मंगलवार, 30 नवंबर 2021

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम 6 को

बाड़मेर, 30 नवम्बर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में 6 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे चौहटन चौराहा अम्बेडकर सर्किल स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि तथा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को चौराहे की साफ-सफाई, सजावट-रोशनी समेत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बायतु निवासी दंपति ने लिया देहदान का संकल्प

बाड़मेर, 30 नवम्बर। बायतु निवासी दम्पति हिम्मताराम पुत्र खेराजराम गोराडिया एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती गवरी देवी ने स्वेच्छा से देहदान का संकल्प लेकर समाज में एक सकारात्मक सन्देश दिया है। दम्पति ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी को स्वेच्छिक देहदान प्रपत्र सौंपा।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आसेरी ने बताया कि दम्पति का देहदान का संकल्प सभी के लिए देहदान के प्रति जागरूकता का सन्देश प्रदान करता है। देहदानकर्ता हिम्मताराम एवं गवरी देवी ने बताया कि हमारी देह मरणोपरान्त भविष्य के डॉक्टर्स के शिक्षण एवं शोधकार्य में उपयोगी होगी। उन्होने बताया कि उन्हें देहदान की प्रेरणा उनके अतंर्मन से मिली। इस समाजोपयोगी कार्य के लिए दंपति का मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।
-0-





जिला कलक्टर ने किया शिविरों का गहन निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग मेें हाथो-हाथ हो रहे काम  

अभियान में अधिकतम लाभ उठाने को लोग करें भागीदारी-मेघवाल
बाड़मेर, 30 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के 22 विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का हाथो-हाथ निस्तारण किया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने मंगलवार को फागलिया पंचायत समिति की तरला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर अभियान में किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।
चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविर में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन से सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आह्वान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान कर पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार - प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें।
इस मौके पर विधायक मेघवाल एवं जिला कलक्टर बंधु ने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का हाथो हाथ वितरण किया वहीं बालिकाओं को साइकिलों का वितरण कर उनकी विद्यालय की राह आसान कर दी। शिविर में जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।  
-0-






बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 30 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार एक दिसम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में गंगासरा, पाटोदी में लाखाणियों की ढाणी, कल्याणपुर में ग्वालनाड़ा, बायतु में साईयों का तला, गिडा में रतेउ, धोरीमना में मांगता, गडरारोड में रेडाणा, गुडामालानी में सिंधासवा हरणियान, सेड़वा में सोनड़ी, शिव में हाथीसिंह का गांव, सिणधरी में समदड़ों का तला, सिवाना में भीमगोडा तथा चौहटन में डेलुओं का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

स्वयं सेवकों के नामांकन 10 से 13 तक

बाड़मेर, 30 नवम्बर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बाड़मेर के स्वयं सेवकों का नामांकन 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक बोर्डर होमगार्डस के परेड ग्राउण्ड (आकाशवाणी के पास) बाड़मेर पर किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी, जिसमें केन्द्र के समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।

गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र के समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जावेगी, तत्पश्चात् अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। चार दिनो तक चलने वाली उपरोक्त नामांकन प्रक्रिया में इस केन्द्र के 20 रिक्त पदो के विरूद्व 3188 अभ्यर्थी भाग लेगें।
गृह रक्षा स्वयं सेवकों की नामांकन प्रक्रिया 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक चलेगी एवं जिन अभ्यार्थीयों को एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त नही हुई है उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नही होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित समय दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (यथा जिले का मूल-निवास, आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र) सहित उपस्थित होना होगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 (कोरोना) प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। उन्होने बताया कि अन्य जानकारी के लिए कार्यालय समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बाड़मेर के दूरभाष नम्बर 02982-220209 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

सतर्कता समिति की बैठक 3 दिसम्बर को

बाड़मेर, 30 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से 03 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर रोहित चौहान ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

सोमवार, 29 नवंबर 2021

70 परिवारों को आबादी भूमि में पट्टे जारी

 बाड़मेर, 29 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को सिणधरी पंचायत समिति की दाखां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत दाखां की आबादी भूमि में वर्षो से निवासरत 70 परिवारों को पट्टों का वितरण किया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि उपरोक्त के अलावा शिविर में 14 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा, 303 नाम शुद्धिकरण एवं 158 नामान्तरकरण दर्ज किये गये साथ ही कृषि विभाग की ओर से 140 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने - अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।
-0-





