शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्रों के साथ प्रारूप-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ मतदान होंने की तारीख से दो दिवस पहले तक तीन अलग अलग तिथियों में समाचार पत्रों एवं इलक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आपराधिक पूर्ववृत वाले व्यक्तियों की ओर से निर्वाचन लड़ने से सम्बन्धित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में प्रपत्र-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बडे अक्षरों में देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रपत्र सी-1 में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख तक तीन बार लम्बित मामलों की सूचना समाचार पत्रों में कम से कम 12 फोंट के आकार में समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना आवश्यक होगा।  
जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामलें में चाहे मान्यता प्राप्त दल हों या पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल हों, ऐसे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलें चाहे वे लम्बित हो या पूर्व में दोषसिद्व हो गये हो से जुडे़ अभ्यर्थियों को खडे़ करने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भी यह अपेक्षित हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी वेबसाइट के साथ टी.वी. चैनलों में तथा व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में विवरण देते हुए घोषणा प्रकाशित करवानी होगी। सभी राजनीतिक दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक रिपोर्ट भी देगें, जिसमें इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं प्रकाशित पेपरों की कटिंग संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यदि सरकारी आवास आवंटित है तो उसके विरूद्व बकाया देन-दारियों के सम्बन्ध में अतिरिक्त शपथ-पत्र के लिए प्रावधान सार्वजनिक वित्तीय संसाधनों एवं सरकारी देयताओं से सम्बन्धित मद के अंतर्गत प्रारूप-26 में शामिल कर दिया गया है।
न्यायालय ने ये दिये आदेश-
-निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग की ओर से उपबंधित प्रारूप भर कर यथोचित  
  ब्योरा देगा।
-अभ्यर्थी के विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों में जायेगा।
-यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकिट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे अपने विरूद्व लम्बित 
  आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना देना अपेक्षित है।
-सम्बन्धित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उक्त सूचना को अपनी 
  वेबसाइट पर डालना बाध्य होगा।
-अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनीतिक दल अभ्यर्थी के पूर्ववृत्त के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप  
  से वितरित किये जाने समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में  
  व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्य संपादित करें: नकाते

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में संपादित करें। प्रभारी अधिकारी अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ दूसरे अधिकारियों से सूचनाओं को साझा करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव को लेकर गठित किए विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से अब तक संपादित किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ विधानसभा चुनाव कैलेंडर के अनुरूप कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में बाड़मेर जिले में चुनाव से संबंधित पर्यवेक्षकों का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने इसको लेकर व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को नियमित रूप से अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है। उसमें प्राप्त सूचनाओं का समय पर संप्रेषण किया जाए। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से मांगी जाने वाली प्रतिदिन की रिपोर्ट समय पर प्रेषित की जाएं। उन्होंने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में पेड न्यूज एवं सोशियल मीडिया पर निगरानी रखने के भी प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा इंतजाम संबंधित तैयारियों, राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल ने एमसीएमसी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने चुनाव तैयारियों , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने चुनाव संबंधित प्रशिक्षण एवं स्वीप गतिविधियों के बारे जानकारी दी। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़, प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


निजी वाहनों के ड्राईवरों को डाकमत पत्र द्वारा मतदान की सुविधा रहेगी

बाडमेर, 26 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्राईवरों, क्लीनर, कन्डक्टर को डाकमत पत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्राईवेट वाहनेां के अधिग्रहण आदेश के साथ डाकमत पत्र के लिए आवेदन हेतु फार्म संख्या 12 वाहन मालिकों को उपलब्ध कराए जाएगें। उन्होने बताया कि डाकमत पत्र के आवेदन फार्म संख्या 12 में नाम, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या, क्रम संख्या, मतदाता पहचान पत्र क्रमांक, मोबाईल नम्बर इत्यादि अंकित कर हस्ताक्षर करके मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति एवं वाहन रजिस्टेªशन की छाया प्रति फार्म के साथ संलग्न कर जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर, बालोतरा, प्रभारी अधिकारी यातायात प्रकोष्ठ, डाकमत पत्र अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय में 30 नवम्बर से पूर्व आवश्यक रूप से जमा कराये ताकि डाकमत पत्र जारी कर वाहनों की उपस्थिति के दौरान डाकमत पत्र दिये जाकर मतदान की कार्यवाही की जा सकें। उन्होने बताया कि 30 नवम्बर के पश्चात् प्राप्त डाकमत पत्र के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या व क्रम संख्या की जानकारी मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी, संबंधित ईआरओ कार्यालय अथवा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट  http:/elctoralsearch.in/eci:voterinformation पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर मतदाता पहचान पत्र की क्रम संख्या भरकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 29 को

बाडमेर, 26 अक्टूबर। महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 29 अक्टूबर को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय बाबत बैठक भी आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

रन फॉर यूनिटी के साथ 31 अक्टूबर को होगा मार्च पास्ट का आयोजन

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु आयोजित बैठक में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली जाएगी। इसी प्रकार जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में तथा उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भी प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेगें। उन्होने बताया कि इससे पहले प्रातः 7 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से टाउन हॉल तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल के जवानों, एनसीसी कैडेट, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आमजन को आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, स्टुडेन्ट पुलिस कैडट शामिल होगें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को विद्यालयों के छात्रों को भी मार्च पास्ट में शामिल करने के निर्देश दिए गए है। 
जिला कलक्टर नकाते ने कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाब्ता लगाने, पर्याप्त साफ सफाई तथा रूट लाईनिंग करवाने, पेयजल की पुख्ता व्यवस्था रखने तथा एम्बुलेंस मय डाक्टर की तैनातगी करने के निर्देश दिए गए है।  बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, नगरपरिषद आयुक्त अनिल झिगोनिया, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...