बुधवार, 14 दिसंबर 2022

अंतरा में 33 केवी नए सब स्टेशन विद्युत आपूर्ति शुरू

जीएसएस से आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग जुड़ेगे, मिलेगी वोल्टेज की समस्या से निजात

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। शिव विधानसभा के अंतरा गांव में 33/11 केवी सब स्टेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। इससे करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली एवं वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि शिव उपखण्ड के अन्तर्गत  अंतरा गांव में 33/11 केवी सब स्टेशन स्वीकृत हुआ था, जिसका कार्यादेश जारी होने के बाद फर्म को कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे।  उचित मॉनिटरिंग कर अल्प समय में यह कार्य पूर्ण कराया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार को सहायक अभियंता गेमराराम गर्ग एवं कनिष्ठ अभियंता केशाराम चौधरी की उपस्थित में 3.15 एमवीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। इस सब स्टेशन के निर्माण से अंतरा, बरसिंगा, कानोता, नगनासर सहित कई गांव-ढ़ाणियों के 120 कृषि एवं 150 घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति को जोड़ने का कार्य प्रगति पर हैं। पूर्व में उपभोक्ता जिस सब स्टेशन से जुड़े हुए थे उस पर विद्युत भार अधिक होने के कारण किसानों को रबी की सीजन में वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। परन्तु अब सब स्टेशन का निर्माण होने से किसानों की वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी एवं उन्हे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिल पाएगी।

-0-


विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। गुरूवार 15 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर में रूटीन रख रखाव हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक शटडाउन रहेगा।

सहायक अभियंता (132 केवी जीएसएस) बाड़मेर ई. लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव कार्य के दौरान गुरूवार 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर से निकलने वाली 33 केवी फीडर शिव एवं इससे जुड़े क्षेत्रों की विद्युत लाईनों की सप्लाई बंद रहेगी।
-0-

आदर्श स्टेडियम में दो दिन आमजन का प्रवेश निषेध

बाड़मेर, 14 दिसंबर। आगामी दो दिन 15 एवं 16 दिसंबर को आदर्श स्टेडियम में आमजन के प्रवेश पर रोक रहेगी।

      नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि आदर्श स्टेडियम में 15 एवं 16 दिसंबर को फायरमैन की प्रायोगिक एवं शारीरिक परीक्षा का आयोजन होने के कारण स्टेडियम में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-0-

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक 15 दिसम्बर को

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरुवार, 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे क्लेक्ट्रेट सभागार  में रखी गई हैं।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि इस बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज 10 प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया जाकर उसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में समिति के सदस्यों के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
-0-

जिला सड़क सुरक्षा समिति की 20 दिसंबर को

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में में आयोजित की जाएगी।

अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सदस्य सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति संजीव जैन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा

पंचायत स्तर पर आयोजित होगें विशेष शिविर

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। जिले में राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।    
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभागों में लम्बित चल रहे लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2011, सीपीग्राम पोर्टल, राजस्थान सम्पर्क परिवाद, वीवीआईपी, सीएम को लिखें एवं जनसुनवाईयों के दौरान प्राप्त व लम्बित लोक शिकायतों का अधिकाधिक निस्तारण किया जाएगा। साथ ही सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों व पत्राचार में एकेएएम का लोगो व जी20 का लोगो प्रमुखता से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
  अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित बताया कि इस संबंध में 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022 के अन्तगर्त एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल होगें।
उन्होंने कहा जिले में पंचायत समिति स्तर पर परिवाद निस्तारण तथा सर्विस डिलिवरी को सुधारने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा एवं उक्त शिविर के प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा सहायक शिविर प्रभारी संबंधित विकास अधिकारी होगें। शिविर में अपरिहार्य कारणों से उपखण्ड अधिकारी मुख्यालय पर नहीं होने की दशा में संबंधित तहसीलदार शिविर प्रभारी के रूप में कार्य करेगें। विशेष केम्प के साथ-साथ पूरे सप्ताह अभियान के रूप में लोक शिकायतों तथा राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के समयसीमा से बाहर के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाना है। सप्ताह अभियान के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त अधिकारी प्रतिदिन सम्पर्क पोर्टल पर लॉग-इन करेगें तथा अपनी आई.डी. पर 15 दिनों से अधिक अवधि से लम्बित परिवादो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेगें।
पुरोहित ने बताया कि ऐसे जटिलतम परिवाद जिनका विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों से निस्तारण किया गया हो उस निस्तारण की सक्सेस स्टोरी मय फोटोग्राफ अथवा वीडियो क्लिप के साथ जिला कार्यालय की ई-मेल आई.डी. publicservicesbarmer1@gmail.com पर उसी दिन सांय 5 बजे प्रेषित करने की कार्यवाही करेगें। शिविरों में निस्तारित परिवादों की स्थिति की सूचना भी प्रतिदिन सांय 5 बजे निर्धारित प्रारूप में भिजवाने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी शिविर प्रभारी की रहेगी।
इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों को निर्देशित करेगें कि वे शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगें तथा परिवादों का अधिकाधिक मौके पर जाकर परिवादी की मौजूदगी में जांच व निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सुशासन सप्ताह के तहत विशेष शिविर
पुरोहित ने बताया कि 19 दिसम्बर सोमवार को पंचायत समिति पाटोदी, सिणधरी, बाड़मेर, बायतु व फागलिया के पंचायत समिति के सभागार में सुशासन सप्ताह शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 20 दिसम्बर मंगलवार को पंचायत समिति शिव, गिड़ा, गुड़ामालानी, धनाऊ व बालोतरा 21 दिसम्बर बुधवार को पंचायत समिति पायलाकला, रामसर, समदड़ी व चौहटन 22 दिसम्बर गुरूवार को पंचायत समिति सिवाना, कल्याणपुर, सेड़वा, धोरीमन्ना व आडेल 23 दिसम्बर शुक्रवार को पंचायत समिति गडरारोड़ व बाड़मेर ग्रामीण के पंचायत समिति के सभागार में सुशासन सप्ताह शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 दिसम्बर को

आमजन की परिवेदनाओ का होगा मौके पर निस्तारण

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार, 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगे एवं मौके पर ही संबंधित विभाग से निस्तारण करवाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय से वीसी के जरिए जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए विधायकों के साथ ही जिला प्रमुख, सभापति नगर परिषद समेत सभी समितियों के प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के तुरंत पश्चात जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति के समक्ष 10 प्रकरणों को रखा जाएगा।
-0-

लम्बे समय से बकाया वादों को शीघ्र निपटाए - लोक बन्धु

 राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर विशेष ग्राम सभाओं की हो मॉनिटरिंग
बाड़मेर, 14 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियो की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी द्वारा बुधवार दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में जिले के सभी पंचायत एवं ग्रामसभा स्तर के विद्यालयों एवं कॉलेजों में मॉडल स्टेट राजस्थान व राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की एवं लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश जारी किए तथा लम्बे समय से लम्बित मामलों में वाद प्रकरणों का निस्तारण करने के आदेश जारी किये। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटाने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जनसुनवाई के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से सम्पर्क पर दर्ज करने एवं तुरंत निराकरण की हिदायत दी। जिला कलक्टर ने न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन व आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...