शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 24 अगस्त। विभिन्न दुर्घटनाआंे मंे व्यक्तियांे की मौत होने अथवा घायल होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच प्रकरणांे मंे 2.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर जगमाल पुत्र हरजीराम निवासी विश्नोईयांे की ढाणी, भागीरथ पुत्र जगमाल, रामलाल पुत्र जगमाल निवासी विश्नोईयांे की ढाणी की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह श्रवण कुमार पुत्र पुरखाराम निवासी थूंबली एवं नखलेश पुत्र चंपालाल निवासी मोतीसरा की सड़क हादसे मंे मौत होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 30 को


                बाड़मेर, 24 अगस्त। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश


                बाड़मेर, 24 अगस्त। विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक लोगांे की मतदान मंे भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां संचालित की जाए। मोबाइल वैन के अलावा स्वीप कार्य योजना मंे निर्धारित गतिविधियांे के आयोजन के साथ उसकी प्रभावी मोनेटरिंग करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी कालूराम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्वीप गतिविधियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने स्वीप गतिविधियों की विधानसभा वार समीक्षा करते हुए मतदान मंे महिलाओं एवं दिव्यागांे की भागीदारी के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला स्तर पर प्रभारी के रूप मंे नियुक्त किए गए कार्मिकांे को नियमित रूप से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक नोडल अधिकारी से संपर्क कर स्वीप गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी लेने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि महिलाआंे की भागीदारी बढाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग अपेक्षित सहयोग करें। उन्हांेने महिला एवं बाल विकास विभाग को उप निदेशक सती चौधरी को इसकी प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रोफेसर मुकेश पचौरी, बीईईओ राजेश्वरी चौधरी, संजय शर्मा, सुरेश गोलेच्छा, हितेश मूंदड़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...