सोमवार, 31 जनवरी 2022

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की वीसी के माध्यम से बैठक 4 को

बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 04 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित जॉच अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट 02 फरवरी तक भिजवाने तथा निर्घारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

दुर्घटनाओं के पीड़ितों को 7 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 31 जनवरी। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 08 व्यक्तियों को कुल सात लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों में पानी के टांके में डूबने तथा सड़क दुर्घटनाओं में 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा एक व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने से उसे बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति की पुख्ता रखे तैयारियां

बाड़मेर, 31 जनवरी। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के माह मार्च-मई, 2022 के दौरान प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति बाबत पुख्ता तैयारियां सुंनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जब नहरों मे केवल पेयजल के लिए जल प्रवाह हो उस दौरान पुलिस प्रशासन, सिचाई विभाग एवं राजस्व विभाग आपसी सामन्जस्य व सहयोग बनाकर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया की नहर बंदी के व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन में आशंका दूर हो सके तथा लोगों द्वारा भी व्यक्तिगत स्तर पर जल संग्रहण किया जा सकें।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नहर बंदी के दौरान अभी से पुख्ता प्रबन्ध किए जाकर पेयजल आपूर्ति के अन्तिम बिन्दुओं तक पानी उपलब्ध कराने की सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने नहर बंदी शुरू होने से पूर्व समस्त जल भण्डारणों, नहरों में पोडिंग, तालाबों, डिग्गियों , जोहड एवं निजी भण्डारण स्त्रोतों को भी नहर बंदी से पूर्व पूर्ण भरने तथा आवश्यक पेयजल स्टोरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि नहर बंदी के दौरान प्राइवेट ट्रेक्टर, टेंकर, ऊॅटगाड़ा आदि द्वारा हैडवर्क्स से भरने का बहुतायत रहता है जिससे जल वितरण व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है एवं अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता रहता है, इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर ऐसे संवेदनशील हैड वर्क्स पर पूर्ण नियंत्रण एवं पुलिस व्यवस्था की जाना आवश्यक है। साथ ही ऐसे हैड वर्क्स पर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग किये जाने की व्यवस्था कराते हुए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।
-0-

कोरोना काल में शत फीसदी टीकाकरण की हिदायत

 बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

बाडमेर, 31 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम के वर्ष 2021-22 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर, 21 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागवार प्रगति की समीक्षा पश्चात् आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध मुश्तैदी के साथ कार्य करते हुए शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है।
जिला कलक्टर ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कोरोना काल बूस्टर के लिए बच्चों में सभी प्रकार के टीकों में शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, बाल कल्याण, वन संरक्षण एवं वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न विभिन्न रैकिंग बिन्दुओं में अर्जित प्रगति की विभागवार समीक्षा की तथा संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए।
   उन्होने समस्त विभागों को अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से आगामी वितीय वर्ष के लिए संशोधित लक्ष्य निर्धारित करवाने को कहा।  
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने विभागवार प्रगति से अवगत कराया। मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत गौड़ ने लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी।
-0-



सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण

 साप्ताहिक बैठक में आवश्यक सेवाओ की समीक्षा

बाडमेर, 31 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता एवं सकारात्मक सोच के साथ त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है तथा स्वयं मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार इन समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित गति से अधिकाधिक निस्तारण कर आम जन को राहत प्रदान करें। उन्होने संबंधित विभागों को सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करने तथा प्रभारी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने 60 दिवस से लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने पर जोर दिया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन सुनवाई के प्रकरण भी सम्पर्क पर दर्ज किए जाते हैं। साथ ही साथ ही जन सुनवाई के दौरान निस्तारित प्रकरणों का प्रति सत्यापन भी करवाया जाए। उन्होने कहा कि बैठक में अधिकारी पूर्ण सूचनाओं के साथ उपस्थित रहें ताकि दर्ज प्रकरण पर समीक्षा की जा सकें। उन्होने सख्त हिदायत दी कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किसी भी प्रकरण का गलत निस्तारण अथवा गलत सूचना अपलोड किये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेवादी तय की जाएगी।
  कलेक्टर बंधु ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री कार्यलय से प्राप्त प्रकरणों का भी सर्वोच्च प्राथमिकता से उसी दिन निस्तारण किया जाए।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बजट घोषणाओ के समयबद्ध क्रियान्वयन की हिदायत दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त, निस्तारित एवं लम्बित प्रकरणों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।  
-0-




