मंगलवार, 18 सितंबर 2018

आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 18 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर वृहद स्तर पर प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को बढ़ाने एवं कृषि तथा अजाजजा निगम को निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक की अर्जित उपलब्धियांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, नखताराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मोहर्रम के दौरान मजिस्ट्रेट नियुक्त


                बाड़मेर, 18 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पांच मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
                जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर केा बाड़मेर शहर मंे, बालोतरा उपखंड मजिस्ट्रेट को बालोतरा शहर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को पाटोदी ग्राम, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बे, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी को समदड़ी कस्बे मंे ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनको 19 सितंबर से पूर्व ताजिया निकलने के स्थान से करबला तक रास्ते का भ्रमण करने एवं रास्ते संबंधित कोई विवाद होने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देने के निर्देश दिए गए है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे।


जलापूर्ति बाधित रहेगी


                बाड़मेर, 18 सितंबर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्य के लिए 22 एवं 23 सितंबर को क्लोजर रखा गया है।
                जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने बताया कि इस दौरान बाड़मेर शहर के अलावा नहरी पानी से जुड़े गांवांे मंे जलापूर्ति बाधित रहेगी।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक स्थगित

                बाड़मेर, 18 सितंबर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा के लिए 20 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने दी।

बाड़मेर जिले मंे 24 सितंबर तक धारा 144 लागू


                बाड़मेर, 18 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है।
                जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक इस दौरान बाड़मेर जिले की सीमा मंे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानांे पर विचरण नहीं करेगा एवं न ही ऐसे अस्त्र, शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रांे का किसी भी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। लेकिन यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मंे जमा करवाने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियांे को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमान्तर्गत निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। विस्फोटक बंद डिब्बों, कांच की बोतलांे मंे भी लेकर नहीं चलेंगे और न ही इनका प्रयोग करेंगे। बाड़मेर जिले के बाजारांे एवं सड़कांे पर कोई व्यक्ति ऐसी कोई नारेबाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय या वर्ग के व्यक्तियांे को ठेस पहुंचे एवं न ही कोई व्यक्ति किसी की व्यवसाय मंे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियांे पर लागू नहीं होगा, जो कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने पास हथियार रखने के लिए अधिकृत किए गए है। यह आदेश 24 सितंबर को रात 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावशील रहेगा।

अधिकारी संबंधित प्रकोष्ठ की गतिविधियांे की प्रभावी मोनेटरिंग करें


                बाड़मेर, 18 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर गठित किए विभिन्न प्रकोष्ठांे के अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग के साथ अपने दायित्वांे के अनुरूप कार्य करें। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। ताकि आगामी समय मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चुनाव प्रकोष्ठांे के प्रभारियांे एवं सहायक प्रभारी अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को समझने के साथ अपने प्रकोष्ठ से संबंधित सर्कुलर का अध्ययन कर लें। साथ ही जरूरत के मुताबिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि समस्त कार्मिक निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि प्रभारी अधिकारी नियमित तौर पर अपने प्रकोष्ठ की गतिविधि की मॉनीटरिंग करने के साथ इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि अपने कार्यालय में चुनाव के संबंध में प्राप्त होने वाले किसी भी पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान पावर पाइंट प्रजेटेंशन के जरिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने मतदान दलांे के गठन, प्रशिक्षण की कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप के तहत गतिविधियां आयोजित की जाए। इस दौरान आदर्श आचार संहिता, सेक्टर अधिकारी नियुक्ति, मतदान सामग्री के लिए टेंडर, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग, मतदान सामग्री, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, वेब कासिं्टग, पर्यवेक्षक व्यवस्था समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...