शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

देशभक्ति गीतों से सराबोर हुआ आदर्श स्टेडियम

आजादी का अमृत महोत्सव

तिरंगा थामे बच्चों ने गाए देशभक्ति से ओतप्रोत सामुहिक गीत  

बाड़मेर, 12 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की मौजुदगी में स्थानीय आदर्श स्टेडियम देशभक्ति गीतों से सराबोर हो उठा, जब विभिन्न विद्यालयों के लगभग 15000 बालक बालिकाओं ने तिरंगा थामे देशभक्ति से ओतप्रोत सामुहिक गीतों की प्रस्तुतियां दी। देशभक्ति गीतों के इस कार्यक्रम में राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहें। इस दौरान जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयो पर भी बजे एक साथ हाथों में तिरंगा थामे बच्चों ने वतन प्रेम के तराने गाकर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया।

कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार प्रातः जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, प्रभारी सचिव के.सी. मीणा, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् ठीक 10.20 बजे विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत वन्दे मातरम् के साथ सामुहिक गीतों की कड़ी प्रारम्भ हुई। इसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की, झण्डा ऊंचा रहे हमारा विजय विश्व तिरंगा प्यारा, हम होंगे कामयाब एक दिन तथा अन्त में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में एक समय में एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का गायन अपने आपमे विश्व रिकार्ड है, एक साथ एक तरह के गीत आजादी के तराने सबको एक साथ सुनाई दे। उन्होने कहा कि हमे आजादी बलिदानों, बडे़ सघर्ष और बडी तकलीफे झेलकर मिली है। उन्होने कहा कि इस आजादी को बचाएं रखने के लिए जैसे विद्यार्थियों ने यह गीत गाया झण्डा ऊंचा रहे हमारा... झण्डा ऊंचा जब रहेगा जब हमारे दिल और दिमाग में राष्ट्रभक्ति का जज्बा हो, देश के प्रति समन्वित भाव हो। उन्होने कहा कि किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य मिले, सभी को निःशुल्क दवाईयां मिले। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के हम सभी आभारी है कि उन्होने प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की है, जिसके तहत दस लाख तक मुफ्त इलाज के साथ पांच लाख तक दुर्घटना बीमा का भी प्रावधान किया।

कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव के.सी. मीणा, सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बाड़मेर ग्रामीण प्रधान श्रीमती जेठी देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालत सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं व्याख्याता ओमप्रकाश जोशी द्वारा किया गया।

-0-











गौरव सैनानियों के लिए बायतु में स्वास्थ्य जॉच शिविर शनिवार को

बाड़मेर, 12 अगस्त। जिले की बायतु, सिणधरी, गिडा एवं सिवाना तहसील क्षेत्र गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं के लिए मेडिकल केम्प का आयोजन शनिवार 13 अगस्त को प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक ग्राम पंचायत भवन बायतु में आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, औषधि विशेषज्ञ और कानूनी सलाहकार अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही शिविर में लैब सुविधा एवं दवाईयां भी उपलब्ध रहेगा। केम्प में आने वालों के लिये जलपान की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होने गौरव सैनिकों, उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर केम्प की सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...