शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बाडमेर, 29 सितंबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अंतरराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस दौरान जांगिड़ पंचायत भवन विश्वकर्मा सर्किल मंे पात्र वृद्धजनों के पेन्शन आवेदन पत्र तैयार करवाने, पात्र व्यक्तियों की बंद पेंशनों को चालू करवाने, वयोंवृद्ध जनों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वरिष्ठ नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण करवाने, वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरों में वृद्वजनों का सम्मान,उनकी चिकित्सा जॉंच एवं उन्हें आवष्यक उपकरण अथवा दवा वितरण का कार्य संपादित करवाया जाएगा। इसके उपरांत 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन बापू कालोनी मंे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। इसी तरह  4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। 
उन्हांेने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे श्योर संस्थान मंे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक 3 को

बाड़मेर, 29 सितंबर। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संबंध मंे 3 अक्टूबर को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.30 बजे बैठक रखी गई है। इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, स्वयंसेवी संगठनांे,मीडिया के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 29 सितंबर। बांसवाड़ा मंे 7 से 10 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट इंटर डिस्ट्रिक सिविल सर्विस बेडमिटन टुर्नार्मेंट के लिए प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा की मेजबानी मंे 28 से 30 अक्टूबर के मध्य राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए टेबल टेनिस, वालीबाल, कबडडी, टेनिस, बेडमिटन एवं बास्केटबाल खेलांे की प्रतियोगिताआंे के लिए जोधपुर संभाग की टीम का चयन किया जाना है। इसके लिए कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।


संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को जन सुनवाई करेंगे

                बाडमेर, 29 सितंबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महात्मा गांधी की जयन्ती पर रामधुन का आयोजन होगा

                बाडमेर, 29 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को उक्त कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम करीबन 45 मिनट का होगा।

गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा दो हजार का इनाम

                बाड़मेर, 29 सितंबर। बालोतरा क्षेत्र मंे गुमशुदगी के मामले मंे गुमशुदा ओमप्रकाश की सूचना देने पर दो हजार रूपए की इनाम की घोषणा की गई है।

                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि सिमालिया निवासी श्रीमती अमिया देवी पत्नी मूलाराम ने अपने पुत्र ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम कलबी के गुमशुदा होने पर उसकी तलाश कर न्यायालय मंे पेश करने के लिए जोधपुर न्यायालय मंे याचिका दायर करवाई है। गुमशुदा ओमप्रकाश की काफी तलाश करने पर उसका पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि जो गुमशुदा ओमप्रकाश के बारे मंे सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस की मदद करेगा, उस व्यक्ति को पुलिस की ओर से दो हजार रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा कायम रखने की अपील

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे शांति समिति की बैठक आयोजित
                बाड़मेर, 29 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे आपसी सदभाव एवं सौहार्द्व से त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। शांतिपूर्वक एवं हर्षाेल्लास से त्यौहार मनाने की मिसाल को कायम रखें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर में सभी वर्गो के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है ,जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। जिला कलक्टर ने इस परंपरा को कायम रखने तथा जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने किसी भी प्रकार की अफवाहांे पर ध्यान नहीं देने एवं किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे जिला प्रशासन अथवा पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री डालने पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजिये के साथ रखने तथा जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।
                जिला कलक्टर नकाते ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि त्यौहारांे के दौरान पुलिस की ओर से समुचित माकूल इंतजाम किए जा रहे है। उन्हांेने आमजन से सहयोग की अपील की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पटाखे छोड़ते समय बच्चांे को विशेष सावधानी बरतने के संबंध मंे अभिभावक समझाइश करें। बैठक में आयुक्त डा.गुंजन सोनी, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी , पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, आल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, लाइसेंसदार नजीर मोहम्मद, एडवोकेट अम्बालाल जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश मधुप, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, बसंत खत्री, नसीर मोहम्मद, हाजी गनी, महेश पनपालिया, कैलाश कोटड़िया,ललित बोथरा सहित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञा : जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर एक अक्टूबर को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 29 सितंबर को प्रातः 6 बजे से लागू होकर 3 अक्टूबर को रात 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।
                जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा, नहीं ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सड़कों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएगा।
मजिस्टेªट नियुक्त : जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम ताजिया के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे झांकी एवं रावण दहन के कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, बालोतरा मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।




शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें : नकाते

शहर के चौराहे एवं महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गोद लेने की शुरूआत
                बाड़मेर, 29 सितंबर। शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद का प्रयास है कि शहर के सौन्दर्यकरण के साथ चौराहांे एवं सड़क मार्गाें को विकसित किया जाए। इसके लिए भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन आगे आए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शहर के सौन्दर्यकरण के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शहर के स्वच्छ बनाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। आमजन से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने कहा कि चौराहों, सड़क मार्गाें एवं पिकनिक स्थलांे को विकसित करने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्हांेने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने मंे भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन एवं आमजन यथासंभव सहयोग करें। बैठक के दौरान गौतम जैन ने वी.एस. कृषि उपज मंडी की ओर से अंबेडकर एवं महावीर सर्किल, कैलाश कोटड़िया ने लघु उद्योग भारती एवं लायंस क्लब मालाणी की ओर से विवेकानंद सर्किल को गोद लेने के साथ स्टेशन रोड़ के सौन्दर्यकरण की जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की। इसी तरह गु्रप फोर पीपल के चंदनसिंह भाटी ने इंदिरा सर्किल, एनसीसी के आदर्श किशोर ने शहीद सर्किल से रामूबाई स्कूल तक सड़क की सार संभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। एनसीसी की नगर परिषद की ओर से इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। केयर्न इंडिया ने मल्लीनाथ सर्किल, जगदीश पुरोहित ने डीसीबी की ओर से लक्ष्मी सिनेमा से आरओबी तक सड़क की मेटनेंस एवं पौधारोपण करवाने की घोषणा की। भारत विकास परिषद ने कलेक्ट्रेट से जैसलमेर रोड़, गर्ल्स कालेज की प्राचार्य ललिता मेहता ने बाल मंदिर रोड़ की सारसंभाल एवं जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सर्किट हाउस से जसदेर धाम तक पौधारोपण एवं सड़क की सारसंभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। जिला कलक्टर नकाते ने गु्रप फोर पीपल एवं महिला महाविद्यालय की छात्राआंे के जरिए विभिन्न स्थानांे पर पेटिंग करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य संस्थाआंे को चौराहे एवं सड़क मार्ग गोद लेने के लिए नगर परिषद को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, राजवेस्ट के विनोद विटठल, एडवोकेट मदनलाल सिंघल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, अशोक कुमार गीगल, केयर्न आयल एंड गैस समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर शहर मंे लगे अवैध विज्ञापन बोर्डाें एवं पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।

इन चौराहांे, पिकनिक स्थलांे एवं सड़क मार्गाें का प्रथम चरण मंे होगा विकास : नगर परिषद की ओर से प्रथम चरण मंे कारेली, वेणासर, रातानाडा को पिकनिक स्थल एवं अंबेडकर सर्किल, महावीर सर्किल, शहीद सर्किल, इंदिरा सर्किल, मल्लीनाथ सर्किल, विवेकानंद सर्किल, तनसिंह सर्किल तथा सड़क मार्गाें मंे अहिंसा सर्किल से गांधी चौक, अंिहंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, विवेकांनद सर्किल से सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट बंगले से पांच बत्ती चौराहे, सुभाष चौक से अंबेडकर सर्किल, पांच बत्ती से तनसिंह सर्किल, अहिंसा सर्किल से सुभाष चौक, शहीद सर्किल से रामुबाई स्कूल तक को विकसित किया जाएगा।



बुधवार, 27 सितंबर 2017

बाड़मेर मंे 748 शिक्षकांे को मिलेगी नियुक्ति

                बाड़मेर, 27 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे तृतीय श्रेणी के 748 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसके लिए जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान नव चयनित अभ्यर्थियांे को पंचायत समिति का आवंटन किया गया।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे प्रथम स्तर के 230 एवं द्वितीय स्तर के 518 पदांे पर शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसके तहत बालोतरा मंे 23, बाड़मेर मंे 99, बायतू 34, चौहटन 44,धनाउ 36, धोरीमन्ना 68, गडरारोड़ 35, गिड़ा 55, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे 68 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। इसी तरह कल्याणपुर मंे 21, पाटोदी मंे 18, रामसर मंे 29, समदड़ी मंे 5, सेड़वा मंे 63, शिव मंे 33, सिणधरी मंे 65, सिवाना मंे 27 शिक्षकांे को नियुक्ति मिलेगी। पंचायत समिति स्तर पर स्थापना समिति की बैठक के दौरान संबंधित शिक्षकांे को विद्यालयांे मंे नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि डूंगरदास खिंची उपस्थित रहे।