चौहटन में कार्यशाला का आयोजन, जागरूकता वाहन किया रवाना

 अनमोल जीवन अभियान

बाड़मेर, 29 नवम्बर। अनमोल जीवन अभियान पर जिला प्रशासन बाड़मेर, एक्शन एड एवं युनिसेफ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूक कार्यक्रम का शुभारंभ चोहटन मे किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति चौहटन के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आत्महत्या रोकथाम तथा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रधान रूपाराम सारण ने कहा सीमावर्ती क्षेत्र में आत्म हत्याओं का दौर एक चिंतनीय विषय है। आत्महत्याओं के पीछे हमें तथा हमें अपने परिवार को जागृत करना होगा। उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र में संयुक्त परिवार का टुटना भी आत्महत्या का मुख्य कारण है। हम सब को संयुक्त जिम्मेदारी लेनी होगी। अपना तथा अपने पड़ोसी का भी ख्याल रखना होगा कि कोई समस्या तो नहीं आई है उस समस्याओं का हम सब मिलकर समाधान करें तो आत्महत्या पर अंकुश लगाया जा सकता है।
एक्शन एड की राज्य हेड सियोन ने इस कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा राजस्थान के बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील में इस तरह की घटनाएं आत्मा को झकझोर कर देनी वाली है। क्षेत्र में आत्महत्या को लेकर वृहद स्तर पर चिंतन किया जा रहा है। क्षेत्र में आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ने से सभी सरकारी संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की भागीदारी अनिवार्य है ताकि हम सब मिलकर इस आत्महत्याओं का ग्राफ नीचे गिरा सकते हैं।
  एक्शन एड जिला समन्वयक विकास सिंह ने बताया कि आज से अनमोल जीवन अभियान कि शरुआत हुई। इस सम्बन्ध में बताया कि यह कार्यक्रम जिले के चयनित पंचायत समितियो मे किया जाएगा।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण द्वारा अनमोल जीवन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन आगामी 2 माह तक जिले में जागरूकता कार्य करेगा। सहायक विकास अधिकारी ओमकार दास धनदे, एक्शन एड की राज्य हेड सियोन, एक्शन एड के जिला को ऑर्डिनेटर विकास सिंह रावत, नेहरू नवयुवक मंडल चौहटन के संरक्षक डूंगर राठी भी मौजूद रहे।
-0-








मंगलवार तथा बुधवार को 13-13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 29 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 30 नवम्बर को 13 तथा बुधवार 1 दिसम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को वार्ड संख्या 17,18,19 एवं 20 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 30 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में डूडियों की ढाणी, पाटोदी में मूकनपुरा, बायतु में कोसरिया, गिड़ा में मानपुरा खारड़ा, धोरीमना में भीलों की ढाणी कला, गडरारोड में खरीफे की बावड़ी, गुडामालानी में लूणवा जागीर, फागलिया में तरला, शिव में धारवी खुर्द, सिणधरी में लोहिडी, समदडी में ठाकरखेड़ा तथा चौहटन में बावडी कला एवं बिसारणिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि बुधवार एक दिसम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में गंगासरा, पाटोदी में लाखाणियों की ढाणी, कल्याणपुर में ग्वालनाड़ा, बायतु में साईयों का तला, गिडा में रतेउ, धोरीमना में मांगता, गडरारोड में रेडाणा, गुडामालानी में सिंधासवा हरणियान, सेड़वा में सोनड़ी, शिव में हाथीसिंह का गांव, सिणधरी में समदड़ों का तला, सिवाना में भीमगोडा तथा चौहटन में डेलुओं का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

मंगलवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर

बाड़मेर, 29 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे ग्रामीणों को विशेषज्ञ सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार 30 नवम्बर को धन्ने का तला, चाडी, आलमसर खुर्द, बलाई, धोलानाडा, रिछोली एवं रोड़वा कला तथा 01 दिसम्बर को बांदरा, हाथमा, जीवाणियों की ढाणी, मीठे का तला, कायम की बस्ती, डोली कला, कोटडी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में बाड़मेर बना नजीर

सहमति बंटवाड़े, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण में प्रदेश में अव्वल

बाड़मेर, 29 नवम्बर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बाड़मेर जिले की बेहतर प्रगति रही है। जिले में आपसी सहमति से भूमि विभाजन, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण के प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान मे भी बाड़मेर जिला अव्वल रहा हैै।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 28 नवम्बर तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 469 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के 90546 प्रकरण, आपसी सहमति से भूमि बंटवाड़े के 7586 प्रकरण, नामान्तकरण के 64915 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है जो कि प्रदेशभर में सर्वाधिक है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक 2164 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में 81147 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, 59 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, 63916 जाति, मूल, हैसियत सहित अन्य प्रमाण पत्र, सीमाज्ञान/ पत्थरगढ़ी के 3272 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 187 प्रस्ताव, 2666 रास्ते के प्रकरणों, गैर खातेदारी से खातेदारी के 45 प्रकरण, भूमिहीन किसानों की भूमि आवंटन के 5 प्रकरण, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 818 प्रस्ताव, 13580 नवीन जॉब कार्ड जारी, 21538 आवासीय पट्टों का वितरण, 1214 हैण्ड पम्प मरम्मत, 3173 पानी की गुणवता जांच, 8984 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 1455 विद्युत व्यवधान संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 7701 प्रकरण, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 805 प्रकरण, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के 1084 प्रकरण, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1031 प्रकरण, 1753 मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना के 78 स्वीकृतियां, 13407 आधार सीडिंग, 789 नवीन जन आधार नामांकन, 14103 विभिन्न छात्रवृतियों सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
-0-

