बुधवार, 14 नवंबर 2018

बेस्ट इलेक्शन मैनेजमेंट के गुर सिखा रहे है बाड़मेर कलक्टर

बाड़मेर, 14 नवंबर। बाड़मेर कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते इन दिनों चुनाव ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों को बेस्ट इलेक्शन मैनेजमेंट के गुर सिखा रहे है। उनका प्रयास है कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे।
बाड़मेर जिले में आगामी 7 दिसंबर को होने वाले मतदान के दौरान अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत कई प्रकार के नवाचार किए जा रहे हैं। इन दिनों बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतदान से जुड़े कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम एवं प्रोफेसर मुकेश पचौरी के साथ कई मास्टर ट्रेनर्स ने संभाल रखी है। इसके बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते खुद राजकीय महाविद्यालय एवं इंजीनिरिंग कालेज जालीपा में चल रहे प्रशिक्षण में नियमित रूप से पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं से कार्मिकों को रूबरू करा रहे है। प्रदेश में यह पहला मौका है जब कोई निर्वाचन अधिकारी इस तरह से चुनाव से जुड़े कार्मिकों के साथ बैठकर खुद ईवीएम, वीवीपेट के अलावा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते प्रशिक्षणार्थियों से ईवीएम एवं वीवीपेट सम्बन्धित जानकारी साझा करने के साथ उनसे प्रायोगिक परीक्षण भी करा रहे है। नए तरीके के कारण ही कार्मिक भी गहनता से  प्रशिक्षण ले रहे है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रभावी प्रशिक्षण के लिए कुछ वीडियो भी तैयार करवाए है। इसके अलावा पीपीटी एवं मास्टर ट्रेनर्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे है। बाड़मेर जिले में 2189 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा दिव्यागों के सुगम मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निग अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए गए है।






दिव्यागों को मतदान के लिए मिलेगी विशेष सुविधाएं


                बाड़मेर, 14 नवम्बर। निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के दिन दिव्यांग मतदाताओं को विशेष प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समस्त आरओ को निर्देशित किया गया है कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सहायक, व्हील चेयर, निशुल्क यातायात की सुविधा, रैम्प के साथ-साथ अन्य मूलभूत जन सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाए।

उम्मीदवार का शपथ पत्र साइट पर अपलोड होना जरूरी


आमजन के अवलोकनार्थ साइट पर रहेगा उपलब्ध शपथ पत्र

                बाड़मेर, 14 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले नामांकन, संवीक्षा एवं नाम वापसी की सूचना निर्वाचन आयोग की वेबसाईट एवं पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जा रही है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार नामांकन की प्रतिदिन सूचना आयोग की वेबसाईट http://genesys.nic.in तथा विभाग के पोर्टल राज इलेक्शन पर अपडेट सूचना अपलोड करनी होगी। उनके मुताबिक अभ्यर्थी की ओर से नामांकन के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र को भी दोनों पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से पृथक से संशोधित शपथ पत्र दिया जाता है, तो उसको भी अपलोड करने का प्रावधान राज इलेक्शन पोर्टल पर किया गया है। यदि किसी व्यक्ति की ओर से काउंटर शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसको भी अपलोड किया जायेगा। उनके अनुसार रिटर्निंग अधिकारी की ओर से आयोग को दी जाने वाली समस्त सूचना अपलोड करने के साथ-साथ आमजन के अवलोकन के लिए ceorajasthan.nic.in पर भी नामांकन पत्र, शपथ पत्र, काउंटर शपथ पत्र की अपलोड करने होंगे।

तीसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए


बाड़मेर, 14 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव  के नामांकन के तीसरे दिन सिवाना विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने तीन नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार  को सिवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विजय सिंह , जबरा राम तथा पारस राम ने आप से एक- एक नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दरम्यान रविवार, 18 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। उनके मुताबिक़ नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी। अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। साथ ही मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

बाड़मेर जिले में दस केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त


सर्किट हाउस में आमजन केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं

बाड़मेर, 14 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दस केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं। बाड़मेर प्रवास के दौरान इनका ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस मदन चन्द्र डेका कमरा संख्या 2 मोबाइल 09864078735, बाड़मेर के लिए आईएएस ओमप्रकाश बाकोडिया कमरा संख्या 13 मोबाइल 09420081699, सिवाना के लिए आईएएस दिलिप कुमार टोप्पो कमरा संख्या 14 मोबाइल 09431106262, चौहटन के लिए आईएएस डॉ. अमित सैनी कमरा संख्या 04 मोबाइल 09422644441, पचपदरा के लिए आईएएस देवदत शर्मा कमरा संख्या 05 मोबाइल 09418488858, बायतु के लिए आईएएस एम.रामचंदूडू कमरा संख्या 06 मोबाइल 09430524497, गुडामालानी के लिए आईएएस पुनीत गोयल कमरा संख्या 07 मोबाइल 09888100321 एवं व्यय पर्यवेक्षक-1 आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद कमरा संख्या 08 मोबाइल 09545382786, पर्यवेक्षक-2 आईआरएस विभोर बदोनी कमरा संख्या 09 मोबाइल 09960238168 तथा पुलिस आब्जर्वर आईपीएस संजीव त्यागी कमरा संख्या-10 मोबाइल 09454400357में उपस्थित रहेंगे। इन केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के बाड़मेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए समन्वय और पर्यवेषण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान को नोडल अधिकारी लगाया गया है। विधानसभा चुनाव के संबंध में आमजन सर्किट हाउस में निर्धारित कमरों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...