शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी आज धनाऊ पंचायत समिति का लोकार्पण करेंगे

बाड़मेर, 5 फरवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 6 फरवरी को बाड़मेर में विभिन्न कार्यकर्मो में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 6 फरवरी को बाड़मेर से प्रातः  9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे पोकरासर पहुंच जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे धनाऊ पंचायत समिति भवन का लोकार्पण करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत केकड़ में जन सुनवाई करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान की धन्यवाद सभा में भाग लेंगे तथा इसके बाद बाडमेर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने किसानों से किया संवाद

बाड़मेर, 5 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को पाटोदी के चम्पाबेरी, मुकुनपुरा एवं खारापार में किसानों से मिलकर संवाद किया तथा राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन में किसानों का साथ देने की बात कही।

राजस्व मंत्री चौधरी ने किसानों से मिलकर उनकी बात सुनी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा किसानों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें नवीन कृर्षि बिलों के संबंध में किसानों से वार्ता की तथा किसान आंदोलन को मजबूत करने की बात कही। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ है।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि किसान आन्दोलन का समर्थन कर किसानों को उनका हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। जनसम्पर्क के जरिए क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत होकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होनें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठें व्यक्ति तक पहुंचाने के राज्य सरकार के संकल्प के अनुरूप किए गए कार्यो से किसानों को अवगत कराया तथा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
  इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।
-0-

सड़क हादसों में पीड़ितों को पांच लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 5 फरवरी। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 6 व्यक्तियों को कुल पांच लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि नेहरू नगर, बाड़मेर निवासी स्व. रणजीत भवानी पुत्र जोगाराम भील, राणीगांव निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र नाथूसिंह रावणा राजपूत, नई राणेरी निवासी स्व. मगाराम पुत्र सवाईराम मेघवाल, सिणधरी चारणान निवासी स्व. आरती उर्फ सविता पुत्री गोरधनराम गवारिया तथा बायतू भोपजी निवासी स्व. स्वरूप कुमार पुत्र राणाराम राव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खारा महेचान निवासी मांगीलाल पुत्र रूपाराम प्रजापत के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 5 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस दौरान बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के द्वितीय चरण हेतु चयनित 10-10 गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की परियोजना प्रतिवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होनें जन समुदाय मंे स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने के प्रयासों पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कचरे का सही इस्तेमाल करके इसकी वजह से उत्पन्न होने वाली समस्याआंे का समाधान किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि गांवों को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यवस्थित कचरा प्रबंधन बेहद जरूरी है।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 5 फरवरी। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 13 को

बाड़मेर, 5 फरवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित गतिविधियों एवं कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व अधिकारियों को एजेण्डा अनुसार 31 जनवरी, 2021 तक की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 8 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...