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर दावंे एवं आपतियां लेंगे

बाड़मेर, 26 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 28 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बीएलओ अभियान की विशेष तिथि रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र संख्या 6, 6क, 7, 8 एवं 8क के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे तथा मतदाताओं की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अधिकाधिक ऑनलाईन फार्म ही पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

8 महिलाओं को मिला मातृ वन्दना योजना का लाभ

बाड़मेर, 26 नवम्बर। नाकोड़ा में आयोजित शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत 8 महिलाओं को पांच हजार रूपये की राशि से लाभान्वित कर लाभ दिलाया गया।

शिविर प्रभारी वीरमाराम ने बताया कि इस दौरान गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दो महिलाओं की गोदभराई की गई तथा एक बालिका का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी घेवर राठौड, राष्ट्रीय पोषण मिशन ब्लॉक समन्वयक हरिराम, भू.प्रा.शि.अ. भंवर सहाय बैरवा एवं ग्राम पंचायत की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनियां उपस्थित रही।
-0-



35 खातोदारों की 220 बीघा भूमि का आपसी सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 नवम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा विभिन्न 22 विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन किया जा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी नाकोडा वीरमाराम ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नाकोडा मे आयोजित शिविर के दौरान ग्राम लोहीडा के खेत खसरा नम्बर 165 रकबा 220-10 बीघा भूमि 35 काश्तकारों के नाम होने से उन्हें खातेदारी खेत में टांका, आवास, सड़क आदि कार्य करवाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। उन्होने बताया कि अग्रिम दल द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान से पूर्व इन खातेदारों से सम्पर्क कर समझाईश करते हुए आपसी सहमति से बंटवारे हेतु सहमत किया गया। शुक्रवार को सभी खातेदरों ने शिविर में उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसे हाथों हाथ शिविर में ही स्वीकार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में 35 खातेदरों की 220-10 बीघा भूमि का बंटवारा कर नामान्तरण कर जमाबंदी नकल जारी की गई जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलकी और उनके द्वारा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम बहुेत खुश है।
-0-



शनिवार को 7 तथा सोमवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 26 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 27 नवम्बर को 7 तथा सोमवार 29 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 29 नवम्बर से एक दिसम्बर तक वार्ड संख्या 17,18,19 एवं 20 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 27 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में दरूड़ा, पाटोदी में खनौड़ा, गिड़ा में श्यामपुरा, गडरारोड़ में द्राभा, गुडामालानी में डाबल, सिवाना में आजीयाणा तथा धनाऊ में दीनगढ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार के शिविर
उन्होने बताया कि सोमवार 29 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में मीठडा, बालोतरा में भीमरलाई, पाटोदी में बागावास, गिड़ा में कंुपलिया, धारीमना में सूदाबेरी, गडरारोड़ में देताणी, गुडामालानी में सगराणियों की बेरी, सेड़वा में केकड़, शिव में धनोणी मेघवालों की ढाणी, सिणधरी में दाखा, सिवाना मे गोलिया, चौहटन में रतासर एवं साईयों का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

संविधान दिवस पर हुए कई कार्यक्रम संविधान की उद्देशिका का वाचन

 बाड़मेर, 26 नवम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार प्रातः कलक्ट्रेट में भारत के संविधान की उद्देशिका, मूल कर्तव्य एवं प्रमुख मूल अधिकारों का वाचन किया। इस अवसर पर अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने भारत के संविधान की उद्देशिका ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है, का वाचन किया। इस मौके पर उन्होने संविधान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
-0-







वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

सोमवार को धोरीमना दौरे पर रहेंगे,

जगह-जगह होगा स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में लेगे भाग
बाड़मेर, 26 नवम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 27 नवम्बर को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी 27 नवम्बर को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक बाड़मेर स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई करने के बाद सायं 4 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी सोमवार 29 नवम्बर को बाड़मेर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 10 बजे धोरीमना एवं दोपहर 12 बजे रामजी का गोल पहुंचेगे तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समारोह में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे गुडामालानी में  अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन का शिलान्यास करेंगे तथा इसके बाद सायं 4 बजे पायला कला एवं 5 बजे सिणधरी जाएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

