गुरुवार, 22 मार्च 2018

भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च


                बाडमेर, 22 मार्च। भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस अवधि तक कर जमा नहीं कराने वाले वाहनांे की धरपकड़ की जाएगी।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले को राजस्व अर्जन के लिए 16 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है। अब तक 6 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्हांेने बताया कि भारी वाहनांे का टैक्स जमा कराने के लिए जिला परिवहन कार्यालय मंे अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है। ताकि वाहन स्वामियांे का टैक्स जमा कराने मंे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्हांेने बताया कि परिवहन कार्यालय की ओर से तीन उड़नदस्तांे का भी गठन किया गया है। उनके मुताबिक अब वाहन सीज होने पर आनलाइन टैक्स जमा कराने की रसीद प्रस्तुत करने पर ही वाहन छोड़ा जाएगा। उन्हांेने बताया कि टैक्स का ईग्रास पर आनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश


                बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरूवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को बाइकर्स रैली में शामिल होने वाले वाहन प्रातः 7बजे से पूर्व भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंच जाए। साथ ही उन्होने वाहनों के इन्श्युनेस, फिटनेस सहित सम्पूर्ण डिटेल रखने के निर्देश दिए। उन्होने बाईकर्स रैली के दौरान एम्बुलेन्स इत्यादि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्रिकेट मैत्री मैच के दौरान 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम पर्याप्त सफाई कराने तथा पेयजल, बैठक एवं माइक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र में आयोजित होने वाली राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने विकास यात्रा प्रदर्शनी के दौरान अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के निर्देश ताकि योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होने 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाओं के कार्यक्रम में पेयजल, साउण्ड सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने 27 मार्च को गडरा सर्किल से प्रारम्भ होने वाली राजस्थान दिवस मैराथन दौड के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को सफेद आकडा महाबार रोड महादेव मंदिर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले भक्ति संगीत कार्यक्रम में ख्यातनाम भक्तिसंगीत कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। इसी प्रकार 29 मार्च को राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में साबिर ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के दौरान परम्परागत लोग गीत एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को कव्वाली एवं सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्टेज, बेरिकेटिंग, विद्युत एवं पेयजल, साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, , जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भेराराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मा.सवाईसिंह, खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, व्याख्याता दीपसिंह, होटल व्यवसायी पुरूषोतम खत्री, लोक कलाकार बिहारी पंवार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, वंचित पात्र परिवारों के लिए अब 16 से 30 अपैल तक आयोजित होंगी ग्राम सभाएं


                बाड़मेर, 22 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों में वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित करने के लिये 16 से 30 अप्रैल 2018 तक पुनः ग्राम सभाएं आयोजित होंगी।
                ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी ने बताया कि पूर्व में जिला स्तर पर विचाराधीन अपीलें एंव प्राप्त नवीन आवेदन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले परिवारों की पहचान एवं जोड़े जाने की प्रक्रिया की शत प्रतिशत पालन करते हुए 5 जून 2018 तक पूर्ण कर राज्य की सूची प्रेषित करने के लिए समस्त जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिलों से प्राप्त सूची को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को राज्य स्तर से सक्षम परीक्षण कर अनुमोदन के उपरान्त प्रस्तुत की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पूर्व में यदि ग्राम सभाएं आयोजित हो गई हो, तो भी उन ग्राम पंचायतों में अन्य छूटे हुए वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमन्त्रित करते हुए पुनः ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला 24 को


