बुधवार, 29 मार्च 2023

जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा बैठक हुई आयोजित

बेहतर कार्य करने वाले ब्लॉकों को किया सम्मानित

बाड़मेर, 29 मार्च। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को सांय कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले लाभार्थी उत्सव में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफोर्म वितरण योजना में विद्यार्थियों को कार्यक्रम में लाने व ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलेक्टर ने भारती फाउडेशन द्वारा नो बैग-डे के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाले बाड़मेर, कल्याणपुर, समदड़ी, पाटोदी एवं सिवाना ब्लॉकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने निःशुल्क पाठय पुस्तक वितरण, राजकाज पोर्टल की जानकारी प्रदान की। साथ ही विभागीय कार्यों को बेहतर करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विद्यालयों में लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से बच्चों को दुध उपलब्ध करवाया जाए तथा सीबीईओ एवं उपखण्ड अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा में राजस्थान के बढ़ते कदम, समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक भगवान दास, सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड़ समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







गुरुवार को राजस्थान दिवस पर होगा लाभार्थी उत्सव

मुख्यमंत्री करेंगे योजनाओ के लाभ लेने वालों से संवाद

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला एव ब्लॉक मुख्यालयों पर लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहेंगे।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार जनहित एवं समेकित विकास के लिए विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संचालन कर रही है। राजस्थान दिवस के मौके पर इन फ्लैगशिप योजनाओ के 4 वर्ष के दौरान लाभ ले चुके विभिन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वयं संवाद कायम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातल पर फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयो पर भी आयोजित किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव गुरुवार को दोपहर 12 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सभी ब्लॉक मुख्यालय पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही है और सभी जगह एलइडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा और मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक हजार और ब्लॉक मुख्यालयो पर पांच पांच सौ लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम से पूर्व समारोह में राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण का उपखंड अधिकारीयो द्वारा पठन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे।
-0-

मंगलवार, 28 मार्च 2023

मुख्यमंत्री सहायता कोष - विभिन्न दुघर्टनाओं में पीड़ितों को 3.40 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 28 मार्च। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच व्यक्तियों को कुल तीन लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की बाड़मेर एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र के दो व्यक्तियों के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये एवं चौहटन तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुए में दबने से मृत्यु हो जाने से उनके परिजन को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

राजस्थान दिवस पर होगा लाभार्थी उत्सव

मुख्यमंत्री करेंगे योजनाआंे के लाभ लेने वालों से संवाद

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च, गुरुवार को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री स्वयं संवाद करेंगे।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार जनहित एवं समेकित विकास के लिए विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संचालन कर रही है। राजस्थान दिवस के मौके पर इन फ्लैगशिप योजनाओ के 4 वर्ष के दौरान लाभ ले चुके विभिन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वयं संवाद कायम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातल पर फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयो पर भी आयोजित किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सभी ब्लॉक मुख्यालय पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही है और सभी जगह एलइडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा और मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक हजार और ब्लॉक मुख्यालयो पर पांच-पांच सौ लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम से पूर्व समारोह में राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण का उपखंड अधिकारियांे द्वारा पठन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे।
  लाभार्थी उत्सवो के आयोजन और तैयारियो के लिये जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वीसी के जरिए बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के निर्बाध आयोजन और अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए पानी, बिजली, नेटवर्क की उपलब्धता आदि पर चर्चा की।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मोहन कुमार सिंह चौधरी मौजूद रहे। वहीं सभी उपखंड अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-





अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करें - लोक बन्धु

 खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 28 मार्च। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि हमें अपने सूचना तंत्र को मजबूत बना कर अवैध खनन में लगे वाहनों पर निरंतर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में कोई माफिया न पनपे। इसके साथ ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन में कार्यरत वाहनों तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान अवैध खनन माफिया पर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।
बैठक के दौरान खनि. अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर, 2017 से 22 फरवरी, 2023 तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1675 प्रकरण बनाकर कुल 1234.81 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में व 525 लाख एनजीटी की फीस के रूप में कुल राशि 1759.81 लाख वसूल किये गये साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 27 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।
उन्होनें बताया कि वर्ष 2022-23 में 26 मार्च तक बजरी खनिज के कुल 241 प्रकरण बनाकर 189.08 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 216 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 405.08 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 6 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके साथ वर्ष 2022-23 में 26 मार्च तक कार्यालय क्षेत्राधिकार में सभी खनिजो के कुल 271 प्रकरण बनाकर 221.42 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 216 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 437.42 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 7 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-

भार एवं यात्री वाहनों के बकाया टैक्स का दोगुना वसूला जावेगा जुर्माना

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान मोटरयान कराधान अधिनियम 1951 की धारा 5 सहपठित नियम 1951 के नियम 4 के अनुसार वर्तमान में 16500 किलोग्राम से अधिक के भार वाहनों का अग्रिम वित वर्ष का मोटरयान कर 15 मार्च तक तथा मासिक टैक्स देने वाले यात्री वाहनों का मोटरयान कर  संबंधित माह की 7 तारीख तक अग्रिम रूप से संदत (जमा) कराया जाना आवश्यक हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि ऐसी स्थिति में वाहन स्वामी, वाहन कब्जाधारक एवं नियंत्रण रखने वाले व्यक्ति अपने वाहन का निर्धारित समयावधि में टैक्स जमा नही कराकर कराधान अधिनियम 1951 की धारा 11 के अन्तर्गत अपराध कारित करते है। जिसका शमन कराधान नियम 1951 के नियम 32 के अन्तर्गत कराधान अधिकारी द्वारा अपराध की प्रकृति एवं गंभीरता के अनुसार वाहन के लिए संदेय वार्षिक कर का दोगुना राशि तक जुर्माना लगाया जावेगा।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी एमनेस्टी योजना के तहत 31 मार्च तक पुराना बकाया कर जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी पर शत प्रतिशत छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त खनन विभाग से प्राप्त ई-रवाना के चालानों पर भी 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। वाहन स्वामी ऐमनेस्टी योजना का लाभ उठावें एवं बकाया कर समय पर जमा करावे एवं असुविधा से बचें।
-0-

पेंशनर्स को 31 मार्च तक कराना होगा जीवित प्रमाण जमा

बाड़मेर, 28 मार्च। राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को निर्धारित जीवन प्रमाण पत्र का प्रपत्र जो पूर्ण भरकर विनिर्दिष्ट प्राधिकारी से प्रमाणित करवाकर संबंधित कोषालय या उपकोषालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा पेंशन विभाग की वेबसाइट pension.raj.nic.in पर ऑनलाईन जीवित प्रमाण पत्र 31 मार्च, 2023 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि जिले के जिन पेंशनरों ने जीवित प्रमाण पत्र कोष व उपकोषालय में जमा करवा दिये है उनको दुबारा जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के द्वारा जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाईन के माध्यम से प्रस्तुत किये है वे अपने जीवित प्रमाण पत्र के अपडेट या अस्वीकृत होने के संबंध में आईएफएमएस पोर्टल पर जांच कर लें।
-0-

अग्निवीर वायु भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

बाड़मेर, 28 मार्च। भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीर वायु भर्ती 02/2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू हो चुके है।

वारंट अफसर एम.के. सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 17 मार्च, 2023 सुबह 10 बजे से 31 मार्च, 2023 शाम 05 बजे तक ऑनलाईन पंजीकरण के लिए agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन किया जा सकता है। आवेदक विज्ञान संकाय में गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा मे कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
-0-