शुक्रवार को 13 एवं शनिवार को 7 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 25 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 26 नवम्बर को 13 एवं शनिवार 27 नवम्बर को 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 26 नवम्बर को वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 26 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में नोख, पाटोदी में कवरली सूरजबेरा, कल्याणपुर में तिरसिंगडी सोढ़ा, बायतु में छितर का पार, धोरीमना में लोलों की बेरी, गडरारोड़ में जैसिन्धर स्टेशन, गुडामालानी में पूंजाबेरी, फागलिया में गंगासरा, शिव में कोटडा, सिणधरी में नाकोड़ा, समदडी में सरवड़ी चारणान तथा चौहटन में देदूसर एवं नेतराड़ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार के शिविर
उन्होने बताया कि शनिवार 27 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में दरूड़ा, पाटोदी में खनौड़ा, गिड़ा में श्यामपुरा, गडरारोड़ में द्राभा, गुडामालानी में डाबल, सिवाना में आजीयाणा तथा धनाऊ में दीनगढ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए पुरानी दृष्टि डेजर्ट ऑफिस के पास लक्ष्मी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

जनसुनवाई समेत विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

बाड़मेर, 25 नवम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 27 नवम्बर को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी 27 नवम्बर को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक बाड़मेर स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई करने के बाद सायं 4 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

बुधवार, 24 नवंबर 2021

नेगरडा शिविर में 205 पट्टे वितरित

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को शिव पंचायत समिति की नेगरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 205 आबादी भूमि के पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए।

शिविर प्रभारी ने बताया कि बुधवार को नेगरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 205 आबादी भूमि के पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए। साथ ही शिविर में आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी करवाकर पात्र लोगों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया।
-0-



प्रशासन की मुहिम रामू देवी को मिलेगी पक्की छत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 24 नवम्बर। सिणधरी पंचायत समिति की खारा महेचान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत कुल 79 आवास की स्वीकृतियां जारी की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि रामूदेवी पत्नी स्व. पुनमाराम जाट (एकल विधवा) जो अपने कच्चे आवास में निवास कर रही थी, उसे शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृति आदेश जारी कर लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 22 वृद्धजन, 07 विधवा एवं 1 विकलांग पेंशन स्वीकृत की गई तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सायाकुमारी/ओमप्रकाश सुथार का बीमा किया गया।
-0-



वंशाराम के लिए शिविर बना आशा की किरण दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर हाथो हाथ मिला पेंशन का लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 24 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को खारा महेचान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर दिव्यांग वंशाराम पुत्र लालाराम के लिए आशा की किरण लेकर आया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि खारा महेचान ग्राम पंचायत में आयाजित शिविर के दौरान दिव्यांग वंशाराम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन करने पर हाथो हाथ चिकित्सकीय टीम द्वारा मेडिकल जांच कर ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर शिविर में ही दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन करवाकर पेंशन पीपीओ जारी किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में वंशाराम को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन स्वीकृत होने पर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हॅू।
-0-




खुदरा दवा विक्रेताओं को योजना की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित

 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना

बाड़मेर, 24 नवम्बर। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत सरकारी अस्पताल तथा आरजीएचएस योजना से जुड़े हुए निजी चिकित्सालयों में भर्ती/बाहरी रोगियों को त्वरित एवं सुगम तरीके से दवा की उपलब्ध करवाने तथा खुदरा दवा विक्रेताओं को योजना की जानकारी कराने हेतु बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक औषधि नियंत्रक मनीष अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत सभी प्रकार के आरजीएचएस कार्डधारी मरीजों को निजी दवा दुकानों से निःशुल्क औषधियों की उपलब्धता करवायी जाएगी। इस योजना के तहत निजी दवा दुकानदारों को वन-टाईम रजिस्टेªशन करवाना होगा। रजिस्टेªशन के उपरान्त ही निजी दवा दुकानों से मरीजों को दवा उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय बाड़मेर में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शांतिलाल परिहार एवं राजेश कटारा औषधि नियन्त्रण अधिकारी तथा खुदरा दवा विक्रेताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में सभी बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर खुदरा दवा विक्रेताओं को अधिक से अधिक रजिस्टेªशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित फर्म हैप्पी मेडिकल स्टोर एवं पवन मेडिकल स्टोर द्वारा रजिस्टेªशन करवा लिया गया है तथा अन्य दवा विक्रेता भी योजना को लेकर काफी उत्साहित है।
-0-

वांछित अपराधी पर पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। वांछित अपराधी जमनालाल पुत्र शंकरलाल जाति जाट निवासी रूदड़ी पुलिस थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 28 दिनांक 3 नवम्बर,2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सदर बाड़मेर के प्रकरण में वांछित अपराधी जमनालाल पुत्र शंकरलाल जाति जाट निवासी रूदड़ी पुलिस थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफतार नहीं हुआ है।
उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

