शनिवार, 19 जून 2021

राजस्व मंत्री ने लिया फ़्लैग शिप योजनाओं का फीडबैक

 कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी की वर्चुअल समीक्षा

बाड़मेर, 19 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं का शनिवार को फीडबैक लिया तथा कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की।

  राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को राजधानी जयपुर पर अपने आवास से कोरोना के 5 वें सर्वे से सम्बंधित वर्चुअल बैठक आयोजित कर पूर्व में किये गए सर्वे के लिए बायतु ब्लॉक के पीईईओ, बीएलओ एंव ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों की सराहना भी की। 

 उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोंना पर नियंत्रण पाया गया एंव अधिक जनहानि भी नही हुई। उन्होंने कहा कि पांचवे सर्वे में भी पीईईओ, बीएलओ के निर्देशन में इस बार सभी शिक्षक भी सर्वे का हिस्सा हैं इस सर्वे में परिवार की आधारभूत जानकारी, आईएलआई, कोविड मरीज के स्वास्थ्य जांच, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि को सम्मलित किया गया हैं ।

   चौधरी ने बताया कि पालनहार योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, एकल नारी सम्मान योजना, वर्द्धजन सम्मान पेंशन योजना, कोविड से परिवार मुखिया की मृत्यु होने पर स्वरोजगार हेतु स्माइल योजना सभी योजनाओं को इस सर्वे में शामिल किया गया हैं । 

 इस वर्चुअल बैठक में तहसीलदार सज्जन राम चौधरी, सीबीईओ रेखाराम सियाग, प्रदीप गोदारा समेत सभी पीईईओ व बीएलओ जुड़ें।

-0-




जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया सहकारी भंडारों का ओचक निरीक्षण

 खरीफ़ की बुवाई के लिए किसानों को ना हो खाद-बीज की किल्लत

पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने की दी हिदायत

बाड़मेर, 19 जून। जिले में मानसून की बारिश के बाद खरीफ़ की फसलों की बुवाई के लिए किसानों को खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को सहकारी समितियो एवं भंडारो का औचक निरीक्षण किया।

     जिला कलेक्टर लोक बन्धु शनिवार दोपहर बाद सबसे पहले भाड़खा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने यहा खाद- बीज की उपलब्धता की जानकारी ली तथा भंडार के स्टॉक का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि खरीफ की बुवाई से पूर्व किसानों को बाजरा, मूंग, मोठ, गवार एवं अन्य खरीफ़ की फसलों के उत्तम किस्म के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाए। साथ ही सभी उर्वरक भी आवश्यकता एवं खपत के अनुसार हाजिर रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने यूरिया, डीएपी, पोटाश, सुपर फॉस्फेट आदि फर्टिलाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली एवं इनकी खपत के बारे में पूछताछ की।

     इसके बाद जिला कलेक्टर उपखंड मुख्यालय शिव पहुंचे, यहां उन्होंने क्रय विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने शिव उपखण्ड क्षेत्र में खरीफ की फ़सलों की बुवाई के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यकता के अनुसार खाद एवं बीज किसानों को उपलब्ध कराने की हिदायत दी।

    जिला मुख्यालय स्थित बाड़मेर क्रय विक्रय सहकारी समिति का भी शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने औचक निरीक्षण किया एवं कृषि मंडी में समिति के भंडार का निरीक्षण किया तथा खाद, बीज, पेस्टिसाइड के स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने यूरिया की मांग के मद्देनजर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि खरीफ की सीजन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए सहकारी समितिया समय रहते पूरी तैयारी कर ले एवं विशेष रूप से यूरिया एवं डीएपी का पूरा स्टॉक रखे।

    इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, कृषि उपनिदेशक वी एस सोलंकी भी साथ रहे।

-0-






ले जन हनुत सिंह के नाम पर जालीपा सैन्य छावनी के मुख्य मार्ग का नामकरण

जिला कलेक्टर, विधायक एवं सैन्य अधिकारियों ने किया लोकार्पण

बाड़मेर, 19 जून। जालीपा सैन्य छावनी में बोगरा ब्रिगेड द्वारा बाड़मेर के जसोल निवासी महावीर चक्र विजेता स्वर्गीय लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

  इस दौरान जालीपा सैनिक छावनी के मुख्य मार्ग का नाम बाड़मेर जिले के इस वीर योद्धा के नाम पर रखा गया। कार्यक्रम में ले जनरल हनुत सिंह के परिवार से रावत किशन सिंह एवं सेवानिवृत्त कर्नल एसएस देवड़ा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, बीएसएफ डीआईजी विनीत कुमार, एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन एपी सिंह, रावत त्रिभुवन सिंह, सेवानिवृत्त कप्तान हीर सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए।

इस मौके पर रावत किशन सिंह जसोल ने जनरल साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के कुछ प्रेरणादायक किस्सों का वर्णन किया। तदोपरांत जालीपा छावनी के कमाण्डर ब्रिगेडियर सलिल सेठ ने जिले के शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया तथा बताया कि यह वर्ष 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आगामी महीनों में बोगरा ब्रिगेड द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सहभागिता हेतु बाड़मेर की जनता को आमंत्रित किया जाएगा। इसके पश्चात रावत किशन सिंह, विधायक मेवाराम जैन, ब्रिगेडियर सलिल सेठ, कमांडर बोगरा ब्रिगेड के साथ मार्ग के नामकरण का शिलान्यास किया गया।

-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...