सोमवार, 18 जनवरी 2021

अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल पहुंचा बाड़मेर

सूखे के संबंध में जिला कलक्टर से जाने हालात,

केन्द्रीय अध्ययन दल मंगलवार को सूखा प्रभावित क्षेत्रों का करेगा भ्रमण

बाड़मेर, 18 जनवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल में शामिल डी.एम.डी, कृषि सहकार एवं कृषक कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्र एवं वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमंट के निदेशक एस.डी.शर्मा ने सोमवार सायं बाड़मेर पहुंचकर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेकर जिले में सूखा प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी ली।
इस दौरान उन्होने जिले के चौहटन, रामसर, गडरारोड एवं शिव तहसील क्षेत्र के अभावग्रस्त ग्रामों में सूखे से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें सूखे से उत्पन्न स्थिति विशेषकर पशुधन संरक्षण, चारे, पानी की उपलब्धता एवं इससे लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि सूखे के प्रतिमानों में बदलाव किया गया है, जिसमें लगातार वर्षा का अभाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित किसानों की संख्या, पेयजल, पशु चारे की उपलब्धता, चारा डिपो की संख्या इत्यादि को सम्मिलित करते हुए नवीन गाईडलाईन के अनुसार प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने केन्द्रीय दल को बाड़मेर जिले में चारे, पानी की उपलब्धता, फसलों में खराबे, पशु शिविरों एवं राहत गतिविधियों सहित प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान केंद्रीय अध्ययन दल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, क्रॉप कटिंग, कृषि अनुदान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ फसल 2021 (संवत 2077) में जिले के चौहटन, रामसर, गडरारोड़ एवं शिव के कुल 386 गांवों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में 54731 हैक्टेयर, रामसर में 16276 हैक्टेयर, गडरारोड़ में 65194 हैक्टेयर तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में 12288 हैक्टेयर क्षेत्र सूखाग्रस्त है। उन्होंने पेयजल परिवहन एवं पशु संरक्षण के लिए चारे की डिमांड के संबंध में जानकारी कराई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को करेंगे सूखाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण
केन्द्रीय अध्ययन दल मंगलवार 19 जनवरी को जिले के विभिन्न सूखाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर खराबे की स्थिति का जायजा लेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय अध्ययन दल बाड़मेर से प्रस्थान कर चौहटन पंचायत समिति में, जैसार, अभे का पार (रामसर) एवं पंचायत समिति शिव में जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावित काश्तकारों के साथ बैठक लेंगे तथा सूखाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेगा तथा इसके पश्चात् वे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-





अवैध व हथकढ़ मदिरा की धरपकड़ को चलेगा विशेष अभियान, प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग करेगा संयुक्त कार्यवाही

बाड़मेर, 18 जनवरी। जिले में अवैध व हथकढ़ शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चला कर धरपकड़ की जाएगी। 15 दिवसीय विशेष अभियान के लिए सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने रणनीति तय की।

      इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई ने बताया कि हाल ही में भरतपुर जिले में हुई शराब दुखांतिका को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सम्पूर्ण राज्य में अवैध व हथकढ़ शराब पर रोक लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाए। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 15 दिन तक अवैध व हथकढ़ मदिरा की धरपकड़ एवं इसे रोकने का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें संयुक्त रुप से जिला प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की भागीदारी होगी। सभी विभाग समन्वय कर मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी मदिरा दुकान या अनुज्ञाधारी एवं अन्य के द्वारा अन्य राज्यों की अवैध मदिरा संग्रहित होने या मदिरा बोतलों से छेड़छाड़ कर टेम्परिंग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस प्रक्रिया में नियमानुसार सैंपल लेकर विभागीय प्रयोगशाला में जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।  
  विश्नोई ने बताया कि हाईवे पर स्थित ढाबों, हाईवे से गुजरने वाले स्प्रिट टेंकर्स आदि की समय-समय पर जांच की जाएगी और संदिग्धता पाए जाने पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए नकली, हथकढ़, अवैध एवं मदिरा बाहुल्य वाले गांव को विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों को चिन्हित किया जाकर उक्त गांव में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में सूचना एकत्रित कर सम्पूर्ण डाटा बेस तैयार किया जाएगा और उनके विरुद्ध समन्वित कार्यवाही की जाएगी। ऐसे परिवारों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित नवजीवन योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण, परिवहन से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित एवं गोपनीय कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से वर्तमान में आबकारी विभाग में हेल्पलाईन (टोल-फ्री) नम्बर 18001806436 हमेशा 24 घण्टे संचालित हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग में संचालित कन्ट्रोल रूम एवं विभागीय ऑनलाईन कम्प्लेन मॉड्यूल का भी उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की उपखण्ड स्तर पर सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन मॉनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण करेंगे। अवैध शराब की रोकथाम पर प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। विशेष अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही को राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
    इससे पूर्व जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 15 से 17 जनवरी के दौरान पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए है एवं पूर्व के 3 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त दर्ज प्रकरणों में 80 पव्वे देशी शराब, 2 बोतल बीयर एवं 62 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई है।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वेबिनार का आयोजन

