सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हुआ वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान


                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर के तत्वावधान मंे सोमवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह के दौरान 13 वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान किया गया।
                जांगिड़ पंचायत भवन मंे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत कमांडेंट जोरसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बीएलएमसीएल के हेड सुधीर भंडारी, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वरूपसिंह राठौड़, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो.रामकुमार जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियो का स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष मिरचुमल कृपलानी ने स्वागत भाषण के साथ अतिथियांे का अभिनंदन किया। नारायणलाल खत्री ने चलो उतारे आरती प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। सचिव लूणकरण जांगिड़ ने समिति का परिचय, गठन एवं समिति की ओर से संचालित की जा रही गतिविधियांे की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठजनांे के कल्याणार्थ समिति की ओर से पूर्व वर्षाें मंे अनेक कार्य किए गए है। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो.रामकुमार जोशी ने कहा कि वरिष्ठ जन अपने आपको वृद्व नहीं समझे। शरीर से भले ही वृद्व हो गए है, लेकिन मन से अपने आपको वृद्व नहीं समझे। उन्हांेने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अपनी युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं। विशिष्ट अतिथि सुधीर भंडारी ने कहा कि वरिष्ठजन अनुभवांे की खान है तथा युवा पीढी वृद्व जनांे से बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त कर सकती है। वृद्वजनांे के अनुभवांे का लाभ लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि स्वरूपसिंह राठौड़ ने आध्यामिकता के बारे मंे विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि ईश्वर को हमेशा याद रखे। अपने आपको ईश्वर समझे, तभी इंसान का कल्याण संभव है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकांे का अतिथियांे ने माल्यार्पण कर शाल ओढाकर एवं श्रीफल भंेट कर सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत कमाडेंट जोरसिंह ने वरिष्ठजनांे को इस उम्र के पड़ाव के व्यायाम, योगा एवं प्रातः काल पैदल चलकर अपने आपको स्वस्थ्य रखा जा सकता है। सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वरिष्ठ जनांे के लिए डे केयर सेंटर एवं अन्य कोई योजनाएं संचालित की जाकर वरिष्ठजन लाभ प्राप्त कर सकते है। इस दौरान बीएलएमसीएल कंपनी की ओर चिकित्सा शिविर मंे 80 वरिष्ठ नागरिकांे के स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता अंबालाल जोशी ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।


पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों मेें सूखा दिवस घोषित


                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं के 4 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के दौरान संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनकी पांच किलोमीटर की परिधि में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाले 48 घंटे की अवधि तक सूखा दिवस घोषित कर दिया गया है।
                राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनके पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में 2 अक्टूबर सायं 5 बजे से 4 अक्टूबर, 2018 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।

खादी वस्त्रों पर वर्ष पर्यन्त 5 प्रतिशत की विशेष छूट


                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर महात्मा गांधी के 150 वें जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर वर्ष पर्यन्त 5 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की है। इसके तहत खादी के सूती, ऊनी, रेशमी, पॉली एवं पॉलीवूल वस्त्रों पर छूट 2 अक्टूबर 2018 से एक अक्टूबर 2019 तक रहेगी।
                विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग डॉ. समित शर्मा ने बताया कि यह छूट खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से पंजीकृत खादी संस्थाओं एवं समितियों द्वारा संचालित बिक्री भण्डार, उत्पादन एवं प्रदर्शनियों पर ही देय होगी। सरकारी बिक्री तथा निर्यात पर यह छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थाओं को यह छूट उसी बिक्री पर दी जाएगी, जो खादी आयोग या राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से खादी का उत्पादन, व्यापार या बिक्री को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय व तकनीकी सहायता प्राप्ति के लिए संबद्ध है। शर्मा ने बताया कि रिबेट का पुनर्भरण प्री ऑडिट के बाद तथा खादी बोर्ड की ओर से निर्धारित फुटकर बिक्री लक्ष्यांकों तक ही किया जाएगा तथा संस्थाओं को इस अवधि में दी गई छूट की  सूचना हर माह के अंत में खादी बोर्ड को देनी होगी।