नवीन विभागीय पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण दो अक्टूबर को

                बाड़मेर, 27 सितंबर। वे-ब्रिज धारकों के लिए नवीन विभागीय वेबसाईट, पोर्टल के प्रशिक्षण के संबंध में खान एवं भू विज्ञान विभाग के विभागीय ऑनलाईन परियोजना के अन्तर्गत वे-ब्रिज धारकों के वे-ब्रिज ईन्टीग्रेशन एवं ई-रवन्ना जेेनेरेशन के संबंध में ऐपेनेलमेंट एवं अन्य वे-ब्रिज धारकों को दो अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

                खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दो अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हांेने समस्त संभागियांे को प्रशिक्षण मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

उपखंड अधिकारी बाडमेर का माह अक्टूबर में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 27 सितंबर। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर का माह अक्टूबर में ग्राम पंचायतों के निरीक्षण, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

                उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 3 अक्टूबर को कवास ग्राम पंचायत के भू अभिलेख निरीक्षण एवं पटवार मण्डल के रेकर्ड का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार 5 अक्टूबर प्रथम गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति बाडमेर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक, 10 अक्टूबर को रामसर का कुआ ग्राम पंचायत में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 17 अक्टूबर को राणीगांव भू अभिलेख निरीक्ष एवं पटवार मण्डल के रेकर्ड का निरीक्षण, 24 अक्टूबर को कुडला ग्राम पंचायत में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 27 अक्टूबर चतुर्थ शुक्रवार को बिशाला आगोर ग्राम पंचायत में विधायक एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा जन सुनवाई तथा 31 अक्टूबर को मारूडी ग्राम पंचायत में जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

                बाडमेर, 27 सितम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों में आतिशबाजी अनुज्ञापत्र आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2017 निर्धारित की गई है।

                कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएगें।

धार्मिक पर्वो के मद्देनजर कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

                बाडमेर, 27 सितंबर। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर 1 अक्टूबर को मोहर्रम, 2 को महात्मा गांधी जयन्ती, 8 को करवा चौथ, 19 को दीपावली, 20 को गोरर्वधन पूजा, 21 को भैया दोज, 4 नवम्बर को गुरूनानक जयन्ती, 2 दिसम्बर को बारावफात, 12 को पार्श्वनाथ जयन्ती एवं 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे व गुरू गोविन्दसिंह जयन्ती के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है।

      जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सेडवा, समदडी, गिडा एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञा जारी

                बाडमेर, 27 सितम्बर। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर एक अक्टूबर को मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 29 सितम्बर को प्रातः 6.00 बजे से लागू होकर दिनांक 3 अक्टूबर को रात 10.00 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।
                जिला मजिस्टेªट नकाते द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने हेतु विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सडकों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा।
मजिस्टेªट नियुक्त : जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम (ताजिया) के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

      उक्त मजिस्टेªस्ट्स को निर्देश दिए गए है कि वे 29 सितम्बर से पूर्व मोहर्रम/ ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के रास्ते का भ्रमण करेंगे तथा ताजिया निकलने के रास्ते में कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण करेंगे। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं लाइसेन्सदार आदि के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। आदेशानुसार सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्टेªट बाडमेर होंगे।


