मंगलवार, 12 जून 2018

योग प्रशिक्षकांे का प्रशिक्षण आयोजित


                बाड़मेर, 12 जून। योग दिवस को पंचायत स्तर पर मनाए जाने के लिए रा उ मा वि स्टेशन रोड़ बाड़मेर में योग प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमंे  बाड़मेर पंचायत समिति की 51 ग्राम पंचायतों में नियुक्त योग प्रशिक्षको ने भाग लिया।
                इस कार्यशाला में शारीरिक शिक्षकों को सामूहिक योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ रणवीर राजपुरोहित, डॉ पंकज विश्नोई, जिला स्तरीय कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य, हनुमान राम ने उपस्थित शारीरिक शिक्षकों को प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। उन्हांेने 21 जून को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने की अपील की।





कर्ज माफी से किसानांे को मिली राहत : कागा


मीठे का तला मंे आयोजित शिविर मंे 1154 सदस्यांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण

                बाड़मेर, 12 जून। राज्य सरकार किसानांे के हितांे को लेकर संवेदशील है। किसानांे की पीड़ा को समझते हुए प्रदेश मंे कर्ज माफी का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इससे किसानांे को राहत मिली है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने मंगलवार को मीठे का तला ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के कल्याण के लिए कई कदम उठाए है। कृषि बीमा योजना मंे राशि बढोतरी के साथ 30 सितंबर 2017 तक के बकाया ऋण मंे से 50 हजार रूपए का ऋण माफ कर किसानांे को राहत प्रदान की गई है। उन्हांेने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के जरिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन कर राजस्व प्रकरणांे एवं आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने फसली ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मीठे का तला ग्राम सेवा सहकारी समिति के 1154 सदस्यांे की 277.16 लाख मंे से 111 सदस्यांे के 28.82 लाख रूपए की ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए। विधायक कागा ने 25 सदस्यांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर मंे समिति अध्यक्ष मुरादखान, सरपंच हाजरा देवी, पूर्व अध्यक्ष हाजी कायम खान, बरकत खान, गडरारोड़ शाखा के ऋण पर्यवेक्षक गेनाराम, चौहटन शाखा के ऋण पर्यवेक्षक गुमानसिंह राजपुरोहित,व्यवस्थापक हेमसिंह कोनरा, मदनलाल, सुरताराम, रूपाराम, नेमाराम,स्वरूपसिंह, राजू बिश्नोई समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नागड़दा मंे शिविर बुधवार को : नागड़दा ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर बुधवार को ऋण माफी शिविर आयोजित होगा। इस दौरान किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।






छह कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का अनुबंध समाप्त


नोटिस के बावजूद कार्यग्रहण नहीं करने पर अनुबंध निरस्त

                बाड़मेर, 12 जून। हड़ताल पर चल रहे मनरेगा संविदा कार्मिकांे को नोटिस के बावजूद कार्यग्रहण नहीं करने पर छह कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।
                अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे हड़ताल पर चल रहे मनरेगा संविदा कार्मिकांे को तीन दिन मंे कार्यग्रहण करने के नोटिस जारी किए गए। विभिन्न पंचायत समितियांे मंे अनुबंध पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक स्वेच्छापूर्वक अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित चल रहे थे। इनको विकास अधिकारियों ने कई मर्तबा कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए। लेकिन इन्हांेने कार्यग्रहण नहीं किया। इन निर्देशांे की पालना मंे कार्यग्रहण नहीं किया जाना अनुबंध की धारा 6 के बिन्दू संख्या 2 का उल्लंघन एवं अनुचित आचरण की श्रेणी मंे आता है। उन्हांेने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए शिव पंचायत समिति मंे कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनीष जैन, धोरीमन्ना मंे मनोहरलाल बिंद, बालोतरा मंे मुकेश कुमार ढाका, सेड़वा मंे मोतीलाल मीणा, सिणधरी मंे पवन शर्मा एवं बाड़मेर मंे राजेश सारण का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।

दिव्यांगांे को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण


                बाड़मेर, 12 जून। भारतीय समाज कल्याण परिषद की ओर से संचालित वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई, 2018 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होगा।
                इण्डियन काउन्सिल ऑफ सोशल वेलफेयर भारतीय समाज कल्याण परिषद के मानद सचिव ज्ञान चन्द जैन झांझरी ने बताया कि परिषद की ओर से 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं बधिर दिव्यांगांे को स्वावलम्बी बनाने के लिए जयपुर में विगत 50 वर्षों से वयस्क दिव्यांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियांे को कम्प्यूटर डी.टी.पी. एवं टैली एवं पांचवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियांे को इलैक्ट्रिकल मोटर बाईडिंग का छह माह का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। उनके मुताबिक जयपुर से बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास एवं भोेजन की निःशुल्क सुविधा है। साथ ही प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके पुनर्वास में सहायता की जाती है। प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो रहा है। इसके लिए प्रवेश फार्म परिषद से निःशुल्क प्राप्त कर 30 जून तक परिषद कार्यालय मंे जमा कराए जा सकते है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को


