शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

जिला कलक्टर ने एक क्लिक से किया 36 करोड़ का बीमा भुगतान प्रोसेस

545 बीमा पॉलिसियों का एक मुश्त भुगतान कर बनाया नया कीर्तिमान

बाड़मेर, 01 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार प्रातः एक अप्रेल, 2022 को परिपक्व हो रही 545 बीमा पॉलिसियों की कुल राशि छत्तीस करोड़ उन्नीस लाख नवासी हजार एक सौ छियानवे रूपये का भुगतान आदेश पारित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इस अवसर पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरधारीराम गोदारा ने बताया कि विभाग द्वारा सभी कार्मिकों के अथक प्रयासों से प्रथम बार शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। इस दौरान बीमा पर्यवेक्षक नन्द कुमार दवे, रोकड़पाल रिड़मलराम, सूचना सहायक सुखसिंह सहित बीमा कार्मिक उपस्थित रहें।
-0-




मुख्यमंत्री श्री गहलोत शनिवार को बाड़मेर आएंगे

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की करेंगे समीक्षा

बाड़मेर, 01 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत  2 अप्रेल शनिवार को बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेेंगे। इस दौरान वे फागलिया में स्थानीय कार्यक्रम के बाद आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में जनसभा करेंगे एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार 2 अप्रेल को जोधपुर से हेलिकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे फागलिया पहुंचेगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे फागलिया से प्रस्थान कर 2.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा बाड़मेर पहुंचेगे। यहां वे सांय 4 बजे आदर्श स्टेडियम में मंहगाई के विरूद्ध जन सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री गहलोत सांय 6 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत रविवार 3 अप्रेल को प्रातः 8 बजे उतरलाई हवाई पट्टी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...