रविवार, 11 मार्च 2018

बाड़मेर मंे 570 बूथों पर पिलाई गई पोलियो की दवा


                बाड़मेर, 11 मार्च। बाड़मेर जिले मंे रविवार को 0 से 5 वर्ष के नौनिहालांे को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से 570 बूथ स्थापित करने के साथ व्यापक इंतजाम किए गए।
                बाड़मेर जिले मंे पोलियो की खुराक पिलाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष मोनेटरिंग की व्यवस्था की गई। नाहटा चिकित्सालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नौनिहालांे को पोलियो की दवा पिलाई। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय मंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया एवं अन्य चिकित्सकांे ने दवाई पिलाकर अभियान की शुरूआत की। सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी की ओर से नौनिहालांे को पोलियो की दवा पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। इस दौरान कार्यवाहक समादेष्टा वीरेन्द्र कुमार, सीमा सुरक्षा बल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विटठल कवड़े, उप समादेष्टा हिमाद्रा उन्देरिया की मौजूदगी मंे 63 नौनिहालांे को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान डा.विटठल कवड़े ने पोलियो अभियान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन सीमा सुरक्षा बल एवं राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के सहयोग से किया गया।




चिकित्सालय मंे व्यवस्थाएं सुधारने एवं विकास कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश


जिला कलक्टर ने नाहटा चिकित्सालय एवं विकास कार्याें का निरीक्षण किया

                बाड़मेर, 11 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को बालोतरा मंे नाहटा चिकित्सालय एवं खेड़ ग्राम पंचायत मंे विभिन्न योजनान्तर्गत प्रगतिरत विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान बच्चांे को पोलियो की दवा पिलाने के साथ अस्पताल मंे  भर्ती मरीजांे से रूबरू होकर उनके उपचार से संबंधित जानकारी ली।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बालोतरा मंे नाहटा चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सेवाआंे की विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बलराजसिंह को मरीजांे को बेहतर एवं समुचित चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा मरीजांे को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान अस्पताल मंे भर्ती मरीजांे से मिलकर उनको उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने इस दौरान बच्चांे को पोलियो की दवा पिलाई। इस दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, बालोतरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, नायब तहसीलदार गोपीकिशन पालीपाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इसके उपरांत खेड़ ग्राम पंचायत मंे नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास को देखा। उन्हांेने ग्राम पंचायत भवन का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी रेखादेवी से अब तक हुए भुगतान तथा योजना की उपयोगिता के बारे मंे जानकारी ली।








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...