बाड़मेर, 18 जनवरी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में केयर्न इण्डिया द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऑन लाइन पेशन टू सर्व कार्यक्रम के अन्तर्गत वेबिनार का आयोजन करवाया गया। जिसमें केयर्न इण्डिया के राहुल शर्मा और सीनियर पेट्रोलियम इंजीनियर परेश अग्रवाल द्वारा इण्डक्शन टू रिजर्वर इंजीनियरिंग के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी करवायी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सवाल जवाब कर अपनी समस्याओं का भी समाधान किया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. विश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में समय समय पर विभिन्न वेबिनार आयोजित करवाये जा रहे है जिससे अध्ययनरत विद्यार्थी घर बैठे एक्पर्ट द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से तकनीकी ज्ञान अर्जित कर पा रहे है। उन्होने बताया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित को देखते हुए इण्डस्ट्री के एक्पर्ट द्वारा प्रेक्टिकल नॉलेज उपलब्ध कराया जाएगा।
-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सन्दर्भ में बैठक आयोजित

बाड़मेर, 18 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-अंतिम प्रकाशन दिनांक 18 जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि जगदीश जाखड़, कम्युनिस्ट पार्टी आफॅ इण्डिया (एम) के सचिव नानकदास धारीवाल, भारतीय जनता पार्टी के हरीश सोनी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम- अंतिम प्रकाशन के दौरान जोड़े गये एवं हटाये गये नामों के बारे में विस्तृत जानकारी कराई। इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 18 जनवरी, 2021 का सैट एवं सी.डी. उपलब्ध कराई गई तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र के मुख्यालय पर बीएलए की नियुक्ति आवश्यक रूप से कराने हेतु राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया।
-0-





जिला कलक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियो ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

 विद्यालयों में सोमवार से शिक्षण कार्य प्रारम्भ


बाड़मेर, 18 जनवरी। कोविड-19 प्रभाव के कारण बन्द विद्यालयों में सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं की कक्षाओं में शिक्षण कार्य पुनः प्रारम्भ हुआ। जिला कलक्टर विश्राम मीणा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चवा एवं रावतसर विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को परखने के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना सुनिश्चित कराने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालीपा, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरजभान विश्नोई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडखा, तहसीलदार बाडमेर प्रेमसिंह चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरली, बेरीवाला तला, कुड़ला एवं रामसर का कुंआ तथा तहसीलदार गडरारोड सवाईसिंह उज्जवल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरारोड़ का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं को परखा।
-0-









जीवन अनमोल, परिवहन के दौरान सतर्कता अनिवार्य - मीणा

 सड़क सुरक्षा माह का आगाज

सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश
बाड़मेर, 18 जनवरी। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी,2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार प्रातः सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं से आमजन को जागरूक करने के उदृेश्य से सड़क सुरक्षा वाहन रैली को स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हॉल के आगे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है, परिवहन के दौरान सतर्कता बरतने हुए स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाए। उन्होने कहा कि वर्तमान में वाहनों की संख्या में भारी मात्रा में वृद्धि के मद्देनजर आमजन को और अधिक सतर्कता बरतने तथा सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के जरिये अधिकाधिक लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने टेªक्टर ट्रोलीयों के पीछे सुरक्षा के लिए रेडियम रिफलेक्शन स्टीकर चस्पा किए।
जिला कलक्टर मीणा ने सड़क सुरक्षा माह का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सार्वजनिक स्थानों, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा, बस स्टेशन एवं मुख्य स्थानों पर पोस्टर, बैनर सहित जागरूकता गतिविधियों के जरिये अधिकाधिक लोगों को  यातायात नियमों की जानकारी के साथ साथ सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता का सन्देश दिया जाए। वाहन रैली के दौरान विभिन्न वाहनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन के जरिये सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सजगता एवं सावधानी बरतने, हेलमेन्ट एवं सीट बैल्ट का उपयोग करने, वाहन निर्धारित गति से चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता सन्देश दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा नेे बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा माह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ रखा गया हैं। उन्होने बताया कि 17 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कार्यवाही, लेन ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस जांच, वाहनांे मंे सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों को दुरुस्त करने तथा वाहन चालकांे की आंखांे की जांच जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, कैयर्न सीएसआर हैड हरमित सेहरा, डॉ. बंशीधर तातेड़, डॉ. रामकुमार जोशी, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई समेत प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...