शनिवार, 29 जनवरी 2022

शहीद दिवस रविवार को, सुबह मौन के बाद होगा शांति मार्च, शाम को विश्व के गाँधी पर परिचर्चा

 बाड़मेर, 29 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘‘शहीद दिवस‘‘ के अवसर पर 30 जनवरी को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सचिव जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे स्थानीय अंहिसा चौराहा पर दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल तक चयनित 75 युवाओं के साथ शांति मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
    इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सायं 4 बजे ‘‘विश्व के गांधी‘‘ विषयक परिचर्चा पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर के गांधीवादी विचारकों/समन्वयक आदि को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड/ओमिक्रोन गाईडलाईन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीसी के माध्यम से जोड़ा जाना है। उन्होने उक्त निर्धारित वर्चुअल कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों को भी सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल स्थित वी.सी. कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

शहीद दिवस कल, मौन के बाद होगा शांति मार्च

 बाड़मेर, 28 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘‘शहीद दिवस‘‘ के अवसर पर 30 जनवरी को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सचिव जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी (शहीद दिवस) के अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे स्थानीय अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल तक चयनित 75 युवाओं के साथ शांति मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सायं 4 बजे ‘‘विश्व के गांधी‘‘ विषयक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर के गांधीवादी विचारकों/समन्वयक आदि को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड/ओमिक्रोन गाईडलाईन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीसी के माध्यम से जोड़ा जाना है। उन्होने उक्त निर्धारित वर्चुअल कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों को भी सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल स्थित वी.सी. कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

हर हाल में हो शत फीसदी डबल डोज कोरोना टीकाकरण

 राजस्व अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर, 28 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफेंन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री कार्यालय समेत ऑनलाईन/ऑफलाईन प्राप्त प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में चारागाह एवं गोचर भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने राजस्व अधिकारियों को चारागाह आबादी भूमि नियमितीकरण के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए शत-प्रतिशत डबल डोज वेकशीनेशन के निर्देश दिए। वही चिरंजीवी योजना में पंजीयन से वंचितों के नाम जुड़ाने की हिदायत दी। उन्होंने जनाधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक कार्य को भी तत्परता से निपटने के निर्देश दिए। उन्होने आदान अनुदान का प्राथमिकता से वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह सहायता राशि भुगतान के बकाया प्रकरण शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बकाया राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री कार्यालय समेत उच्चाधिकारियों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त ऑन लाईन/ऑफलाईन प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने छः माह से अधिक लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर पैण्डेन्सी शून्य करने को कहा। उन्होने आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा प्रकोष्ठों का गठन करने तथा विधानसभा प्रश्नों के समय पर जवाब भिजवाने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार वीसी से जुड़े रहे।
-0-




इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने संबंधी बैठक 31 को

 बाडमेर, 28 जनवरी। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों तथा सूचना एवं प्रसारण में इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा व समन्वय बनाये रखने बाबत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलकटर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर वांछित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 2 फरवरी को

 बाड़मेर, 28 जनवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रधान श्रीमती पवन कंवर की अध्यक्षता में पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सड़क संबंधी समस्याओं पर चर्चा, पंचायती राज को हस्तानान्तरित विभागों के कार्यो पर चर्चा, ग्रामीण विकास योजनाओं पर चर्चा, वर्ष 2022-23 की महात्मा गांधी नरेगा वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मौन धारण कार्यक्रम रविवार को

 बाड़मेर, 28 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम रविवार 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 31

 बाड़मेर, 28 जनवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम पर्ष 2021-22 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह दिसम्बर, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक प्रगति सूचना ई मेल आईडी बचवण्इंत/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

कृषि, उद्यानिकी एवं आत्मा की योजनाओं से अधिकतम कृषकों को लाभान्वित करें - जिला कलक्टर