सोमवार, 27 मार्च 2023

खेलकुद प्रतियोगिता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

      बाडमेर, 27 मार्च। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के परिसर में खेलकुद प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार से किया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस, दौड़ इत्यादि खेलो का आयोजन किया जाएगा।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। प्रथम दिन क्रिकेट, केरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सोमवार को आयोजित क्रिकेट मैच में 04 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम मैच प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के मध्य हुआ जिसमें द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही। द्वितीय मैच तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों की टीम के मध्य हुआ जिसमें तृतीय वर्ष की टीम विजयी रही। बिश्नोई ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक गुणों का विकास के साथ ईमानदारी व अनुशासन की भावना जागृत होती है।
एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉ. (प्रो.) अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित अनंत 2023 खेलकुद प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ खेलकुद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है।
इस अवसर पर स्पोर्टस् कॉर्डिनेटर हिमांशु दवे ने बताया कि तीन दिन तक लगातार खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। जिसमें मंगलवार को वॉलीबॉल, बेडमिंटन, कबड्डी इत्यादि खेलों का आयोजन किया जायेगा।
-0-

फ्लैगशिप योजनाओं के लाभान्वितों की हो माइक्रो मॉनिटरिंग

लाभार्थियों से सतत संवाद कायम रखे - बंधु

बाड़मेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं करें जिससे कि प्रभावी रिजल्ट आये साथ ही योजनाओं से लाभान्वितों से भी संवाद कायम कर उन्हे अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहे।
     कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित सप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं और फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में माननीय मुख्यमंत्री की विजिट की संभावना के मध्येंजर जिलाधिकारी स्वयं बजट घोषणाओ और फ्लैगशिप योजनाओ की मॉनिटरिंग करें। विशेषकर फ्लैगशिप योजनाओ के लाभान्वितो की प्रोफाइल बनाई जाए एवं उनसे सतत संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी लेकर इसे सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक फोकस फ्लैगशिप योजनाओं पर है इसलिए इसके लाभान्वित सेफीड बैक लिया जाए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों से जुड़े प्रकरण लंबित नहीं रहे। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
  जिला कलेक्टर ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय योजनाओं में जिले की रैंकिंग बेहतर रहे।
जिला कलक्टर बंधु ने सीएम ट्विटर हैंडल, संपर्क पोर्टल, सीएमओ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए गुणात्मक निस्तारण के निर्देश दिए।
  बैठक में जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







शुक्रवार, 24 मार्च 2023

गौरव सैनानियों एवं आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर बायतु में 29 को

बाड़मेर, 24 मार्च। 29 मार्च को बायतु पंचायत समिति परिसर में सुबह 11 बजे से गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन रखा गया हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों की पेन्शन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पी.पी.ओ. में पत्नी का नामाकंन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना आदि-आदि कार्य सम्पादित किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि इस हेतु सभी गौरव सैनानियों एवं आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पी.पी.ओ., आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेन्शन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक हैं।
-0-

गोविन्द सिंह शक्तावत यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित

बाडमेर, 24 मार्च। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्रथम बैच के विद्यार्थी गोविन्द सिंह शक्तावत को विश्वविद्यालय में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. एस. के बिश्नोई ने बताया कि हम विद्यार्थियों में कामयाबी का बीज बो सकते है लेकिन निरन्तर मेहनत विद्यार्थी स्वयं को ही करनी पड़ेगी क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होने बताया कि शक्तावत ने यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता-पिता के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
एम. बी. एम. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (प्रो.) अजय शर्मा ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए बताया कि ऐसी प्रतिभाएं आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण साबित होने के साथ अपने नाम की छाप छोड़कर जाते है। कड़ी मेहनत करके इंजीनियर भी मजबूत समाज एवं राष्ट्र को बनाने में अहम योगदान दे सकते है। उन्होने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज पर भी ध्यान देते हुए शत् प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
-0-




नागरिक सुरक्षा आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 26 मार्च

बाड़मेर, 24 मार्च। नागरिक सुरक्षा बाड़मेर के नवीन सदस्यों के नामांकन हेतु उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर के लिए आवेदन पत्र दिनांक 30 दिसम्बर 2022 तक नागरिक सुरक्षा, बाड़मेर मे जमा करवाये गये।

नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की मोटेतौर की गई जांच मे अपूर्ण/कमियाँ पाई गई है, उन अभ्यर्थियों के नाम एवं कमियों की सूची नागरिक सुरक्षा फायर गैराज, बाड़मेर पर चस्पा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदन पत्र में जो कमियाँ पाई गई है, उसकी पूर्ति दिनांक 25 मार्च और 26 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे के दरम्यान नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर मे सम्बधिंत आवेदक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र मे कमियों की पूर्ति कर सकेगें। उक्त तिथि के बाद अपूर्ण आवेदन पत्र स्वतः ही खारिज हो जायेगे ।
-0-

गुरुवार, 23 मार्च 2023

शहीद दिवस पर हुआ अहिंसा मार्च का आयोजन

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि

बाड़मेर, 23 मार्च। शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर जिला मुख्यालय स्तर पर अहिंसा मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुबह 8 बजे विवेकानन्द सर्किल से अहिंसा सर्किल तक अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया। अहिंसा मार्च में छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता सहित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। 

अहिंसा सर्किल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के भजन एवं देश भक्ति गीत बजाये गए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, जिला पुलिस उपअधीक्षक नरपत सिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, जिला स्तरीय समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा समेत अध्यापक गण, गांधीवादी, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-













बुधवार, 22 मार्च 2023

विशेष योग्यजन ऑपरेशन रिलिफ अभियान के तहत विशेष शिविरों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 22 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में विशेष योग्यजनों के लिए विशेष योग्यजन ऑपरेशन रिलिफ अभियान के तहत विशेष शिविरों का पंचायत समिति स्थल पर आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत विशेष योग्यजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा। उन्होंने इन शिविरों में अस्थि रोग, मनोरोग, नेत्र रोग एवं ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी शिविरों में लगाकर शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिये।
यहां होगा शिविर आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि 24 मार्च को रामसर पंचायत समिति में, 28 मार्च को शिव पंचायत समिति में, 05 अपैल को चौहटन पंचायत समिति में, 12 अपै्रल को धोरीमन्ना पंचायत समिति में, 18 अपै्रल को बाड़मेर पंचायत समिति में, 20 अपै्रल को बालोतरा पंचायत समिति में, 25 अपै्रल को बायतु पंचायत समिति में एवं 03 मई को सिवाना पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

शहीद दिवस पर होगा अहिंसा मार्च का आयोजन

बाड़मेर, 22 मार्च। शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर अहिंसा मार्च कार्यक्रम जिला मुख्यालय, जिला उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 8 बजे अहिंसा मार्च विवेकानन्द सर्किल से रवाना होकर अहिंसा सर्किल पहुंचेगी। अहिंसा मार्च में छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य भाग लेंगे। अहिंसा सर्किल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयाजित किया जाएगा तथा जिसमें महात्मा गांधी के भजन एवं देश भक्ति गीत गाए जाएगे। इस कार्यक्रम में गांधीवादी, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
-0-

दिव्यांगजनों को राहत देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं - शर्मा