विशेष योग्यजन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं : गोयल

                बाड़मेर, 27 सितंबर। कोई भी विशेष योग्यजन पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए विशेष योग्यजन के पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण के साथ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि चिन्हित होने वाले विशेष योग्यजनांे को विभिन्न सुविधाआंे का लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे 12500 पेंशनधारी है। लेकिन सबके प्रयासांे की वजह से अब तक 20700 लोगांे का चिन्हीकरण हो चुका है। उन्हांेने चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे किसी भी योग्यजन का प्रमाण पत्र जारी करने मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतें। यह सबकी जिम्मेदारी है कि अगर कोई दिव्यांग शिविर मंे पहुंच नहीं पा रहा है तो उसको ई-मित्र पर पहुंचाकर पंजीकरण करवाएं। शुभारंभ समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सूरेन्द्र पूनिया ने विशेष योग्यजन शिविरांे मंे संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने शिविरांे मंे चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक सोमवार को 12 से 2 बजे के मध्य निःशक्तजन के लिए चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के अंत मंे बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने आभार जताते हुए शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने की अपील की। समारोह के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि शिविरांे मंे निःशक्तजनांे को प्रमाण पत्र जारी करवाने एवं पंजीयन के समुचित इंतजाम किए गए है। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने तीन दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रांे से आए दिव्यांगांे को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।










आमजन को मिले फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदा : गोयल

नर्मदा नहर के कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश
                बाड़मेर, 27 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को फ्लैगशीप योजनाआंे का फायदा मिलना चाहिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को महज सरकारी अभियान नहीं मानते हुए आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि इसकी डीपीआर तैयार करते समय वास्तविक जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ जन प्रतिनिधियांे के सुझाव लिए जाए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत जताई। गोयल ने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे के कार्य समयबद्व पूर्ण करवाने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने जिले मंे चल रही परियोजना, विकास कार्याें एवं कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने नर्मदा नहर के निर्माण कार्याें की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर आगामी बैठक मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने गिड़ा मंे बारिश के पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान खोजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे खारे पानी की समस्या से राहत दिलाने एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शहर मंे पेयजल समस्या से संबंधित मामला उठाया। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने पशुआंे का बीमा करवाने के लिए अभियान चलाने एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय के लिए बजट उपलब्ध करवाने की जरूरत जताई। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि चौहटन कस्बे मंे नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध करवाने के अलावा चौहटन रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना का कार्य प्राथमिकता करवाने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबके सहयोग से विकास योजनाआंे को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिले मंे आदान अनुदान के लिए वर्ष 2015-16 मंे 310 करोड़ के एवज मंे 212 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इसमंे से 160 करोड़ बांटे जा चुके है। इसी तरह वर्ष 2016-17 मंे भी 80 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा ने चिकित्सा सेवाआंे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





मंगलवार, 26 सितंबर 2017

प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पताल का निरीक्षण

                बाड़मेर, 26 सितंबर। चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने भर्ती मरीजांे से मिलने वाली चिकित्सकीय सेवाआंे की जानकारी ली।

                प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने नवजात शिशु उपचार केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को बेहतरीन कार्मिकांे की तैनातगी नवजात शिशु उपचार केन्द्र मंे करने के निर्देश दिए। उन्हांेने व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के साथ भर्ती मरीजांे से उपचार एवं राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सेवाआंे की जानकारी ली। इसके उपरांत अन्य विभागांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे केयर्न एंड आयल गैस की ओर से प्रदर्शित की गई आईईसी सामग्री को भी देखा। इस दौरान उनको अवगत कराया गया कि राजकीय चिकित्सालय मंे लाइफ लाइन एक्सप्रेस की ठहराव अवधि के दौरान मरीजांे के लिए चालीस बिस्तर केयर्न की ओर से उपलब्ध कराए गए है। प्रमुख शासन सचिव गुप्ता ने इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंे चिकित्सा योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



प्रदेश मंे विशेषज्ञांे की कमी दूर करने के प्रयास : गुप्ता

                बाड़मेर, 26 सितंबर। प्रदेश मंे विशेषज्ञांे की कमी दूर करने के लिए नई व्यवस्था के तहत राज्य सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट करवाने वाली संस्था को अनुमति देने के साथ 10 शाखाआंे मंे पाठयक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इससे धीरे-धीरे व्यवस्थाआंे मंे सुधार होगा। चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

