मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

राजकीय पीजी कॉलेज मे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाडमेर तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय साइबर जागरुकता माह अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत मंगलवार को पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के सह आचार्य मुकेश जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम समन्वयक एवं विशेषज्ञ प्रशान्त जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नवीन साइबर अपराध सेक्सटोरशन, फिशिंग, स्मिशिंग, मीडिया संबंधी अपराध व इनसे सुरक्षा संबंधित तकनीकी ज्ञान तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अपराध होने पर 1930 टोल फ्री नंबर तथा cyybercrime.gov.in पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी बताई। रोशनलाल जैन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के आर्थिक, सामाजिक कारण तथा वित्तीय धोखाधड़ी जैसे एटीएम कार्ड स्किमिंग, क्यू आर कोड, सिम क्लोनिंग द्वारा होने वाली धोखाधड़ी के बारे मे व्याख्यान दिया। श्रीमती ममता चौधरी ने मल्टी फेक्टर ऑथेन्टिकेशन व पासवर्ड सिक्योरिटी मैनेजमेंट के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में राजकीय पीजी कॉलेज के सोहनराज परमार ने कार्यक्रम आयोजकों तथा अन्य सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने परिवार, क्षेत्र में साझा कर सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रवक्ता प्रियंका मीना ने पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई। एन.एन.एस. प्रभारी मुकेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम मे पीजी कॉलेज के सभी सह आचार्य गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
साइबर सुरक्षा कार्यक्रम आगामी दिनों मे भी शहर के अन्य विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों मे आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक साइबर जागरूकता का प्रसार हो।
-0-

हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए - राजपुरोहित

 अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। मंगलवार को 11 वे अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन स्थानिय अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडमेर के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वर्ष बालिकाओं में जेण्डर के आधार पर होने वाले भेदभाव शिक्षा तक पहुँच, पोषण, कानुनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव से सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव बाल विवाह जैसे अन्य मुद्दे पर लैंगिक समानता को बढ़ाने एवं जन समुदाय में जागरूकता हेतु इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए जिससे हम जेण्डर के आधार पर हो रहे भेदभाव को समाप्त कर सकते है। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा बालिका दिवस पर विचार रखे कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर विमला बिश्नोई में बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय प्रशासन, प्रचेता हरजीराम सहित बालिकाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड युनिसेफ के जोनल समन्वयक विकाससिंह रावत द्वारा किया गया।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...