 आपके द्वार मिशन तहसील-392

विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट का हुआ आयोजन
बाडमेर, 22 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम तहत दिव्यांगजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज को विशेष योग्यजन को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु ‘‘ऑपरेशन रिलीफ कैंप’’ के तहत प्रत्येक तहसील मंें विशेष शिविर लगवाने के निर्देश दिए। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए शत प्रतिशत प्रमाण पत्र जारी करने को कहा।
इस दौरान पुलिस प्रशासन को भी दिव्यांगजन से संबंधित आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 को मय मोबाइल नंबर सभी थानों एवं कोतवाली में चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि दिव्यांगजन अपनी शिकायत को दर्ज करा सके। शर्मा ने मोबाइल कोर्ट में सुनवाई करते समय परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए कि ‘‘विशेष योग्यजन यात्रा कार्यक्रम’’ के तहत सभी तहसील स्तर पर दिव्यांगजनो के रोडवेज पास बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाए।
विशेष दिव्यांगजनों के लिए आयोजित मोबाईल कोर्ट में बड़ी संख्या में विशेष योग्यजन अपनी समस्याओं के साथ परिसर में उपस्थित हुए। जिसका विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के समाधान किया गया। इस अवसर पर 32 दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिसे मौके पर गठित मेडिकल टीम द्वारा जांच कर उपयुक्त प्रमाण पत्र जारी किये गए।
इन्हें मिली तुरन्त राहत
- गडरारोड़ निवासी अरबाज और गुड़ामालानी निवासी जोराराम को डेयरी बूथ का आंवटन किया गया।
- केलीदेवी को जारी हुआ मानसिक विकलांगता का प्रमाण पत्र।
- सुमान खां, गनी, भीखाराम एवं निहला खां को एक-एक लाख के ऋण स्वीकृत किये।
- कल्याणपुर निवासी जालमसिंह के परिवाद का तुरन्त निस्तारण किया।
- गेनाराम की शिकायत पर भंवरलाल को मारपीट करने एवं धमकी देने पर पाबंद किया।
- पीराराम को आवागमन हेतु सार्वजनिक मार्ग उपलब्ध कराने के आदेश दिये जिसका व्यय जिला स्तर पर सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- अहमद खां के घरेलु बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
इस दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान बाड़मेर तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित रहे।
-0-









मंगलवार, 21 मार्च 2023

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा बुधवार को बाड़मेर में मोबाइल कोर्ट करेंगे

बाड़मेर, 21 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल कोर्ट कर समस्याएं सुनेंगे।

  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शर्मा बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट से सुनवाई करेगें। इसके पश्चात वे सांय जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

केन्द्रीय मंत्री रूपाला बुधवार को तिलवाड़ा आएंगे

बाड़मेर, 21 मार्च। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला बुधवार को एक दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री रूपाला बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 8ः20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 8ः30 बजे एयरपोर्ट से तिलवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां पर वे श्री मल्लीनाथ पशु मेले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्री रूपाला तिलवाड़ा से सांय 5ः30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वह सांय 7ः45 बजे जोधपुर पहुंच कर 8ः15 बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

समदड़ी में आयोजित हुआ खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष शिविर

03 लाइसेंस व 80 रजिस्ट्रेशन के आवेदन हुए प्राप्त

बाड़मेर, 21 मार्च। जिले में मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समदड़ी में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर के दिशा-निर्देशानुसार समदड़ी क्षेत्र के खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाकर मोके पर ही अनुज्ञापत्र जारी किये गए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम ने बताया कि अधिक संख्या में खाद्य कारोबारियों ने शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवाये।
डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं जैसे ठेले वाले, सब्जी वाले, फूड सप्लीमेंट आइटम रखने वाले व अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओ के खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरन्त ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे, नहीं तो उनके खिलाफ एफएसएसए एक्ट के तहत  सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-0-

विपत्रों को 31 मार्च से पूर्व संबंधित कोषालय एवं उप कोषालय में भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 21 मार्च। जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में नेटवर्क व्यस्तता से बचने के लिए विपत्र तैयार कर मार्च 2023 के अंतिम कार्य दिवसों से पूर्व संबंधित कोषालय को उप कोषालय में अग्रेषित करने के निर्देश दिए।

जिला कोषाधिकारी बाड़मेर जसराज चौहान ने बताया कि वित्त विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को 31 मार्च को सांय 5 बजे से पूर्व संबंधित कोषालय एवं उप कोषालय में विपत्रों को प्रेषित करते हुए तथा उनके भुगतान का मिलान करने को कहा।
-0-