                प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवाआंे को लेकर बेहद संवेदनशील है। अगले वर्ष से 7 मेडिकल कालेज प्रारंभ हो जाएंगे। इससे आने वाले कुछ वर्षाें मंे चिकित्सकांे की पद रिक्तता की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। उन्हांेने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रयास को यूनिक बताते हुए कहा कि बाड़मेर जिले के बाशिदांे के लिए यह वरदान साबित होगी। इसमंे विभिन्न प्रकार की सर्जरी के साथ उच्च स्तर से आने वाले चिकित्सक सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्हांेने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सेवाआंे से लाभांवित करवाने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

धोरीमना में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को

                बाडमेर, 26 सितंबर। जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर की ओर से पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में बुधवार को प्रातः 11 बजे एमएसएमई पखवाडा तथा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.सी. सैनी ने बताया कि शिविर में उद्योग विभाग की योजनाएं क्रमशः भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, आर्टीजन कार्ड, बुनकर परिचय पत्र के ऑन लाईन आवेदन पत्र की प्रक्रिया तथा दस्तकारों, बुनकरों को मेला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए उनके परिचय पत्र तथा अन्य सुविधाओं के बारे में शिविर में जानकारी एवं आवेदन पत्र तैयार करवाये जाएंगे।

प्रभारी मंत्री गोयल बुधवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 26 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन बुधवार से

                बाड़मेर, 26 सितंबर। प्रथम चरण मंे पंजीकृत हुए विशेष योग्यजनांे के प्रमाणीकरण के लिए बुधवार से विशेष योग्यजन शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे 27 सितंबर एवं 27 अक्टूबर, बायतू पंचायत समिति मंे 29 सितंबर एवं 31 अक्टूबर, बालोतरा पंचायत समिति मंे 4 अक्टूबर एवं 3 नवंबर, सिवाना पंचायत समिति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना में 7 अक्टूबर एवं 7 नवंबर, धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे 10 अक्टूबर एवं 10 नवंबर, शिव पंचायत समिति मंे 14 अक्टूबर एवं 14 नवंबर, चौहटन पंचायत समिति मंे 17 अक्टूबर एवं 24 नवंबर, सिणधरी पंचायत समिति मंे 28 अक्टूबर एवं 28 नवंबर, रामसर मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मशाला मंे 31 अक्टूबर एवं 29 नवंबर, गिड़ा मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा मंे 3 नवंबर एवं 3 दिसंबर, कल्याणपुर पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर मंे 7 नवंबर एवं 6 दिसंबर , समदड़ी पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी मंे 14 नवंबर एवं 8 दिसंबर, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे 18 नवंबर एवं 5 दिसंबर, गडरारोड़ पंचायत समिति मंे 24 नवंबर एवं 8 दिसंबर, सेड़वा पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा मंे 28 नवंबर एवं 9 दिसंबर, पाटोदी पंचायत समिति मंे 4 नवंबर एवं 1 दिसंबर, धनाउ पंचायत समिति मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनाउ मंे 8 नवंबर एवं 11 दिसंबर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि शिविरांे के आयोजन के लिए उपखंड अधिकारियांे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकितसा विभाग के कार्मिकांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ब्लाक के उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित कर शिविर का शुभारंभ एवं प्रमाण पत्र वितरित करवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर के 263 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017
                बाड़मेर, 26 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अन्तर्गत लॉटरी के जरिए बाड़मेर जिले के 77 यात्रियों का हवाई यात्रा तथा 186 यात्रियों का रेल यात्रा के लिए मुख्य सूची में चयन किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अन्तर्गत ऑन लाईन भरे गये कुल 579 आवेदक पत्रों की लॉटरी निकाली। इसमें हवाई यात्रा के लिए 77 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन किया गया एवं 19 यात्री आरक्षित सूची में रखे गये। रेल यात्रा के लिए 186 यात्रियों का मुख्य सूची में चयन किया गया तथा 46 यात्री आरक्षित सूची में रखे गये। उन्होंने बताया कि जिले के यात्रियों को प्राथमिकता के अनुसार हवाई यात्रा के लिए जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, तिरूपति बालाजी, वाराणसी (कांशी) तथा रेल यात्रा के लिए रामेश्वरम्, वैष्णोदेवी, जगन्नाथपुरी, तिरूपति बालाजी, अमृतसर, द्वारकापुरी, वाराणसी (कांशी), गया कांशी, शिरडी की यात्रा कराई जाएगी। उन्होने बताया कि चयनित यात्रियों को देवस्थान विभाग की ओर से सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा कैलाशदान रतनू, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग देवेन्द्र माथूर, देवस्थान विभाग जोधपुर के निरीक्षक रमेश जांगिड आदि उपस्थित थे।