                बाड़मेर, 12 जून। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जून को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

बुधवार को 11 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 12 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत कगाउ, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत शिव, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी, रामसर उपलखंड मंे चाडार मदरूप, सिणधरी उपखंड मंे पायला कला, गुड़ामालानी मंे बांटा एवं रोली, चौहटन उपखंड के चौहटन एवं सेड़वा उपखंड के केकड़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड की असाड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र एवं बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा।

अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करेंः नकाते


जिला कलक्टर ने 2 जुलाई से प्रारंभ होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना की तैयारियांे की समीक्षा की

                बाड़मेर, 12 जून। जिले के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयांे एवं मदरसांे मंे कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियांे को दो जुलाई से सप्ताह मंे तीन दिन अन्नपूर्णा दूध योजना मंे ताजा गर्म दूध उपलब्ध कराया जाना है। अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए समुचित तैयारियां की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अन्नपूर्णा दूध योजना संबंधित बैठक के दौरान के यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शिक्षा विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर पहले करें। ताकि योजना के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। साथ ही कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे दूध की आपूर्ति के लिए सरस डेयरी से अनुबंध कर गुणवत्तायुक्त दूध की उपलब्धता के लिए आवश्यक इंतजाम समय पर करें। जिला कलक्टर नकाते ने मिड-डे-मील की भांति प्रार्थना सभा के बाद बच्चांे को गर्म एवं निर्धारित मात्रा मंे दूध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने दूध की जांच की जिम्मेदारी एक अध्यापक को सौंपने तथा नियमित रूप से दूध चखने तथा गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गांवांे मंे दूध सप्लाई के लिए महिला सहकारी समितियांे अथवा सरस के दूध संकलन केन्द्रों से अनुबंध कर गुणवत्तायुक्त दूध की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने विद्यालयांे मंे कोल्ड चैन सिस्टम के लिए रखरखाव के लिए फ्रिज खरीदने के प्रस्ताव तैयार करने, शहर मंे सरस डेयराी एवं गांवांे मंे समितियांे से दूध क्रय करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिले के ऐसे सभी विद्यालय जहां पर अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत दूध सप्लाई होना है, उसकी जांच लेक्टोमीटर से आवश्यक रूप से की जाए।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरूआत के समय जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ स्वच्छ बर्तनांे का इस्तेमाल किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे समस्त संस्था प्रधानांे को आवश्यक तैयारियांे करने के लिए आवश्यक निर्देश देने के लिए कहा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गोपालसिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना मंे शहरी क्षेत्र मंे सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार तथा ग्रामीण क्षेत्रांे मंे मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध उपलब्ध कराया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयांे मंे प्रति छात्र 150 मिलीग्राम एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चांे के लिए 200 मिलीग्राम प्रति छात्र दूध उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रांे मंे दूध क्रय करने की कीमत 35 रूपए तथा शहरी क्षेत्रांे मंे 40 रूपए प्रति लीटर होगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गोपालसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करें: नकाते



मीठड़ा खुर्द मंे आयोजित राजस्व शिविर मंे हुआ आमजन की कई समस्याआंे का समाधान
                बाड़मेर, 12 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे राजस्व शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। ग्रामीणांे से आपसी समझाइश करते हुए अधिकाधिक गांवांे को वाद मुक्त घोषित करवाने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांवांे को वाद रहित घोषित करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इस अभियान के जरिए ग्रामीणों से जुड़ी समस्त प्रकार की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। जिला कलक्टर नकाते ने राजस्व एवं अन्य मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के आह्वान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी खुशाल यादव ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आयोजित हो रहे राजस्व शिविरांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। राजस्व शिविर मंे कई प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। इसके अलावा उज्ज्वला योजना मंे निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को दस्तावेजांे का वितरण किया गया। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने शिविर मंे काउंटरांे पर पहुंचकर विभिन्न विभागांे की ओर से निष्पादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। शिविर मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
न्याय आपके द्वार शिविर का मूल्यांकन: न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत माधासर में बायतू उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान के निर्देशन मंे राजस्व शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ तथा आयोजना विभाग जयपुर की सर्वे टीम केे सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, सांख्यिकी निरीक्षक अंकित कुमार यादव ने सर्वेक्षण प्रपत्र भरकर न्याय आपके द्वार शिविर का मूल्यांकन किया। युवा विकास प्रेरक अंकित शर्मा ने राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं भामाशाह ,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ,श्रमिक कार्ड योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। शिविर मंे विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार विजयसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...