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरूवार को कृषि विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं आत्मा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों से लक्ष्यों के विरूद्ध अब तक अर्जित प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ विशेष प्रयास कर फसलोत्तर प्रबंधन को बढावा देते हुए जिले में उत्पादित जिन्सों/फलों के विपणन एवं प्रसंस्करण हेतु कृषकों को प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया जाए। कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में लगने वाले फसल प्रदर्शनों को निकटवर्ती कृषकों को दिखाया जाये ताकि उसकेे परिणाम के आधार पर जिलें के अन्य कृषक उन्नत कृषि तकनीक को अपनाकर उत्पादन बढा सकेे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बडी संख्या में कृषक फसल मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत करते हैं जिस पर बैठक में उपस्थित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को फसल में नुकसान होने की स्थिति में कृषकों को उचित मुआवजा दिलानें के निर्देश दियें।
उन्होने उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत मिनि स्प्रींकलर एवं बगीचों में लगने वाली बूंद-बूंद सिंचाई योजना का प्रचार-प्रसार कर लक्ष्यों की प्राप्ति के पूर्ण प्रयास किये जायें। साथ ही उन्होने राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत बनने वाले पैक-हाउस, पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट एवं जैविक खेती तथा सामुदायिक जल संग्रहण ढांचे के विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दियें।
जिला कलक्टर ने आत्मा योजनान्तर्गत जिलें के कृषकों को कृषि में वैज्ञानिक दक्षता हेतु आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों का समयबद्ध आयोजन करवाये जाने के साथ जिले के बाहर होने वालें भ्रमण में अधिक से अधिक प्रगतिशील कृषकों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के माध्यम से तकनिकी रूप से दक्ष किया जाए तथा अग्रिम पंक्ति के फसल अंजीर बगीचा की जिलें में आवश्यकता को देखते हुये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं कृषकों के मध्य अंजीर बगीचा स्थापना का प्रशिक्षण आयोजित किया जायें।
बैठक में कृषि विस्तार उप निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी कराई। वहीं उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा ने आत्मा योजना तथा सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में कृषि से संबंद्ध जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
-0-


साइबर अपराध के आर्थिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक कारणो को समझना जरूरी - आईपीएस दीपक पारीक

 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मे हुआ डिजिटल सेफ्टी कार्यक्रम का समापन