एमनेस्टी योजना का प्रथम चरण 30 तक

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहाकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की योजनाओ में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत किये गए ऋण प्रकरणों में वितरित की गई राशि का 20 प्रतिशत राशि जमा करवाकर शेष बकाया मूलधन, बकाया समस्त दंडनीय ब्याज से छूट का लाभ लिया जा सकेगा। योजना चरण अनुसार तीन चरणों में 31 मार्च, 2022 तक प्रभावी होगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि योजना का प्रथम चरण 30 नवम्बर 2021 तक लागू रहेगा। प्रथम चरण में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत ऋण प्रकरणों में वितरित की गई राशि का 20 प्रतिशत राशि आवेदक द्वारा जमा कराई जाती है तो उसे शेष बकाया मूलधन, बकाया ब्याज एवं समस्त बकाया दंडनीय ब्याज राशि से छूट का लाभ दिया जा सकेगा।
उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले के 31 मार्च, 2021 तक स्वीकृत ऋण प्रकरणों में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के बकायादार प्रथम चरण में 30 नवम्बर,2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर योजनान्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है। योजनान्तर्गत ऋणी, उसके वारिस या जमानतदार को प्रथम चरण में लाभ लेने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बाड़मेर में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
-0-

गुरूवार को 11 तथा शुक्रवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान  

बाड़मेर, 25 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 25 नवम्बर को 11 एवं शुक्रवार 26 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 25 एवं 26 नवम्बर को वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 25 नवम्बर को बताया कि बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में बेरीवाला तला, बालोतरा में भूरसिंह की ढाणी, कल्याणपुर में खीपली खेड़ा, गिड़ा में जाखड़ा, गडरारोड़ में मालाणा, गुडामालानी में पीपराली, फागलिया में वाधा, शिव में जोरानाड़ा, सिणधरी में बिलासर, सिवाना में मोतीसरा, धनाऊ में धनाऊ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार के शिविर
उन्होने बताया कि शुक्रवार 26 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में नोख, पाटोदी में कवरली सूरजबेरा, कल्याणपुर में तिरसिंगडी सोढ़ा, बायतु में छितर का पार, धोरीमना में लोलों की बेरी, गडरारोड़ में जैसिन्धर स्टेशन, गुडामालानी में पूंजाबेरी, फागलिया में गंगासरा, शिव में कोटडा, सिणधरी में नाकोड़ा, समदडी में सरवड़ी चारणान तथा चौहटन में देदूसर एवं नेतराड़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार एवं शुक्रवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए पुरानी दृष्टि डेजर्ट ऑफिस के पास लक्ष्मी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

फसल खराबे से प्रभावित 262 कृषकों को 27 लाख का कृषि आदान अनुदान

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। जिले के गडरारोड़, चौहटन, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्रों के फसल खराबे से प्रभावित 262 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु कुल 26 लाख 96 हजार 971 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बजट आवंटन के आधार पर 33-50 प्रतिशत खराबे वाले गडरारोड तहसील क्षेत्र के 47 अदर देन एसएमएफ कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 630292 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार 50-75 प्रतिशत खराबे वाले चौहटन, गडरारोड, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्र के 110 कृषकों को 1414272 रूपये, 75-100 प्रतिशत खराबे वाले रामसर तहसील क्षेत्र के 13 कृषको ंको 151096 रूपये तथा 50-75 खराबे वाले चौहटन, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्र के 28 एसएमएफ कृषकों 177087 रूपये एवं 75-100 प्रतिशत खराबे वाले रामसर तहसील क्षेत्र के 64 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 324224 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम के विकास को 50 लाख रूपये की घोषणा

