर अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीयन की जानकारी ली तथा वंचित लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन आधार सीड़िंग कार्य एवं नवीन जन आधार नामांकन की प्रगति समीक्षा कर कम प्रगति वाले ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होने राहत गतिविधियों के दौरान पेयजल परिवहन, पशु शिविर एवं चारा डिपों के बकाया भुगतान की समीक्षा कर पोर्टल के माध्यम से बकाया भुगतान के प्रकरण अग्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहें।
-0-





जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 15 को

 बाड़मेर, 09 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

नरपतराम एवं उमाराम को हाथो हाथ जारी हुआ जॉब कार्ड

जाम्भाजी का मंदिर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। धोरीमना पंचायत समिति की जाम्भाजी का मंदिर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान नरपतराम पुत्र गोकलाराम वादी एवं उमाराम पुत्र लाखाराम मेगवाल को हाथो हाथ जॉब कार्ड जारी कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि गुरूवार को जाम्भाजी का मंदिर में आयोजित शिविर के दौरान 18 विभागों के विभागाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रजेन्टेशन आम जनता के समक्ष रखा गया। इस दौरान नरपतराम एवं उमाराम ने शिविर प्रभारी को जॉब कार्ड जारी करने हेतु निवेदन किया। जिस पर विकास अधिकारी धोरीमना एवं ग्राम विकास अधिकारी जाम्भाजी का मंदिर को जॉब कार्ड जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए दोनों को हाथो हाथ जॉब कार्ड बनाकर शिविर प्रभारी के हाथो उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ इन दोनों परिवारों द्वारा जॉब कार्ड के साथ रोजगार की मांग करने पर हाथो हाथ रोजगार भी दिया गया। इस प्रकार शिविर में दोनों को मौके पर ही जॉब कार्ड एवं रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया।
-0-




मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 10 दिसम्बर को सियाई, सेवनियाला, सैयद मौज अली का तला, उण्डू, छोटू, केसरपुरा एवं राखी, 11 दिसम्बर को सांजटा, रामसर, डबोई, बाछड़ाउ, अर्जुन की ढाणी, चिलानाडी, एवं चीबी तथा 13 दिसम्बर को सुराली, नेडीनाडी, अरबी की गफन, मुंगेरिया, लूणाकलां, बड़नामा जागीर, एवं सुरपुरा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 10 दिसम्बर को पीएचसी गिड़ा, 15 दिसम्बर को सीएचसी रामसर एवं 29 दिसम्बर को सीएचसी गडरारोड में ब्लॉक ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे। ग्राम पंचायत केम्पों से रेफर्ड समस्त मरीजों का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जाएगा।
-0-

पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

 पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं में (पंचायत समिति सदस्य) के उप चुनाव हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण क्रमशः 15 एवं 20 दिसम्बर, 2021 को पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल में नियुक्त समस्त अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार बाड़मेर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होने दक्ष प्रशिक्षक वरिष्ठ व्याख्याता डाईट डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी एवं प्रधानाचार्य राउमावि खुडासा पवन भूत को आदेशित किया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

वन मंत्री चौधरी आज बूठ जेतमाल में लेंगे प्रगति का जायजा

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

शुक्रवार को 15 एवं शनिवार को 9 लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 09 दिसम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 10 दिसम्बर को 15 तथा शनिवार 11 दिसम्बर को 9 ग्राम प्रचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 एवं 11 दिसम्बर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 6, 7, 8 व 9 के लिए जैन ढाणी मंदिर के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरीे धोरीमना पंचायत समिति की बूठ जेतमाल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे तथा अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे। वे अभियान में भाग ले रहे सभी विभागों के द्वारा अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा करेंगे।  
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 10 दिसम्बर बाड़मेर पंचायत समिति में गेहॅू, बाड़मेर ग्रामीण में बीदासर, बालोतरा में सिणली जागीर, पाटोदी में दुर्गापुरा, बायतु में पनावड़ा, गिड़ा में देवपुरा उर्फ गोगासर, धोरीमना में बूठ जेतमाल, गड़रारोड़ में गिराब, गुडामालानी में रामजी का गोल फांटा, रामसर में खड़ीन, सेड़वा में आलु का तला, सिणधरी में धूड़िया मोतीसिंह, सिवाना में कांखी, चौहटन में तारातरा मठ एवं धनाऊ में भूणिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
शनिवार के शिविर
उन्होने बताया कि शनिवार 11 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बिशाला आगोर, बाडमेर ग्रामीण में भूरटिया, पाटोदी में गंगापुरा, बायतु में हेमजी का तला, गिड़ा में चिमोणियों की ढाणी, गडरारोड में कुबडियां, सेड़वा में शेरपुर, समदडी मंे समदडी स्टेशन तथा धनाऊ में पुंजासर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 एवं 11 दिसम्बर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 6, 7, 8 एवं 9 के लिए जैन न्याति मंदिर के पास शिविर का आयोजन होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...