राज्य सरकार विकलांगों के कल्याण के प्रति संवेदनशील - शर्मा

 आपके द्वार मिशन तहसील-392

बाडमेर, 21 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रत्येक संभाग के प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील पर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’  के तहत विशेष योग्यजनों को उनकी समस्याओं के समाधान और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
सिणधरी, समदडी और सिवाना में विशेष योग्यजन के लिए आयोजित किए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा की उपस्थिति में ट्राई साइकिल, विल चेयर, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया। जिसके बाद दिव्यांगों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जताई।
इस दौरान आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विकलांगों के कल्याण के प्रति संवेदनशील है और प्रत्येक विकलांग व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शर्मा मंगलवार को ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत सिणधरी, समदडी और सिवाना में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष योग्यजनों से लगाव हैं, उन्होंने उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही विशेष योग्यजन के अभाव-अभियोग जानने के लिए आयुक्त आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है। जनसुनवाई के दौरान शिविर स्थलों पर शर्मा ने विशेष योग्यजन से आत्मीयतापूर्वक संवाद करते हुए उनकी परिवेदनाएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
हाथों हाथ मिली राहत
जनसुनवाई के दौरान विशेष योग्यजन को उपकरण भी वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज चौधरी ने बताया कि सिणधरी मे 6 जन को ट्राईसाइकिल, 6 को व्हीलचेयर एवं 6 को सुनने की मशीनें तथा 6 को बैशाखी, समदडी में 6 जन को ट्राईसाइकिल, 6 को व्हीलचेयर एवं 6 को सुनने की मशीनें तथा 6 को बैशाखी, तथा सिवाना में 6 जन को ट्राईसाइकिल, 6 को व्हीलचेयर एवं 6 को सुनने की मशीनें तथा 6 को बैशाखी वितरित की।
उन्होंने बताया बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट से सुनवाई करेगें। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये।
जनसुनवाई के दौरान ये रहे उपस्थित
सिणधरी में उपखण्ड अधिकारी रामसिंह, तहसीलदार ममता, विकास अधिकारी रामाराम, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज चौधरी, ग्राम पंचायत लुखो की ढाणी के सरपंच आईदानाराम, सिणधरी उप सरपंच दिनेश जाटोल, सिणधरी चारणान सरपंच मनोज गोदारा, सिवाना ब्लॉक समन्वयक कानाराम थोरी, समाजसेवी जेठाराम प्रजापत, भंवराराम गर्ग एवं पुनमाराम जाणी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

बजट 2023-24 के भूमि आवंटन के मामले शीघ्र निपटाए - लोक बन्धु

बाड़मेर, 21 मार्च। राजस्व अधिकारियांे की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मंगलवार सुबह 10 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बजट घोषणा वर्ष 2023-24 से सम्बन्धित भूमि आवंटन प्रकरणों की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले में कुल 79 भूमि आवंटन सम्बन्धी प्रकरणों में से 20 प्रकरणों में भूमि आवंटन हो गया है, 40 प्रकरणों में पुर्व में ही भूमि आवंटित की जा चुकी है तथा 19 प्रकरणों में भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसे 31 मार्च से पुर्व निस्तारित करने के साथ वैकल्पिक भवनों की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिये।
उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से 31 मार्च से पुर्व निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के द्वारा बैमोसमी बरसात से किसानों को होने वाली हानि का अनुमान लगाने हेतु विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी तहसीलदार, नायाब तहसीलदार और पटवारियों को फिल्ड में जाकर कार्य करने को कहा। इसके साथ किसानों एवं किसान संघो के संवाद करने को निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रशासन किसानों के साथ है तथा जल्द ही फसल खराबे का मुआवजा दिलाया जायेगा। सभी पटवारियों को गांव मे रहकर कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी विभागों को राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हीकरण के निर्देश दिये। आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रत्येक तहसील स्तर पर शान्ति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा तथा कोई भी आयोजन का शान्ति पुर्ण हो इसकी जिम्मेदारी आयोजक की रहेगी। साथ ही उन्होंने सोशल मिडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरन्त कार्यवाही कर अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