बाड़मेर, 27 जनवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में विगत सप्ताह भर से चलने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम ‘‘डिजिटल सेफ्टी एंड वेलबिंगः टूल्स एंड टेक्निक्स‘‘ कार्यक्रम के छठे एवं अंतिम दिन सूचना सुरक्षा जागरूकता, डिजिटल डेटोक्सिंग आदि विषयों पर सेमिनार हुए।
अंतिम दिन के पहले सत्र मे पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारी दीपक पारीक ने साइबर अपराध के दार्शनिक अवधारणा प्रस्तुत करते हुए उससे जुड़े आर्थिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पहलूओं पर चर्चा की और समझाया कि कोई व्यक्ति साइबर अपराध की दुनिया से कैसे जुड़ता है। इसके आर्थिक कारणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे अपराधों की तुलना मे साइबर अपराध में मेहनत कम लाभ ज्यादा, पुलिस आदि तंत्र की ऐसे अपराधो के प्रति प्राथमिकता का कम होना, रिस्क कम होना आदि है। इसके सामाजिक कारणों जैसे रोजगार की कमी, कम आय एवं मजदूर व्यवसाय वालों की समाज का हीन दृष्टिकोण, कम समय मे कामयाब होने की लालसा, सुविधा संपन्न बनने का आकांशा है। साथ ही मनोवैज्ञानिक कारणों जैसे दूसरों की प्रतिष्ठा से जलन, निवेश के कम समय मे अत्यधिक लाभ का मोह और नैतिक पतन का उल्लेख कर समाधान के उपाए बताए।
दूसरे सत्र मे सीडेक हैदराबाद के सूचना सुरक्षा जागरूकता के प्रोजेक्ट निदेशक जगदीश एम बाबू ने डिजिटल डेटोक्सिंग विषय के संबंध मे कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर मे मोबाइल ने लोगो का सामाजिक मिलन लगभग समाप्त कर दिया है और साइबर दुनिया हमारा बेशकीमती समय हमसे छीन कर मोबाइल के बगैर न रह पाने की नोफोबिया नाम की बीमारी से ग्रसित कर रहा है जिसका हमे पता भी नहीं चल रहा है अतः हर किसी को इससे व्यक्तिगत रूप से साइबर जागरूक होकर डिजिटल डिटोक्स होने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होने बहुत से टिप्स भी सुझाए। भारत सरकार के सीडेक हैदराबाद कि वैबसाइट पर साइबर शपथ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
समापन के अंतिम सत्र मे आईएसटीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां. पी एस देसाई ने प्रतिभागियों से तकनीक को आमजन तक पहुंचाने एवं प्रोद्योगिकी नवाचारो से जुडने की अपील की। एआईसीटीई नई दिल्ली के निदेशक एफडीसी कर्नल बी वैंकट ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर द्वारा करवाए जा रहे इस कार्यक्रम की सरहाना करते हुये इसके सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की। उन्होने एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा भविष्य मे इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। निदेशक तकनीकी शिक्षा राजस्थान पी सी मकवाना ने कार्यक्रम के विषय चयन एवं संयोजन की सराहना करते हुए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों का आमजन पर पढ़ने वाले गहरे प्रभाव को इंगित किया।
संस्थान के प्राचार्य अंशु सहगल ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त कार्मिकों एवं मीडिया जनों का हार्दिक आभार जताया। उन्होने बताया कि मीडिया द्वारा विगत सप्ताह भर से इस संवेदनशील मुद्दे को प्रकाशित करना सकारात्मक पत्रकारिता को दर्शाता है एवं बाड़मेर जिले में आगामी दिनों में ऐसे अनेकों कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा आमजन हितार्थ किए जाने का भरोसा जताया।
जन जन के लिए जानना जरूरी
साइबर फ्रौड का शिकार होते ही तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज करना।
साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन (www.cybercrime.gov.in) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना आदि।
आयोजन समिति का रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम का सम्पूर्ण ऑनलाइन संचालन कोर्डिनेटर प्रशांत जोशी द्वारा कार्यक्रम की प्रतिदिन गतिविधियो का संकलन कर प्रमुख समाचार पत्रों मे प्रकाशन को कोर्डिनेटर रोशन लाल जैन द्वारा आई सपोर्ट एवं नियमित क्विज का आयोजन वासु देव द्वारा प्रतिभागियों की नियमित उपस्थिति का संकलन पुरुषोतम जांगिड़ द्वारा किया गया।
साइबर दुनिया से जुड़े ज्वलंत विषयों पर हुई चर्चा
कम्पुटर एवं मोबाइल सेफ्टी, क्रिप्टोग्राफी एवं हेशिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, साइबर कानून और वितीय सुरक्षा, ई-वेस्ट मेनेजमेंट, भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम के सेफगार्ड, फेक जॉब एवं मेट्रीमोनियाल फ्रौड पोर्टल्स, परेंटल कंट्रोल, डिजिटल फोरेंसिक, ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर, आईटी एक्ट, महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध, साइबर अपराध के सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पहलू, सूचना सुरक्षा जागरूकता, डिजिटल डेटोक्सिंग, आदि पर हुई विस्तृत चर्चा।
-0-

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 31 को

बाड़मेर, 27 जनवरी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां एवं निविदा/कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति, डीपीएमयू/आरएसए/थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, जिला कार्ययोजना के निर्माण एवं अनुमोदन, राजकीय विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्ययोजना समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि, शहीद दिवस पर होगा शांति मार्च का आयोजन

बाड़मेर, 27 जनवरी। आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सचिव जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को प्रातः 11 से 12 बजे तक चयनित 75 युवाओं के साथ अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर तक आयोजित होने वाले उक्त शांति मार्च कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 12 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12 व्यक्तियों को कुल बारह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के सड़क दुर्घटनाओं में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

नवजीवन योजना की क्रियान्विति को प्रभावी कार्ययोजना बनेगी

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिले में नवजीवन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। वह गुरुवार को योजना की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि नवजीवन योजना का मूल उद्देश्य अवैध शराब निर्माण में लगे परिवारों का पुनर्वास तथा पुनरुद्धार करना है। इसके जरिए इन परिवारों को आजीविका एवं संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही इन परिवारों से संबंधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में अवैध शराब के निर्माण से जुड़े परिवारों के सर्वे में चिन्हित परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने इन परिवारों के स्वास्थ्य के स्तर एवं इनके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पात्र परिवारों के पुनद्धार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हो सके एवं आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराए जा सके। उन्होंने प्रशिक्षित परिवारों के रोजगार की स्थिति का भी आंकलन करने को कहा।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बकाया दिव्यांगजन प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के लिए एवं सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों को भी तय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने नवजीवन योजना के उद्देश्य एवं लक्षण से अवगत कराया। बैठक में नगर परिषद आयुक्त ने नगर में इस वर्ग से जुड़े परिवारों के बारे में बताया।
-0-