                बाड़मेर, 22 मार्च। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे 24 मार्च को प्रातः 10 से किया जाएगा।
                उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस मेले मंे कृषकांे के आने-जाने, बस, रेल का वास्तविक किराए का भुगतान किया जाएगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कार्यालय की ओर से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक कृषि अधिकारियांे को आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु एवं सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अग्नि पीड़ितांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 22 मार्च। संबंधित उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर अग्नि पीड़ितांे को 1 लाख 43 हजार 300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर जोगासर निवासी शकूरखान पुत्र वली खान, नगोणी धतरवालांे की ढाणी निवासी कनाराम पुत्र सताराम, मदरूपोणियो की ढाणी पनावड़ा निवासी आईदानराम पुत्र अन्नाराम, गोदारो की ढाणी, कूंपलिया निवासी दीपाराम पुत्र मगाराम, कोलू निवासी वीरसिंह पुत्र मानसिंह, जूनी आटी निवासी प्रहलादराम पुत्र भीमाराम को 4100-4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह मोराला, कोलू निवासी पोकरराम पुत्र मोटाराम को 8200, धोलू ग्राम पंचायत संतरा निवासी मगसिंह पुत्र शिवसिंह को 18200, माताजी की भाखरी निवासी अमराराम पुत्र फूसाराम को 18200, सवाउ पदमसिंह निवासी सांगाराम पुत्र लूंभाराम को 6200, देवलियाली जोगियो की बस्ती निवासी देवनाथ पुत्र शेरनाथ को 7900, भीलो की ढाणी लालाणा निवासी चन्द्राराम पुत्र मंगलाराम को 10 हजार, गुणेशाराम पुत्र पूंजाराम निवासी राइको की ढाणी को 30 हजार, लच्छाराम पुत्र धनाराम निवासी सिणधरी चारणान को 7900 एवं गंगासरिया निवासी केसाराम पुत्र खेताराम को 12100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
हादसांे के पीड़ितांे को सहायता राशि स्वीकृत : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक अन्य आदेश जारी कर विभिन्न हादसांे मंे मृत्यु होने अथवा घायल होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि जारी की है। आदेश के अनुसार भावना पुत्री रामाराम निवासी गंगासरा, देवीलाल उर्फ देवाराम पुत्र हरचंदराम निवासी गंगासरा, राणीगांव निवासी उकाराम पुत्र फूठाराम, भंवराराम पुत्र चिमाराम निवासी हीराणियो की ढाणी, महबूबखान पुत्र सतार खान निवासी शाह नगर, बोटला पुरोहितान निवासी कूंपसिंह पुत्र भंवरसिंह की सड़क हादसे मंे मृत्यु होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह शंकर पुत्र पदमाराम निवासी सांसी कालोनी, धनाराम पुत्र सुराराम निवासी सांसी कालोनी की टांके की दीवार ढहने से मृत्यु होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

रामनवमी एवं महावीर जयंती के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश


                बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर जिले में राम नवमी एवं महावीर जयंती के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सभी उपखंड अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
                जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड मजिस्ट्रेटों को संबंधित क्षेत्र में रामनवमी एवं महावीर जयंती पर्व पर जुलूस एवं आयोजन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्हांेने इन पर्वो पर शोभा यात्रा एवं जुलूस निकाले जाने वाले मार्गो का स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पूर्व में निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त कार्मिकांे की तैनाती कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अन्य समूदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे एवं भड़काऊ भाषा का उपयोग नहीं करें, इसकी कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बैठक लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित कार्यशाला 26 मार्च को


गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाआंे के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

                बाड़मेर, 22 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
                महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस दौरान संभागियांे को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया जाएगा। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे अंतरित की जाती हैं। पात्र लाभार्थियांे को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडांे के अनुसार शेष नकद प्रोत्साहन प्राप्त होगा। ताकि एक महिला को औसतन 6 हजार रूपए मिल सके। उन्हांेने बताया कि इस योजना का उददेश्य नकद प्रोत्साहन के जरिए मजदूरी हानि का आंशिक मुआवजा प्रदान करना है, जिससे महिला बच्चे के जन्म से पहले एवं बाद मंे पर्याप्त आराम कर सके। इसके तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भधारण के समय पंजीकरण के मामले मंे 1 हजार रूपए मिलेगी। इसके लिए एमसीपी कार्ड मंे गर्भधारण के समय से पंजीकरण का प्रमाण ,स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी, पदाधिकारी जिसकी रैंक एएनएम से कम नहीं हो, प्रमाणित करवाना होगा। इसी तरह दूसरी किश्त गर्भधारण के छह माह बाद 2 हजार रूपए दी जाएगी। तीसरी किश्त दो हजार देने का प्रावधान है। इसके लिए क्रमशः प्रसव पूर्व जांच का प्रमाण पत्र एवं बच्चे के जन्म को प्रमाण के रूप मंे स्वीकार किया जाएगा।
क्या है इस योजना का उददेश्य : देश मंे प्रत्येक तीसरी महिला कुपोषित है। प्रत्येक दूसरी महिला में एनीमिया है। ये महिलाएं कम वजन के बच्चों को जन्म देती है और अल्प पोषण जन्म से प्रारंभ होकर पूरे जीवन को प्रभावित करता है। आर्थिक सेवा सामाजिक परिस्थितियों के कारण कई महिलाओं को प्रसव के एक दिन पहले तक काम करना पड़ता है और प्रसव के कुछ ही दिन बाद काम पर वापस आना पड़ता है। हालांकि उनका शरीर इस कार्य के लिए कुछ समय उपयुक्त नहीं होता है। इसके चलते शिशुओं को समय पर स्तनपान भी नहीं करा पाती हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से उन महिलाओं के नुकसान की भरपाई-उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना है। केंद्र और राज्य कर्मचारी, किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार पाने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
लाभार्थियों के चयन के लिए समितियां : लाभार्थियों के चयन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर समिति के गठन का प्रावधान है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलक्टर, उपाध्यक्ष जिला परिषद सीईओ, सचिव समेकित बाल विकास विभाग के उप निदेशक होंगे। जिले के सांसद, विधायक, सीएमएचओ और आठ अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे।