चिकित्सा सेवाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं : गुप्ता

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे चिकित्सा सेवाआंे का शुभारंभ
                बाड़मेर, 26 सितंबर। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। अधिकाधिक लोगांे को चिकित्सा सेवाआंे से लाभांवित करवाने का प्रयास करवाएं। ताकि लाइफ लाइन एक्सप्रेस आमजन के लिए वरदान साबित हो सके। प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 185 वें लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत अन्य अतिथियांे ने फीता काटकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे चिकित्सा सेवाआंे का शुभारंभ किया।

                इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मिलने वाली सुविधाआंे की दूरस्थ जिलांे मंे जरूरत महसूस होती है। राजस्थान मंे तीस फीसदी विशेषज्ञांे की विशेषज्ञांे की कमी है। इसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश मंे सात नए मेडिकल कालेज प्रारंभ हो रहे है। आगामी समय मंे इससे काफी तादाद मंे चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे। उन्हांेने लाइफ लाइन को सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि जोधपुर, अहमदाबाद, डीसा समेत अन्य स्थानांे पर उपचार के लिए जाने वाले ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। ऐसे मंे इसका अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करवाएं। उन्हांेने जिला प्रशासन, इम्पेक्ट इंडिया, भारत विकास परिषद समेत अन्य संस्थाआंे का इस अभियान मंे सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पहली बार राजस्थान पहली बार राजस्थान मंे लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए महत्वपूर्ण शुरूआत हुई है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विशेषज्ञांे की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां मेडिकल कालेज स्वीकृत होने से भविष्य मंे सारी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि लाइफ लाइन के जरिए एम्स समेत विभिन्न बड़े चिकित्सा संस्थानांे के विशेषज्ञांे की सेवाएं मिल सकेगी। उन्हांेने स्वयंसेवी संगठनांे, मीडिया, गणमान्य नागरिकांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक संजीव जैन ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के लिए आज बहुत बड़ा दिन है जब 26 वर्ष पुराने प्रोजेक्ट की शुरूआत बाड़मेर मंे हुई है। अब विशेषज्ञांे की सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। उन्हांेने कहा कि कैंसर, नाक,कान, गला समेत विभिन्न गंभीर रोगांे का उपचार करवाने के लिए अधिकाधिक लोगांे को प्रेरित करें। बजाज फिनशर के सीएसआर हेड अजय साठे ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि आज बजाज गु्रप आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की शुरूआत कर रहा है। उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगांे को लोगांे को इसका लाभ मिल सके। समारोह के दौरान सहायक निदेशक रवि माथुर, इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन प्रोजेक्ट के उप प्रबंधक अनिल दर्शे, चीफ मार्केटिंग बजाज मानव मियाववाल, बाड़मेर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मंदोरीलाल मीणा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह के अंत मंे लाइफ लाइन एक्सप्रेस इम्पेक्ट के उप परियोजना निदेशक डा.याज्ञनिक वाजा ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए इस अभियान मंे सहयोग करने वाली संस्थाआंे, जिला प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया। समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, बाड़मेर जन सेवा समिति के ओमप्रकाश समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






सोमवार, 25 सितंबर 2017

आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश

                बाड़मेर, 25 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई। इस दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। 

                बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न योजनाआंे मंे दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इसी तरह टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने एवं संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया, डिस्काम के भेराराम जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा के लिए जिला मुख्यालय पर लॉटरी मंगलवार को

देवस्थान के शासन सचिव के.के.पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
              बाड़मेर, 25 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के अंतर्गत तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की लॉटरी जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे निकालेंगे। लाटरी को लेकर देवस्थान के शासन सचिव डॉ. कृष्णकांत पाठक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं लॉटरी का डेमो दिया।          