दो वर्षों में 40 करोड़ खर्च कर सीमा पर मजबूत होगा आधारभूत ढांचा

 सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम

बाडमेर, 27 जनवरी। जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आगामी दो वर्षों में 40 करोड़ रुपए खर्च कर आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाएगा। ताकि सीमा पर रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सके।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, बीएडीपी के वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक अमीन खान, पदमाराम मेघवाल तथा जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बीएडीपी कार्यक्रम के तहत आगामी 4 वर्षों की कार्य योजना मंजूर की जा चुकी है। इसी में से वर्ष 2021-22 तथा 2022- 23 के कार्यों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021- 22 के अंतर्गत सीमा से सटे 10 किमी के गांवो में 19.97 करोड़ की लागत के 89 कार्य करवाए जाएंगे। इनमें 5.75 करोड़ सड़क व पाल, 1.7 करोड़ स्वास्थ्य सुविधाओं, 4.87 करोड़ शिक्षा तथा 5 करोड़ पेयजलापूर्ति पर खर्च किया जाएगा। वहीं 2022-23 में 19.39 करोड़ की लागत के 57 काम शामिल हैं।
  जिला कलक्टर ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना के अनुरूप कार्यकारी विभागों को तत्काल प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि पेयजल, सडक तथा शिक्षा क्षेत्र के प्रस्ताव प्राथमिकता के साथ भिजवाये जाए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के अनुरूप कार्यों को अंतिम रूप देने को कहा।
  कार्यकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विशेष समस्या वाले इलाकों में पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बोर्डर एरिया में अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें, उसी अनुरूप प्रस्ताव तैयार किये जाए। उन्होने कार्यकारी विभागों को वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
  बैठक में शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि गागरिया में एनएच के अधूरे काम को तुरंत पूरा किया जाए। वहीं विधायक पदमाराम मेघवाल ने सीमावर्ती क्षेत्र में अबाध बिजली के लिए जीएसएस बनाने को कहा। वहीं जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने पेयजल सुविधाओं के विकास की बात कही।
  इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी दी।
-0-







बुधवार, 26 जनवरी 2022

गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 73 वे गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हम सभी के लिए लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े। 

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2021 हमारे लिए कोरोना महामारी के चलते चुनौतीपूर्ण रहा। राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व एवं संसाधनों की उपलब्धता के चलते तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग समेत विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग से लोगों को राहत पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये प्रदेश में किए गए चिकित्सा प्रबन्धों सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उन्नति कर रहा है, तीन वर्षो में अनेक विकास के कार्य हुए है जो निरन्तर जारी हैं।

उन्होने कहा कि आज बाड़मेर जिला विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने मॉडल के रूप में उभर रहा है। रिफाईनरी, पॉवर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाईट के भण्डारों की बदौलत बाड़मेर जिला निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रिफाईनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है। वहीं इन्दिरा गांधी कैनाल एवं नर्मदा नहर के जरिये जिलेवासियों को मीठा पानी मुहैया हो रहा है। शीध्र ही जल जीवन मिशन के जरिये लोगों को घर घर मीठा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण से चिकित्सा सुविधाओं में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है। जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाएं भी उपलब्ध होगी तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ अन्य स्थानों पर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इंजिनियरिंग कॉलेज के निर्माण से स्थानीय स्तर पर जरूरत के मुताबिक दक्ष एवं कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। 

