शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन करने वाले 48 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 16 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 15 जुलाई को जिले में 48 व्यक्तियों से कुल 6,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 41 व्यक्तियों से 5900 रुपये तथा बालोतरा में 7 व्यक्तियों से 700 रूपयेे को मिलाकर कुल 48 व्यक्तियों से 6,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 84,774 व्यक्तियों से 1,41,98,176 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा 19 को वीसी के माध्यम से करेंगे समीक्षा

 बाड़मेर, 16 जुलाई। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा 19 जुलाई को दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को बजट घोषणाओं एवं एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित वीसी में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

अल्पसंख्यक छात्रों की पोस्ट मैट्रिक कम मीन्स छात्रवृति के लिए शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य

 बाड़मेर, 16 जुलाई। सत्र 2021-22 में अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में अल्पसंख्यक छात्रों को पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए जिले की जिन राजकीय/ गैर राजकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं का पंजीयन नहीं हुआ है, उनका नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन एवं केवाईसी करावे ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र विद्यार्थी ऑनलाईन छात्रवृति के आवेदन करने से वंचित नहीं रहे।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 24 को

 बाड़मेर, 16 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 24 जुलाई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।  
-0-

धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित होगा बायतु का खेमाबाबा मन्दिर राजस्व मंत्री चौधरी ने मंदिर के जीवर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा

 बाड़मेर, 16 जुलाई। मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमा बाबा के भव्य मंदिर के चल रहे जीवर्णोद्धार कार्य का शुक्रवार को राजस्व मंत्री व बायतु विद्यायक हरीश चौधरी ने जायजा लिया।

  धरातल पर किए जा रहे कार्य की गतिविधियां के बारे में राजस्व मंत्री चौधरी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन पारस मल सिंगानिया से जानकारी प्राप्त की और उन्होंने बनने वाले मंदिर का अहमदाबाद से तैयार करवाकर लाए गए स्किल मॉडल का अवलोकन किया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने पूर्ण हुए मंदिर नींव के कार्य को देखा और चल रहे गर्भ गृह के कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन आस्था के प्रतीक खेमा बाबा मंदिर का भव्य मंदिर बनकर जल्द तैयार होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में मन्दिर का जीवर्णोद्धार करवाया जाएगा।
  उल्लेखनीय है कि बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर बने खेमा बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राजस्व मंत्री चौधरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने 3.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की थी जिनकी डिजाईन बनने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर निकाल कर वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद जीवर्णोद्धार का निर्माण कार्य प्रगर्ति पर है।  इससे पूर्व राजस्व मंत्री  चौधरी ने खेमाबाबा में पूजा अर्चना कर धोक लगाई और क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की मन्नते मांगी। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, खेमा बाबा मंदिर कमेटी के सचिव डूंगर राम काकड़, समाज सेवी फतेह खा, लक्ष्मण सिंह गोदारा, राजेंद्र कड़वासरा, किस्तूरचन्द सारण, सरपंच रुगा राम सारण, गोमाराम पोटलिया, हंसराज गोदारा समेत सजनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...