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय जिला कलक्टर की अध्यक्षता में चयन की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। साथ ही निर्धारित कोटे के आधार पर चयनित आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी। उपलब्ध कोटे के 100 अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। चयनित आवेदक के यात्रा पर नहीं जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा। चयनित आवेदकों की सूची व प्रतीक्षा सूची जिला कलक्टर कार्यालय, संबंधित उपखंड कार्यालय तथा देवस्थान सहायक आयुक्त कार्यालय में जन साधारण के लिए चस्पा की जाएगी तथा देवस्थान विभाग की वेबसाइट www.devsthan.rajasthan.gov.in पर भी सर्वसाधारण की जानकारी के लिए अपलोड की जाएगी।

लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मंगलवार से होगा निःशुल्क इलाज

बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को समारोहपूर्वक होगी निःशुल्क इलाज की शुरूआत
                बाड़मेर, 25 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे मंगलवार से विधिवत निःशुल्क इलाज की शुरूआत होगी। इस दौरान मोतियाबिंद,पोलियो, मुख कैंसर, मिर्गी, स्त्री रोग जांच के साथ परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
                बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान मंगलवार को प्रातः 10 बजे चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, बजाज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया निःशुल्क चिकित्सा सेवाआंे की विधिवत शुरूआत करेंगे। लाइफ लाइन एक्सप्रेस इम्पैक्ट के उप परियोजना निदेशक डा.याज्ञनिक वाजा ने बताया कि लाइफ लाइन ऐसी पहली ट्रेन है, जिसमें स्थित अस्पताल मंे असाध्य रोगों के आपरेशन किए जाते है। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 से 30 सितंबर तक आंखांे का परीक्षण कर 28 से 03 अक्टूबर तक मोतियाबिंद के आपरेशन किए जाएंगे। इसी तरह 4 एवं 5 अक्टूबर को पोलियो परीक्षण तथा 5 से 7 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। कटे-फटे होंठ एवं जलने के बाद संकूचन का परीक्षण 4 एवं 5 अक्टूबर को करने के साथ 5 एवं 6 अक्टूबर को आपरेशन किए जाएंगे। कान के रोगियांे का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 9 से 14 अक्टूबर तक आपरेशन होंगे। इसी तरह 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्त्री रोग जांच ब्रेस्ट एवं सरवाइकल कैंसर, मुख कैंसर जांच होगी। इसके बाद 7 एवं 8 अक्टूबर को आपरेशन होंगे। मिर्गी रोगियांे का परीक्षण एवं उपचार 14 एवं 15 अक्टूबर तथा दातांे का उपचार एवं परीक्षण 6 से 12 अक्टूबर तक होगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा।

क्या है लाइफ लाइन एक्सप्रेस की विशेषता : इसको 1991 में शुरु किया था और तब से देश के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों का इलाज जारी है। इस ट्रेन में ऑपरेशन से लेकर हर प्रकार के इलाज की सुविधाएं हैं। इसलिए इसे हॉस्पीटल ऑन व्हील कहा जाता है। इसमें दो सर्जीकल ऑपरेशन थियेटर है, जिसमें पोलियो से लेकर कटे होठों और मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन किए जाते हैं। ऑपरेशन थियेटर में पांच टेबल हैं, जो आधुनिक मेडिकल उपकरणों से जुड़ी हैं। ट्रेन में दो रिकवरी रूम हैं, जिसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों को रखा जाता है। ऑपरेशन थियेटर में इलाज के लिए अल्ट्रा मार्डन माइक्रोस्कोप से लेकर लेबोरेटरी, एक्सरे यूनिट भी है। ट्रेन में डेंटल रूम, ऑप्थेलोलॉजी ट्रीटमेंट से लेकर मेडिकल स्टाफ के लिए रूम बने हुए हैं। उन्हांेने बताया कि इस टेªन में अब तक दस लाख मरीजांे के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक लाख लोगांे के आपरेशन किए जा चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए माकूल इंतजाम किए गए है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे अतिरिक्त वार्ड आरक्षित करने के साथ मरीजांे के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान कार्ड लाना होगा। भर्ती किए गए मरीजांे के साथ एक व्यक्ति के सहयोगी के रूप मंे रहने की अनुमति होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...