सोमवार, 13 मई 2019

आंधी से बाधित विद्युतापूति को प्राथमिकता से सुचारू करवाएं: गुप्ता

पानी की चोरी करने वाले ट्रेक्टर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश
बाड़मेर,13 मई। जिले मंे आंधी से बाधित हुई विद्युतापूर्ति को प्राथमिकता से सुचारू करवाएं। इसके लिए प्रभावी मोेनेटरिंग के साथ अभियान के रूप मंे कार्य करते हुए क्षतिग्रस्त पोल एवं विद्युत लाइन को दुरस्त करवाया जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे आंधी के कारण विद्युत तंत्र को हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी लेते हुए कहा कि विद्युतापूर्ति बहाल करने के साथ ढ़ीले हुए बिजली के तारांे को भी सही करवाएं। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आंधी के कारण 114 फीडरांे मंे बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने के साथ 566 विद्युत पोले गिरे है। इनको दुरूस्त करने का कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है। उन्हांेने बताया कि अतिशीघ्र विद्युतापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को बाड़मेर शहर मंे आंधी से गिरे पेड़ एवं अवैध अतिक्रमण हटाने, नाला निर्माण के कार्य मंे तेजी लाने एवं सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले मंे अभावग्रस्त इलाकांे मंे पेयजल परिवहन के बारे मंे जानकारी लेने के साथ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को चवा मंे पीएचईडी के ओवर हेड टैंक से पानी की चोरी करने वाले ट्रेक्टर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे पर्याप्त जलापूर्ति करवाने के साथ पेयजल संकट वाले इलाकांे मंे टैंकरांे से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर आयोजित करवाकर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करवाएं। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य मंे तेजी लाने तथा इस कार्य मंे लगी गेंगांे का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक मंे पेंशन प्रकरणांे, रसद सामग्री के उठाव समेत विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण, उप नियंत्रक डा. प्रतीक सागर, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापंिसंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...