 युवा अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करे - चांदना

युवा मामलात एवं खेल मंत्री ने किया 65 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
बाड़़मेर, 23 नवम्बर। युवा खेलों तथा अपनी रूचि अनुसार ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर मंजिल हासिल करें। यह बात युवा मामलात एवं खेल तथा कौशल एवं उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने 65 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्ष छात्र एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर कही।
युवा मामलात एवं खेल मंत्री चांदना ने कहा कि खेलों की पुरानी कहावत बदल चुकी है, 400 से ज्यादा खिलाड़ी राजस्थान में विभिन्न सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके है। उन्होने बताया कि 19 ऑलम्पिक मेडल देश में आए, उनमें से 5 मेडल पैरा के राजस्थान के खिलाडी लेकर आए। यह इतिहास में पहली बार हुआ कि खिलाड़ी जयपुर पहुंचे उससे पहले माननीय मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये की ईनाम राशि उनके पास पहुंचा दी। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाडियों एवं युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का नया रास्ता खोला है। उन्होने कहा कि रीट की परीक्षा में 31 हजार आशार्थियों मे दो प्रतिशत के हिसाब से 625 युवा स्पोट्स कोटा से जाएंगे। उन्होने कहा कि इसकी एक और विशेषता है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है, कोई इन्टरव्यू नहीं है, ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी का ट्रायल होगा या सर्टिफिकेट लगेगा, ये रास्ता खिलाडियों के लिए खुल चुका है। यह पॉलिसी मुख्यमंत्री ने बनाई। राजस्थान के खिलाड़ी विभिन्न सरकारी विभागों में सीधी नियुक्तियां पा रहे है। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो गई है कि बच्चा ऑपन नेशनल, ऑपन इन्टर नेशनल, वर्ड कप, वर्ड चैम्पियनशीप, ऑलम्पिक, एशियार्ड का मेडल लेकर आएगा वह ऑनलाईन खेल विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। हमने कानून बना दिया जो ऑनलाईन मेडल लेकर आएगा उसको नौकरी देनी पडेगी।
उन्होने बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सुविधाओं के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की।    इस अवसर पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उप निदेशक शारीरिक शिक्षा ब्रह्मानन्द महर्षि, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व खेल मंत्री ने ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की।
-0-





अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण समिति कीे बैठक 26 को

बाड़मेर, 23 नवम्बर। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान ने पकड़ी रफ्तार

अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने की शिविरों में शिरकत

17798 आवासीय पट्टे जारी, 53336 का नामान्तरकरण
बाड़मेर, 23 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 24 नवम्बर को 13 तथा गुरूवार 25 नवम्बर को 11 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 24 नवम्बर को वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 21 नवम्बर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 414 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 53336 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 70667 प्रकरण, आपसी सहमति से 6126 खातों का विभाजन, 1646 रास्ते के प्रकरण, 45 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 2099 प्रकरण, 62428 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 47823 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में अब तक 201895 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 1833 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त का भुगतान, 10895 नवीन जॉब कार्ड, 17798 आवासीय पट्टे, 7562 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, हैण्ड पम्प मरम्मत के 1008 प्रकरण, 2137 पानी की गुणवता जॉच, विद्युत व्यवधान के 938 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार शिविरों में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 4834 प्रकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 72 प्रकरण, मुख्यमंत्री पालनहार योजना के 1385 प्रकरण, मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना के 66 प्रकरण, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के 690 प्रकरण, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 542 प्रकरण, 561 नवीन जन आधार नामांकन, 2873 जन आधार संशोधन, 8986 छात्रवृति से लाभान्वित किया गया है।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 24 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में डाबलीसरा, बालोतरा में कितपाला, कल्याणपुर में थुम्बली, बायतू में कोलू, धोरीमना में खूमे की बेरी, गड़रारोड में जैसिन्धर गांव, गुडामालानी में खारवा, सेड़वा में रोहिला, शिव में नेगरड़ा, सिणधरी में खारा महेचान, समदडी में सावरड़ा तथा चौहटन में शोभाला जैतमाल एवं पोकरासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में बेरीवाला, बालोतरा में भूरसिंह की ढाणी, कल्याणपुर में खीपली खेड़ा, गिड़ा में जाखड़ा, गडरारोड़ में मालाणा, गुडामालानी में पीपराली, फागलिया में वाधा, शिव में जोरानाड़ा, सिणधरी में बिलासर, सिवाना में मोतीसरा, धनाऊ में धनाऊ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 24 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन सिन्धी धर्मशाला के पास महावीर नगर में किया जाएगा।
-0-

सोमवार, 22 नवंबर 2021

रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से सैकड़ों लोग होंगे लाभान्वित

बाड़मेर, 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को नया सोमेसरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आशिया ने बताया कि ग्राम पंचायत नया सोमेसरा के खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राज्य सरकार की मंशानुसार राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 131 व 132 तथा राजस्थान भू अभिलेख नियम 1957 के नियम 60 एच के तहत रास्ते का प्रस्ताव तैयार करने हेतु तहसीलदार बायतू को निर्देशित किया गया। जिस पर तहसीलदार बायतू इमरान खान, भू अभिलेख निरीक्षक कानाराम, पटवारी नौसर दीपाराम, पटवारी पप्पूराम, पटवारी वेणी प्रसाद द्वारा 39 प्रकरणों में जो रास्ते काफी समय से मौके पर चल रहे थे परन्तु राजस्व रेकर्ड में अंकन नहीं थे, उनके आपसी समझाईश कर प्रस्ताव तैयार किए जाकर गैर मुमकिन रास्तों को रेकर्ड में दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि उक्त रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
ग्रामीण जनों द्वारा रास्तों, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित करने एवं राजस्व रेकर्ड में धारा 136 के तहत 338 शुद्धि कीे जाकर राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज हो जाने से राज्य सरकार, जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
-0-