बीएसएफ ने सिविक एक्शन के तहत विद्यालय मंे बांटी सामग्री


                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल की 142 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सोमवार को तेजाराम स्वतंत्रता सेनानी राउमावि गडरारोड़ मंे सामग्री वितरित की गई।
                इस दौरान 142 वाहिनी के कमाडेंट कुलवंत कुमार ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियांे को लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से अध्ययन करने की बात कही। विद्यर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से पानी की टंकी, दरी, श्याम पट्ट ,मार्कर पेन, डस्टर, बैंच एवं डेस्क समेत अन्य सामान विद्यालय परिवार को भेंट किया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, उप कमाडेंट दिलीप कुमार, प्रतीक हेगड़े, प्रधानाध्यापक, सरपंच रघुवीरसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




ग्राम सभाओं मंे आज होगा मतदाता सूची का पठन


पात्र मतदाताओं के नाम मौके पर जोड़े जाएंगे, दोहरे नाम हटेंगे

                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से मंगलवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्राम और वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मौके पर जोड़े जाएंगे। इसके अलावा दोहरी, संदेहास्पद या स्थानान्तरित मतदाताओं की प्रविष्टियों को हटाया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अधिकाधिक लोगांे की मतदान मंे भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2 अक्टूबर के उपरांत 3 और 4 अक्टूबर को सायंकाल 4 से 8 बजे के मध्य सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का पठन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों की एक-एक प्रति बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करवाई गई है। ताकि वे ग्राम सभा में मतदाता सूचियों का पठन कर सके। ग्राम सभाओं में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिस पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उसे मौके पर ही आवेदन पत्र भरवाया जाए। मतदाता सूची के पठन के दौरान दोहरी, संदेहास्पद या स्थानान्तरित मतदाताओं की प्रविष्टियां मिलती हैं तो उन्हें भी सूचीबद्ध कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि ग्राम सभा की बैठकों के सफल आयोजन के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ सुपरवाईजर्स का दायित्व भी निर्धारित किया गया है।

कवि सम्मेलन 11 को, कई जानी मानी हस्तियां करेगी शिरकत


स्वीप आइकन एवं इंडियन आइडल फेम मोतीखान रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बालिका सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति आमजन मंे जागरूकता लाने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 11 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के दौरान देश के प्रसिद्व कवियांे को आमंत्रित करने के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि इस कवि सम्मेलन मंे नामी-गिरामी कवियांे को आमंत्रित किया जाए, ताकि बेटियांे को बचाने एवं उनको हर क्षेत्र मंे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का संदेश आमजन तक पहुंचा सके। जिला कलक्टर ने कवि सम्मेलन मंे मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने एवं पीएनडीटी एक्ट के बारे मंे आमजन को विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा। कवि सम्मेलन मंे बाड़मेर जिले के स्वीप आइकन एवं इंडियन आइडल फेम मोतीखान भी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा परंपरागत फड़ वादन किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा.ललिता मेहता, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, प्रो. मुकेश पचौरी, नगर परिषद आयुक्त अनिल झिझोलिया समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


मंगलवार को महात्मा गांधी जयंती पर अहिंसा चौराहे पर आयोजित होगा कार्यक्रम

                बाडमेर, 01 अक्टूबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
                जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन बापू कालोनी मंे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने का काय किए जाएंगे। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे निराश्रित बालकांे के लिए संभ्रात व्यक्तियांे के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
                उन्हांेने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 6 अक्टूबर को सांय 5.30 बजे समस्त छात्रावास परिसर मंे जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, छुड़ाए गए बंधुआ मजदूरांे के पुनर्वास के लिए शिविरि का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सांय 5.30 बजे श्योर संस्थान मंे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियांे का आयोजन, विशेष योग्यजन के लिए संचालित विशेष स्कूलांे के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

फिल्टर प्लांट से नियमित रूप से पानी के नमूने लेने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की बिजली,पानी व्यवस्थाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। शहर मंे नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ फिल्टर प्लांट से पानी के नमूने लेकर जांच की जाए। ताकि गुणवत्ता की मोनेटरिंग के साथ शुद्व पेयजल की आपूर्ति हो सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली ,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे भी सुचारू रूप से जलापूर्ति के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने स्वीकृत टयूबवैल एवं हैंडपंप के कार्याें को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ताकि आगामी समय मंे ग्रामीणांे को पेयजल सुविधा का लाभ मिल सके। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि जिले मंे कृषि कनेक्शनांे के लिए साढ़े छह घंटे तथा घरेलू कनेक्शनांे के लिए 22 से 24 घंटे तक विद्युतापूर्ति की जा रही है। जिला कलक्टर ने करंट से होने वाले हादसांे मंे दोषी कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई करने एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवा, डा.प्रतीक सागर, सहायक अभियंता एम.ए.खान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...