सोमवार, 13 नवंबर 2017

बीएसएफ का सेक्टर लेवल क्रास कंट्री स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित

                बाड़मेर, 13 नवंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल अंतर वाहिनी सेक्टर लेवल क्रॉस कंट्री  स्पेशल टूर्नामेंट का आयोजन 63 वीं वाहिनी की ओर से  किया गया। 

                बारह किलोमीटर की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता राज पॉवर प्लांट, भादरेश (बाड़मेर) से  शुरु हो कर  फायरिंग रेंज, जालीपा में समाप्त हुई। इसमें बाड़मेर सेक्टर की सभी वाहिनियों  की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 01 अधिकारी, 01 अधीनस्थ अधिकारी और 04 जवान, कुल 24 कार्मिकों ने भाग लिया लिया। टीम अस्पर्धा में 115 वीं वाहिनी ने प्रथम एवं 63 वीं वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं एकल स्पर्धा में 151वीं वाहिनी के आरक्षक गौतम कुमार ने प्रथम और 115 वीं वाहिनी के आरक्षक राजीव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा व्यतिगत स्पर्धा  में स्थान पाने वाले शीर्ष तीनों धावकों को मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपमहानिरीक्षक गौतम ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही सुरक्षा बलों में शारीरिक तथा मानसिक मजबूती के लिए  खेलकूद एवं इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया। इस अवसर पर कमांडेंट श्याम कपूर, एस एस सेहरावत, प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा सभी वाहिनियों से बड़ी संख्या में अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।



प्रभारी मंत्री गोयल 23 को बाडमेर आएंगे, विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे

                बाड़मेर, 13 नवंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 23 नवम्बर को बाड़मेर आएगें।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोयल 23 नवम्बर को जैतारण से प्रातः 6 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगे। वे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 11 से 2 बजे तक जिले में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेने के बाद बाडमेर से दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बाल दिवस सप्ताह मंगलवार 14 नवंबर से, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

                बाड़मेर, 13 नवंबर। बच्चों के लिए संवेदनशील माहौल बनाने के लिए 14 से 20 नवंबर तक बाल दिवस को बाल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।


                राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि इसके तहत राज्य के संबंधित विभागों की ओर से नाबालिग बालक,बालिकाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बाल अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  इसके तहत ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता, अंताक्षरी एवं  गायन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों को पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराते हुए ’’ गुड टच एवं बैड टच’’ के बारे में समझाने के साथ बाल विवाह एवं बाल श्रम से संबंधित फिल्में बच्चों को दिखाई जाएगी। बाल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में वाद-विवाद, चित्रकला, गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा सुरक्षित बचपन की शपथ दिलाई जाएगी।

शिव मंे दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर मंगलवार 14 नवंबर को

                बाड़मेर, 13 नवंबर। शिव पंचायत समिति मुख्यालय पर मंगलवार को दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर आयोजित होगा। जबकि समदड़ी मंे आयोजित होने वाला शिविर अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान दिव्यांगांे का प्रमाणीकरण किया जाएगा।

विकास कार्य पूर्ण करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं : नकाते

प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश
                बाड़मेर, 13 नवंबर। विकास कार्य समय पर पूर्ण करवाने के साथ प्राथमिकता से उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाए। अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियांे को नोटिस जारी किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाए जाए। उन्हांेने पंचायत समितिवार विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 20 नवंबर से पहले उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड किए जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 30 नवंबर तक 50 फीसदी कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विकास कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाआंे के कार्याें मंे अपेक्षित प्रगति लाने के लिए पंचायत समिति स्तर पर नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ टीमंे गठित कर आवास एवं अन्य कार्याें का मौके पर जाकर सत्यापन किया जाए। साथ ही लाभार्थियांे को कार्य करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

                इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा को छोड़कर अन्य विकास योजनाआंे मंे 10 लाख से अधिक की लागत के कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग की तैयारी की जाए। उन्हांेने ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत कार्याें की विस्तार से समीक्षा करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के कार्याें को यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने समस्त एजेंसियांे को बैंक खातांे संबंधित विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मनरेगा के तहत श्रमिकांे को मजदूरी का भुगतान करवाने के अलावा विलंबित भुगतान के संबंध मंे प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति से संबंधित जानकारी दी। लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने एसएफसी, टीएफसी के बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के लिए कहा। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



संयुक्त टीम करेगी सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट

जलदाय विभाग को उपभोक्ताआंे से बकाया वसूली करने के निर्देश
                बाड़मेर, 13 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर संयुक्त टीम से सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है। उन्हांेने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन, नगर परिषद, जलदाय विभाग तथा आरयूआईडीपी के प्रतिनिधियांे की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।

                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को राजकीय चिकित्सालय, विवेकानंद सर्किल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य स्थानांे पर क्षतिग्रस्त सड़कांे की प्राथमिकता से मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइनांे को प्राथमिकता से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत कार्य मंे प्रगति लाने के साथ ट्रांसफार्मरांे की जांच की जाए। जिला कलक्टर ने ढ़ीले विद्युत तार सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को परिवार कल्याण के कार्यक्रम एवं मिशन इन्द्रधनूष के तहत प्रगति लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाआंे, कलक्टर कांफ्रेस एवं मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, सूराराम चौधरी, बंशीधर पुरोहित, अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...