सिलिकोसिस से ग्रसित श्रमिकांे को 7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर जिले मंे सिलिकोसिस से ग्रसित पांच श्रमिकांे को सात लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाणियावास निवासी छोलाराम पुत्र अमराराम, नवोड़ा बेरा, पाटोदी निवासी मालाराम पुत्र गोरखाराम, सवाउ पदमसिंह निवासी सताराम पुत्र चोखाराम को एक-एक लाख एवं तिरसिगड़ी निवासी खान श्रमिक गिरधारीराम भील की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी कमलादेवी को तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

शाम-ए-कव्वाली मंे साबरी ब्रदर्स देंगे प्रस्तुतियां


राजस्थान दिवस पर 29 मार्च को होगा कव्वाली का आयोजन

                बाड़मेर, 22 मार्च। जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 29 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली का आयोजन होगा। इसमंे साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।
                राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने बताया कि कव्वाली कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। फरीद एवं आमीन साबरी ब्रदर्स राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के साथ 50 से अधिक फिल्मांे मंे गीतांे मंे अपनी आवाज की प्रस्तुति दे चुके है। इसमंे फिल्म हीना, परदेस, सिर्फ तुम, परवाना, ये दिल आशिकाना जैसी फिल्में शामिल है।

औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श, प्राथमिकता से करें भूखंड आवंटन


चार स्टोन क्रेशर के विद्युत कनेक्शन काटने एवं पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश

                बाड़मेर, 22 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श के साथ शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे प्राथमिकता से भूखंड आवंटित करने के निर्देश दिए गए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ा जाए। बैठक के दौरान रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण मंे हितबद्व पक्षकारांे की तामीरांे के अवार्ड का भुगतान करवाने, चौहटन मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि की उपयुक्तता संबंधित रिपोर्ट भिजवाने, शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था के साथ भूखंडांे का आवंटन करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण मंे शहर के पुराने रंगाई छपाई उद्योगांे को प्राथमिकता से भूखंड आवंटन कर उद्योग शिफ्ट करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे ओवर हैंड टैंक संबंधित रिपोर्ट मंगवाने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे सड़क एवं डेªनेज का कार्य करवाने, मोकलसर मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे आवंटित भूमि मंे से निरस्त भूमि की प्रीमियम राशि लौटाने, स्टोन क्रेशर से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम, रीको औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले स्टोन स्लरी के डंपिग यार्ड का चिन्हिकरण, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा मंे औद्योगिक इकाइयांे के वेस्ट पानी को लूणी नदी मंे छोड़ने से रोकने, एसपीवी गठन, खनिजांे के नमूनांे की जांच, गुड़ामालानी औद्योगिक भूमि मंे उद्योग नहीं लगाने वाले उद्यमियांे के भूखंड आवंटन निरस्त करने एवं सेड़वा मंे नमक क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे एवं आरपीसी को खान एवं उद्योगांे को जारी किए गए पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश : औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्टोन क्रेशर उद्योगांे से होने वाले वायू प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रक नियमांे की पालना नहीं करने वाले 4 स्टोन क्रेशर उद्योगांे के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...