शनिवार, 8 जुलाई 2023

विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं और योजनाओं का प्रचार प्रसार करें : राम सिंह राव

बाड़मेर, 08 जुलाई। महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक और वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राज्य मंत्री राम सिंह राव शनिवार बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सिणधरी में भोमिया राजपूत समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर श्री राव का प्रताप सिंह किशनानी, मोड़ सिंह फोजानी, पुखराज सिंह, जालम सिंह, विधान सिंह ,लाल सिंह चौहान, चंदन सिंह परमार ,मांगू सिंह परमार, मदन सिंह चौहान,शैतान सिंह सोलंकी ,गेनाराम ने स्वागत कर सम्मान किया।

कार्यक्रम के दौरान वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राज्य मंत्री राम सिंह राव ने आमजन से संवाद कर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने बताया कि माननीय श्री अशोक गहलोत की सरकार हर वर्ग के उत्थान और महंगाई से राहत दिलाने हेतु राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान से ग्राम स्तर पर समस्याओं का समाधान कर राहत प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होंने आमजन को मिल रहे योजनाओं के लाभों की जानकारी ली।
-0-

महंगाई राहत शिविर - गंगासरा और चौहटन आगौर ग्राम पंचायत पर 09 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 08 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। 

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार, 09 जुलाई को जिले में गेंहू, बुडीवाड़ा, बायतु पनजी, खुमे की बेरी, रेडाणा, कुन्दनपुरा, जालीला के साथ गंगासरा, चोहटन आगौर ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

मौसमी बीमारियों के उपचार को पुख्ता प्रबंध

एसडीएम और तहसीलदार करेंगे प्रतिदिन चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

बाड़मेर, 08 जुलाई। वर्तमान में आये बिफरजॉय तूफान एवं बारिश मौसम के दौरान मौसमी बिमारियां अधिक फैल रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर मौसमी बिमारियों, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के संबंध में जागरूकता एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर मौसमी बिमारियों की प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रतिदिन उपखंड अधिकारी और तहसीलदार द्वारा ब्लॉक की सीएचसी एवं पीएचसी का निरीक्षण कर मौसमी बिमारियों की समीक्षा कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान करने को कहा। वर्तमान में आये बिफरजॉय तूफान एवं अत्यधिक बारिश के कारण निर्मित गढडों को रेत से
भरकर एकत्रित पानी की उचित जल निकासी तथा जल भराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर जल निकासी संबंधी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने मौसमी बिमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लोगों को घरों में कूलर, मटका, गडडे मे एकत्रित जल को नियमित रूप से पानी बदलने के संबंध में संबंधित एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि के द्वारा जागरूक किए जाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों एवं जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में मलेरिया रोगी पाए जाने पर आवश्यक रूप से मलेरिया परीक्षण एवं उपचार हेतु सर्वे टीमें गठित करने के निर्देश दिए तथा संबंधित चिकित्सालय में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एवं वितरण की मोनिटरिंग सुनिश्चित करने के साथ क्षेत्र में एन्टी लार्वा व फोगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना - जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव 11 जुलाई को

बाड़मेर, 08 जुलाई। राज्य सरकार की फ्लेगशिप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी उत्सव 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

 जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर और बालोतरा में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे बढ़ी हुई पेंशन की राशि जमा करेंगे और लाभर्थियो से सवाद करेंगे। मु्ख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों से जुड़ेंगे। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वॉल, साउण्ड व वी.सी. कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा तय की गई लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं पुनः वापिस ले जाने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...