मंगलवार को 10 एवं बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 23 नवम्बर को 10 एवं बुधवार 24 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 23 एवं 24 नवम्बर को वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 23 नवम्बर को बाडमेर पंचायत समिति में वाकलपुरा, पाटोदी में सिमरखिया, गडरारोड में तामलोर, आडेल में बाण्ड, सेड़वा में आदर्श केकड़, शिव में शिवाजी नगर, पायलाकला में सड़ा झूण्ड, सिवाना में धीरा एवं चौहटन में जैसार व खारावाल ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि बुधवार 24 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में डाबलीसरा, बालोतरा में कितपाला, कल्याणपुर में थुम्बली, बायतू में कोलू, धोरीमना में खूमे की बेरी, गड़रारोड में जैसिन्धर गांव, गुडामालानी में खारवा, सेड़वा में रोहिला, शिव में नेगरड़ा, सिणधरी में खारा महेचान, समदडी में सावरड़ा तथा चौहटन में शोभाला जैतमाल एवं पोकरासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 23 एवं 24 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 39, 40 व 41 के लिए शिविर का आयोजन सिन्धी धर्मशाला के पास महावीर नगर में किया जाएगा।
-0-

शनिवार, 20 नवंबर 2021

जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया मंगने की ढाणी शिविर का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना फलदायी

अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित करे- जैन
 बाड़मेर, 20 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की मंगने की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
 इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा। 
 इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें। उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
  शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने कैम्प कार्यों की जानकारी दी।
-0-







प्रशासन गांव के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

 धीमी प्रगति वाले विभागों को अधिक मुस्तेदी की सख्त हिदायत

बाड़मेर, 20 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान की शनिवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने
समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें कौताही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। 
उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रत्येक शिविर की औसत उपलब्धि और लक्ष्य का विश्लेषण कर ले ओर राज्य में अपनी रैंकिंग का ध्यान रखें। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में जिला टॉप टेन से बाहर नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत पंजीयन के लिए डोर टू डोर सर्वे करें। इसी तरह कोरोना टिकाकरण के लिए भी घर घर जाकर टिके लगाए।
 जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों में संभवित मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा तथा 6 चिन्हित स्थानो पर सक्रियता के साथ सभी विभागीय योजनाओ एवं कार्यक्रमो के वंचितों को जोड़ने के लिए तेज़ी से काम करने को कहा।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि फ़ोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे एवं विशेष तिथियों को ग्राम सभा एवं शिविरो का व्यापाक प्रचार- प्रसार करें। उन्होंने अभियान में शत फीसदी नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
   इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि के विस्तार एवं अधिकतम लोगों को आवासीय पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
  वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने शिविर में अधिक कार्य करने के लिए प्री कैम्पों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
   इस दौरान अभियान से जुड़े सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वही सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-






शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

शनिवार को विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन, रविवार को मतदान केन्द्रों पर दावें एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी

 मतदाता सूची-2022 के लिए चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अधिकाधिक युवाओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाए

 बाड़मेर, 19 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले में चल रहे मतदाता सूची-2022 के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को विशेष ग्राम सभाए और रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने का आव्हान किया है। उन्होंने वोटर हेल्प लाईन एप को भी लोगों को डाउनलोड कर उसका उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को गम्भीरता से करें 21 नवम्बर को विशेष तिथि के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपŸिायों के पत्र प्राप्त करे। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे 20 नवम्बर को आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं एवं ग्राम सभाओं में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के पठन के दौरान उसका सत्यापन करंे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को इस दौरान मतदाता सूची का पठन इन सभाओं में करने के निर्देश दिए।
-0-

प्रशासन शहरों के संग अभियान की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

 विशेष छूट से लोगो को लाभान्वित करे-जैन

वार्डवार सर्वे कर हर घर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बाड़मेर,19 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुकवार को नगर परिषद में प्रशासन शहरों के संग अभियान की पार्षदों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
  जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को प्रातः पार्षदों से सरकार के इस महत्वाकांक्षी एवं जनहेतिषी अभियान में सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि वे हर वार्ड, मोहल्ले, गली एवं घर तक व्यापक प्रचार प्रसार करें।
  इस मौके पर कलेक्टर बंधु  ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए पार्षद एवं जनप्रतिनिधि आगे आए। उन्होंने विशेष रूप से 69 ए, फ्री होल्ड लीज पटे, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में सहयोग की अपेक्षा की।
    इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभियान के दौरान प्रदत विशेष छूट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग अधिकतम संख्या में पट्टे, नियमन एवं संपरिवर्तन समेत अन्य कार्यों का लाभ उठाने के लिए आगे आए।
 इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, नगर न्यास सचिव शेलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
-0-