सोमवार, 20 मार्च 2023

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 मार्च को

बाड़मेर, 20 मार्च। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार, 21 मार्च को प्रातः 10 बजे दोपहर 12 बजे तक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित  बिन्दुओं पर समीक्षा एवं बजट घोषणा भूमि आवंटन, अस्थाई भवनों की व्यवस्था, पीएलपीसी, संपरिवर्तन, स्वामित्व योजना, विशेष गिरदावरी व राजस्व वसूली पर विशेष चर्चा की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में समस्त संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

विद्युत बिलों के ऑटोमेशन में हुई गलत मैपिंग को ठीक करने के निर्देश

बाड़मेर, 20 मार्च। जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों के विद्युत व्यय बिलों के ऑटोमेशन में के-नम्बर के साथ गलत बजट मद में हुई मैपिंग को ठीक करने या हटाने की सुविधा पै-मेनेजर पर कोषाधिकारी लॉगिंन में उपलब्ध है इसलिए संबंधित कोषालय व उपकोषालय से संपर्क कर गलत मैपिंग को ठीक करने व हटाने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

-0-

गौरव सैनानियों के लिए समस्या समाधान शिविर आज चौहटन व कल शिव में

बाड़मेर, 20 मार्च। जिले की चौहटन तहसील में मंगलवार, 21 मार्च को व शिव तहसील में बुधवार, 22 मार्च को संबंधित क्षेत्र के गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं विरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन चौहटन में तहसील परिसर व शिव में पंचायत समिति परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इन शिविरों में गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिसमें पूर्व सैनिको की पेन्शन, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी नये आदेशो की जानकारी देना, पूर्व सैनिको के बच्चों के भाग दो आदेश रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने, पीपीओ में पत्नि का नामाकरण व पूर्व सैनिको के बच्चों को छात्रावृति योजना आदि कार्य संपादित किये जाऐगें। उन्होंने सभी गौरव सैनानियों व आश्रितों को अपनी डिचार्ज बुक व बैंक पास बुक, पीपीओं, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं बैक से दो माह की पेंशन पे-स्लीप साथ लाने के निर्देश दिये।
-0-

मैराथन में दिखा युवाओं का उत्साह

बाड़मेर, 20 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान संस्कृति महोत्सव 2023 के अंतिम दिन सुबह अंबेडकर सर्किल से सर्किट हाउस तक मैराथन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। मैराथन का सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से पेयजल व्यवस्था के साथ एक तरफा यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई गई ताकि मैराथन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई ए एस अवध निवृति सोमनाथ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज, डॉ पंकज सुथार एवं जोगेंद्र सिंह चौहान समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गण एवं विभागीय अधिकारियों ने मैराथन में भाग लिया। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया जिसमें दीपाराम विजेता रहे जिन्हे जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा सम्मानित किया गया।
-0-









बनी रहे तीज त्यौहारो पर सामाजिक समरसता - बंधु

 जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 20 मार्च। बाड़मेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहर्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते हुए नववर्ष, चेटीचंड, राम नवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती और रमजान माह के दौरान प्रेम और सौहर्द का वातावरण बनाए रखें। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि यह बाड़मेर का इतिहास रहा है कि सभी वर्गों के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है, जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें। विशेष कर सोशल मीडिया पर भ्रमक और झूठे संदेश नहीं फैलाए।
उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहर्दपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातो पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगो से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया।
जिला पुलिस अधीक्षक दीगंत आनन्द ने विभिन्न समुदायो से आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होने कहा कि आगामी त्यौहारों पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने शान्ति समिति में युवाओं को शामिल करने को कहा ताकि सौहार्द की परम्परा को आगे बढाया जा सके। साथ ही उन्होंने सोशल मिडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरन्त कार्यवाही कर अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस दौरान उपस्थित शान्ति समिति के सभी सदस्यों ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया किया कि जिले में त्यौहारों के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा जिससे शान्ति भंग हो तथा सौहार्द की परम्परा को कायम रखा जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी, अंबालाल जोशी, मिरचुमल कृपलानी, जगदीश खत्री समेत शांति समिति के सदसय उपस्थित रहें।
-0-





विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता दें - शर्मा

 आपके द्वार मिशन तहसील-392

बाडमेर, 20 मार्च। राज्य सरकार विशेष योग्यजनो के कार्य पूरी सवेदना के साथ सर्वोपरि प्राथमिकता से कर रही है। इसीलिए ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने सोमवार को पंचायत समिति बाड़मेर, बायतु और गिडा में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही।
  इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हर तबके के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन विशेष योग्यजनों के प्रति उनकी सहानुभूति व संवेदनशीलता विशेष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपकी समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ हरसंभव सहायता व सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमें तहसील मुख्यालयों पर भेजा है ताकि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिल सके।
तसल्ली से सुनी परिवेदनाएं
आयुक्त शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान हर परिवादी के पास बैठकर उनकी परिवेदनाओं को तसल्ली से सुना एवं संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवं श्रवण यंत्र आदि आवश्यक उपकरण वितरित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
विशेष योग्यजनों को इंतजार न करवाएं अधिकारी
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें और आपके कार्यालय या विभाग में कोई दिव्यांगजन आता है तो उसे इंतजार नहीं करने पड़े एवं उनकी बात को पहले सुना जाए। हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम विशेष योग्यजनों के लिए संचालित किए जा रहे है, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को इनका लाभ प्रदान करें।
जनसुनवाई के दौरान ये रहे उपस्थित
जनसुनवाई में बाड़मेर में तहसीलदार बाड़मेर रमेश राजपुरोहित, विकास अधिकारी सुरेश कविया, देवीसिंह, सहायक निदेशक पुखराज चौधरी और समाजसेवी करनाराम, देवाराम, दलपतसिंह व मूलाराम मौजूद रहे।
वही जनसुनवाई के दौरान बायतु में प्रधान सिमरथाराम, तहसीलदार दिलीप चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सहायक निदेशक पुखराज चौधरी और समाजसेवी रूघाराम, गोमाराम व भंवरलाल गोदारा मौजूद रहे।
आज सिणधरी, समदड़ी और सिवाना में जनसुनवाई
निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे मंगलवार, 21 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे सिणधरी पहुंचकर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे सिणधरी से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सिवाणा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे सिवाणा से प्रस्थान कर सांय 4 बजे समदड़ी पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को समदड़ी से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
-0-







शनिवार, 18 मार्च 2023

थार महोत्सव में रविवार को होगा युवा संवाद

बाड़मेर, 18 मार्च। जिले में आयोजित थार महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ने हेतु रविवार को आदर्श स्टेडियम में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि युवाओं का प्रशासनिक सेवाओं में मार्गदर्शन करने हेतु युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे विभिन्न विभागों के आईएएस और आरएएस अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशासनिक सेवाओं में युवाओं का  मार्गदर्शन करने के साथ बेहतर केरियर संबंधी चर्चा की जाएगी।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिक से अधिक युवक और युवतियों को इस अवसर का लाभ उठाने की बात कही।
-0-

थार महोत्सव-2023 में रविवार को रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को धूम

मांडना, रंगोली, मेहंदी और रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता होगी आयोजित

बाड़मेर, 18 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव-2023 समारोह का शुभारंभ शनिवार को जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया थार महोत्सव कार्यक्रम में रविवार  को प्रातः 9 बजे मांडना, रंगोली, मेंहदी एवं रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प मेले का आयोजन आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा। 11 बजे युवा संवाद के साथ दोपहर 12 बजे जायकों राजस्थान रो, सांय 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही सांय 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में म्यूजिकल नाइट तथा चौहटन व शिव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकार शामिल होगें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...