प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के जरिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही शिविरों में आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी कराई जाकर पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। बाड़मेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में 12871 आपसी सहमति से खातों का विभाजन, 148006 राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण, 5608 रास्तों के प्रकरण, 270 आबादी आवास भूमि आवंटन, 104119 नामान्तरकरण, 7368 सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के प्रकरण, 1080 सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के प्रकरण स्वीकृत किए गए तथा 34738 आवासीय पट्टे जारी किए गए। इसके अतिरिक्त शिविरों में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 14357, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के 1404, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन के 1946, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 1875 प्रकरणों सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। प्रदेश में एक मई, 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की शुरूआत की जाकर सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर पॉच लाख रूपये तक निःशुल्क (कैशलैस) इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। योजना के अन्तर्गत लगभग 1576 पैकेट और प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना के तहत दवाईयां एवं जॉचे निःशुल्क की जा रही है। अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा अन्य पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहॅू प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्दिरा रसोई योजना के तहत संचालित रसोईयों में 8 रूपये में शुद्ध एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों एवं बेरोजगार युवाओं को 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा सम्पल योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को राजकीय विभाग अथवा उपक्रम में प्रतिदिन 4 घण्टे की इन्टर्नशिप करने के पश्चात् पुरूष प्रार्थी को 4000 रूपये प्रतिमाह तथा महिला एवं दिव्यांगजनों को 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान करवाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कृषि उपभोक्ताओं को टेरिफ अनुदान के साथ प्रति माह 1000 रूपये का अनुदान विद्युत बिलों में दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत बाड़मेर के करीब 56247 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। घर-घर औषधि योजना के तहत तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे वन विभाग की पौधशालाओं से उपलब्ध कराए जा रहे है। पांच वर्षो में राज्य के लगभग 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। जिले में 9 दिसम्बर, 2021 तक कुल 212741 परिवारों को 8-8 औषधीय पौधों का वितरण किया गया है।

गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् बींजाराम और साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां भादरेश एवं मोती खां द्वारा लोक गीत एवं देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी कड़ी में स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत जागो देशवासियों जागो रे, कोरोना मिट जाए जग से जन जन जागो रे.... प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां द्वारा लोक गीत धरती धोरा री... की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में विरासत लोक कला संस्थान भादरेश द्वारा डेजर्ट सिम्फनी की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना जागरूकता समेत विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों एवं झांकियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ। 

समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं सहयोगी डोली प्रेम जानी द्वारा की गई।  

गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।  

-0-



























मंगलवार, 25 जनवरी 2022

उल्लेखनीय कार्याें के लिए 58 लोग होंगे सम्मानित

 बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 58 लोगांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान रा.रा.प.प.नि. बाड़मेर के चालक कम परिचालक चुतराराम ईशराम, सहकारी समितियां कार्यालय के निरीक्षक ग्रेड द्वितीय भूरसिंह भाटी, मीठड़ा खुर्द निवासी भंवरलाल भादू पुत्र प्रभूराम भादू, लक्ष्मीनगर बाड़मेर निवासी सवाईसिंह पुत्र पाबूसिंह, बालोतरा निवासी श्रीमती स्वाति मानधना, पीएचईडी ग्रामीण उपखण्ड प्रथम बाड़मेर की सहायक अभियन्ता श्रीमती रिंकल, बाड़मेर निवासी छात्रा मुस्कान जांगिड पुत्री धीरज कुमाऱ, बाडमेर निवासी छात्र जसराज चण्डक पुत्र सोहनलाल चंडक, जिला निर्वाचन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक जयसिंह, नागरिक आपूर्ति कार्यालय बाड़मेर के प्रबन्धक रमेश कुमार विश्नोई, राउप्रावि मेघवालों की बेरी (प्रतिनियुक्ति उपखण्ड कार्यालय सिवाना) के अध्यापक लालाराम चौधरी, सहायक कोषाधिकारी महिपालसिंह रोहड़िया, कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा के अध्यक्ष धमेन्द्र दवे, ग्राम पंचायत मगरा सरपंच जोगेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (मु.) प्रा.शि. बाड़मेर के कनिष्ठ सहायक देवीलाल, राउप्रावि सं0 7 बाड़मेर के प्रधानाध्यापक चम्पालाल गर्ग, राप्रावि बलदेवनगर रामसर के प्रबोधक भेराराम भाखर, छात्रा ममता सियाग, राउप्रावि सं0 4 बाड़मेर के शारीरिक शिक्षक अमृतलाल जैन, राउप्रावि आगोरिया शिव के अध्यापक श्रवण कुमार जांगिड़, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती राजबाला चौधरी, पीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसन) डॉ. हनुमानराम चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सहायक लेखाधिकारी बंशीधर पंवार, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी नगर खण्ड बाड़मेर के पम्प चालक द्वितीय मगाराम, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल सिवाना के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश विश्नोई, कार्यालय खनि अभियन्ता, खान एवं भू विज्ञान विभाग बाडमेर के कनिष्ठ लेखाकार भवाराम, पारम्परिक लोक एवं सूफी संगीत प्रशिक्षण संस्थान कलाकार कॉलोनी बाडमेर के बसरा खां, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अमीन खान, महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, पेश इमाम जामा मस्जिद बाडमेर के इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी, हड़वा निवासी तालब खान मांगणियार, जिला पूल बाडमेर के वाहन चालक मदनलाल सन्त, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य कृष्ण विश्नोई, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बाराम बोसिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह महेचा, नगर परिषद बाडमेर के सफाई कर्मचारी महेश, सफाई कर्मचारी नितेश, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जेठूसिंह, कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र दास, ग्राम पंचायत बाड़मेर मगरा के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़, वरिष्ठ स्वयं सेवक (एनएसएस) नरसाराम पुत्र भीमाराम, नगर परिषद बाडमेर आयुक्त दलीप पूनिया, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद चौधरी, विकास अधिकारी गडरारोड विक्रमसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार  बाड़मेर प्रेमसिंह माचरा, ब्राहमणों की ढाणी कुड़ला की आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती ज्योति, बाडमेर गादान निवासी मदनसिंह पुत्र भोमसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं कार्यालय, बाड़मेर के वरिष्ठ सहायक अविनाश सारस्वत, जिला कलक्टर कार्यालय के तहसील राजस्व लेखाकार रमेश कुमार गोदारा, गनमैन हैड कानि. जफर मोहम्मद, वन विभाग बाड़मेर के वन रक्षक स्वरूपसिंह राठौड़, नगर परिषद बाडमेर के सफाई कर्मचारी श्रवण कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मुकेश, रा.रा.प.प.नि. बाडमेर आगार के सहायक यातायात निरीक्षक रूपेन्द्रसिंह, राउमावि राखी के व्याख्याता भंवरसिंह राव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर कृष्णसिंह एवं राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) बाड़मेर के सन्तोष नामा को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध को गंभीरता से लेना आवश्यक

 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय डिजिटल सेफ्टी कार्यक्रम का पांचवा दिन

बाड़मेर, 25 जनवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में 21 जनवरी से सप्ताह भर तक चलने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम ‘‘डिजिटल सेफ्टी एंड वेलबिंगः टूल्स एंड टेक्निक्स‘‘ कार्यक्रम के पांचवें दिन डिजिटल फोरेंसिक, ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर, आईटी एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराध आदि विषयों पर सेमिनार हुए।
विषय विशेषज्ञ डा. मनिन्दर सिंह निदेशक सीडीटीएस, बीकानेर ने ओपेन सोर्स सोफ्टवेयर एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर सेमिनार दिया और बताया कि डिजिटल फोरेंसिक मे अपनाई जाने वाली तकनीकों से किसी घटना विशेष मे आवश्यक डिजिटल साक्ष्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे कम्पुटर, मोबाइल आदि को यदि जलाकर नष्ट करने की कोशिश की जाती है तो हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर कर साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होने बताया कि स्टेग्नोग्राफी एक ऐसी तकनीक है जिसमे फोटो एवं वीडियो के साथ गुप्त सूचनाएँ छिपाकर भेजी जाती है जो कि बहुत बार संवेदनशील हो सकती है। अतः हर किसी  फोटो  एवं वीडियो को बिना सोचे समझे सोशियल मीडिया पर आगे नहीं करना चाहिए। डिजिटल फोरेंसिक मे गुप्त सूचनाएँ अलग करने के तरीकों जैसे रिर्वस स्टेग्नोग्राफी, स्टॉहस्तिक फोरेंसिक आदि पर विस्तार से बताया।
सुप्रीम कोर्ट के प्रेक्टिसिंग एडवोकेट एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइबर कानून विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने आईटी एक्ट 2008 की धाराओं के तहत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे मे चर्चा की। आईटी एक्ट के लागू होने से ही उसके प्रावधान सरकार को राष्ट्र विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने की शक्ति दे पाये।
साइबर अपराध विशेषज्ञ सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर की सहायक प्रोफेसर    श्रीमति मीनाक्षी पूनिया ने महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध साइबर अपराध विषय पर अपने विचार सांझा किए। उन्होने कहा कि साइबर अपराध जैसे साइबर वोएयूरिस्म, साइबर स्टाकिंग, मोर्फिंग, साइबर मानहानि, जो विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध किए जाते है, पर कानून प्रावधानों के साथ चर्चा कर प्रतिभागियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का नियमित प्रसारण संस्थान के यू ट्यूब चेनल जीपीसी बाड़मेर पर भी किया जा रहा है जिसे आमजन देखकर लाभान्वित हो सकते हैं। संस्थान की कम्प्यूटर प्रवक्ता श्रीमति ममता चौधरी एवं  पुरुषोतम जांगिड़ ने सत्र के प्रारम्भ मे विशेषज्ञों का परिचय कराया। कोर्डिनेटर प्रशांत जोशी, प्रवक्ता कम्प्यूटर ने कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन किया।
-0-