प्रशासन गांवों के संग अभियान, शनिवार को पांच स्थानों पर लगेंगे कैम्प

 बाड़मेर, 19 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 20 नवम्बर को 5 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। 

 जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 20 नवम्बर को बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में मंगने की ढाणी, पाटोदी में सांगरानाडी, बायतु में रेवाली, गडरारोड में बाण्डासर एवं सिवाना में धारणा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिला कलक्टर ने किया माजीवाला शिविर का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना बहुपयोगी

 बाड़मेर, 19 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालोतरा पंचायत समिति की माजीवाला पंचायत में आयोजित शिविर का गहन निरीक्षण कर निष्पादित कार्यो की जानकारी ली।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है तथा सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा। 
 जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए।
   इस मौके पर विधायक मदन प्रजापत ने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें। उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
   इस दौरान शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने कैम्प कार्यो की जानकारी दी।
-0-







बाड़मेर आगोर शिविर में विधायक जैन ने बांटे पट्टे

 बाड़मेर 19 नवंबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत कर समस्त विभागों के अधिकारियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक जैन ने आमजन से आग्रह किया कि वे अधिक अधिक संख्या में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेकर अपनी लंबित कार्यों का निस्तारण करवाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र लोगों के आवेदन शिविर में ही लेकर हाथों हाथ लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्वीकृति एवं आवासीय पट्टों का भी वितरण किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, सरपंच नीलम कंवर, तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-0-

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

विधायक मेघवाल ने किया सोमारड़ी शिविर का निरेीक्षण

बाड़मेर, 18 नवम्बर। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने शुक्रवार को सेड़वा पंचायत समिति की सोमरड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर पहुंच कर विभागों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रियता के साथ सेवाभाग रखते हुए अधिकाधिक लोगों के लम्बित कार्य शिविर में निस्तारित कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया तथा उनकी समस्ण्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों के शिविर के दौरान ही निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान उन्होने जॉब कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
-0-






शुक्रवार को 7 एवं शनिवार को 5 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 18 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 19 नवम्बर को 7 तथा शनिवार 20 नवम्बर को 5 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 19 नवम्बर को वार्ड संख्या 45 व 46 के लिए शिविर का आयोजन सरस्वती स्कूल के पास इन्दिरा नगर में किया जाएगा।
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 19 नवम्बर को बाडमेर पंचायत समिति में बाड़मेर आगोर, बालोतरा में माजीवाला, गिड़ा में कसूम्बला भाटियान, गडरारोड में खबड़ाला, शिव में गंूगा, सिवाना में सिणेर तथा धनाऊ में सारणों की ढाणी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार के शिविर
उन्होने बताया कि शनिवार 20 नवम्बर को बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में मंगने की ढाणी, पाटोदी में सांगरानाडी, बायतु में रेवाली, गडरारोड में बाण्डासर एवं सिवाना में धारणा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 19 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 45 व 46 के लिए सरस्वती स्कूल के पास इन्दिरा नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर ने किया डण्डाली एवं भलरों का बाड़ा शिविरों का निरीक्षण, शिविर में आने वाले लोगों को पहुंचाए अधिकाधिक लाभ

 प्रशासन गांवों के संग अभियान ने गति पकड़ी

बाड़मेर, 18 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मौके पर ही अधिकतम लोगों को राहत मिल रही है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को मौके पर जाकर विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया।
    गुरूवार को जिले की सिणधरी पंचायत समिति की डण्डाली तथा समदडी पंचायत समिति की भलरों का बाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर मौके पर किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े कार्यों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शिविर में ही निस्तारित करने को कहा। उन्होनें कहा कि अगर कोई कार्य उसी दिन किया जाना संभव न हो तो अधिकतम आगामी तीन दिनों में उस कार्य को पूर्ण कर सूचित किया जाए।
    इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभाग के कार्मिकों को उनके विभाग से जुड़े कार्यो में बारे में आमजन को शिविर के दौरान जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जिनमें आवेदन ऑनलाईन किया जाना है, उसमें ऑनलाईन आवेदन करने में आवेदनकर्ता की पूर्ण मदद की जाए। उन्होने सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि डण्डाली शिविर में 77 पट्टों का वितरण, 15 बंटवाडा प्रकरणों, 35 पेंशन, 4 पालनहार, 192 म्युटेशन, 494 नाम शुद्धिकरण एवं 6 रास्ता प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...