कृषि विकास समिति की बैठक 27 को

 बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला स्तरीय कृषि विकास समिति, निगरानी एवं शिकायत निराकरण समिति, बागवानी विकास समिति एवं आत्मा योजना की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 जनवरी को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।

उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल मिशन फॉर संस्टेबल एग्रीकल्चर की प्रगति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन की प्रगति, आत्मा योजना की प्रगति समेत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी।
-0-

औषधीय पौधों की आमजन को अधिकाधिक जानकारी कराई जाएगी

 घर-घर औषधि योजना

बाड़मेर, 25 जनवरी। घर-घर औषधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने घर-घर औषधि योजनान्तर्गत वितरित किये गये औषधीय पौधों का आमजन द्वारा अधिकाधिक सदुपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि औषधीय पौधों से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए उप निदेशक आयुर्वेद विभाग की अध्यक्षता में 29 जनवरी को वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जिले के समस्त विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर के आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को जोड़ने तथा औषधीय पौधों के सदुपयोग के बारे में बताने के निर्देश दिए। उन्होने औषधीय पौधों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को प्रचार सामग्री तैयार कर उक्त जिला स्तरीय कार्यशाला में उपलब्ध कराने को कहा ताकि आमजन को इन औषधीय पौधों के प्रति समझ पैदा हो सकें और आमजन औषधीय पौधों का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने घर-घर औषधि योजनान्तर्गत वितरित किये गये पौधों का निर्धारित प्रपत्र में मूल्यांकन कार्य शीध्रतिशीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने वित्तीय वर्ष 2022-23 में वितरण हेतु पौधे तैयार करने के निर्देश दिए ताकि गुणवतायुक्त पौधों का आमजन में वितरण किया जा सकें।
बैठक के प्रारम्भ में उप वन संरक्षक एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव संजय प्रकाश भादू ने बताया कि जिले में घर-घर औषघि योजनान्तर्गत पौध वितरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। साथ ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त पौधे तैयार किये गये थे जिनका भी शीध्र वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहें।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी तीन दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे

 गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

बाड़मेर, 25 जनवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे।  इस दौरान वे जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी 26 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 27 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 28 जनवरी को विधानसभा गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3 बजे राजकीय महाविद्यालय के सामने, कॉलेज छात्रावास (राजपूत समाज) बाड़मेर में नवनिर्मित भोजनशाला का लोकार्पण तथा स्व. श्री तनसिंह चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे तथा इसके पश्चात् वे बाडमेर से सायं 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

 बाड़मेर, 25 जनवरी। 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय मंे अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-





राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम

 लोकतंत्र में वोट की महत्ता को बताया महत्वपूर्ण

बाड़मेर, 25 जनवरी। बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले के समस्त ईआरओ एवं एईआरओ कार्यालयों को भी जोड़ा गया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त थीम- ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना‘‘ के साथ ऑनलाईन मोड पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01-01-2022 के क्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर्स को जिला स्तर एवं ईआरओ स्तर पर प्रमाण पत्र मय स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यालयों में निर्वाचन संबंधी कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिको, सहभागियों को भी मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
    इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रजातंत्र के इस सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का चुनाव के दौरान समुचित उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उत्साह के साथ उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रोहित चौहान, महावीर सिंह जोधा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया
-0-




















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...