शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शनिवार को नाकोड़ा आएंगे


                बाडमेर, 06 दिसंबर। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे.के.रांका शनिवार को नाकोड़ा आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे.के. रांका शनिवार को दोपहर 3 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर शाम 5.30 नाकोड़ा पहुंचेगे। इसके उपरांत नाकोड़ा में दर्शन एवं विश्राम पश्चात् रविवार को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

गृह रक्षा दल का मूल मंत्र देश की सेवा: व्यास


                बाड़मेर, 06 दिसंबर। स्वाभिमान के साथ अपने कर्तव्यांे को निभाते हुए एक-दूसरे की मदद एवं देश की सेवा करना गृह रक्षा दल का मूल मंत्र है। गुह रक्षा दल की 57वीं वर्षगाठ पर आयोजित समारोह के दौरान समादेष्टा रवि व्यास ने यह बात कही। इस दौरान समादेष्टा व्यास ने कलेक्ट्रेट स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रातः 830 बजे ध्वजारोहण कर सलामी दी।
                स्थापना दिवस समारोह के दौरान समादेष्टा रवि व्यास ने कहा कि संगठन के कर्मचारी और सदस्यों को वर्तमान परिपेक्ष्य में अपने कर्तव्य के प्रति सतर्क एवं सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के लिए जान की कुरबानी करनी पड़े तो उन्हें सहर्ष प्राणों को न्यौछावर करने में भी पीछे नहीं रहना चाहिए। जो देशभक्त सिपाही कर्तव्यों के प्रति सतर्क एवं सजग रहते है वे अपना स्वाभिमान कभी नहीं खो सकते है। जिनका गौरव ही मृत्यु है जिनका धर्म ही वीरगति है जिनका गुण ही देश की रक्षा को तत्पर रहना है। इस दौरान मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा राजस्थान जयपुर के संदेश का पठन किया गया। सेवानिवृत उप समादेष्टा एम.एस. गहलोत ने कहा कि शहरी एवं सीमा गृह रक्षकों की अन्य प्रदेशों में चुनाव ड्यूटी या अन्य कानून व्यवस्था ड्यूटी की तैनाती जब कभी भी की गई है। दोनों विगोें ने शान्तिपूर्व तरीके से अपने कर्तव्य को निभाया है। वहां की प्रदेश सरकारों ने प्रशंसा की । इन संगठन का व्यापक अनुशासन साख बढी है जिनका श्रेय अधिकारियों कुशल अनुदेशको को जाता है। कानून व्यवस्था आंतरिक सुरक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा में सदैव बेहतर योगदान दिया है। हाल ही में निकाय चुनाव में प्रशासनिक एवं अहम भूमिका निभाई है। इसी तरह सीमा गृह गण मुख्यालय प्रांगण में स्टॉफ ऑफिसर किशनसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया और सलामी दी गई। कम्पनी कमाण्डर कमलसिंह सोढ़ा ने सेवानिवृत उप समादेष्टा एम.एस. गहलोत एवं सेवानिवृत हिम्मतपुरी का स्वागत किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे 6 दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित किए गए। जिसमें पौधारोपण व साफ सफाई इत्यादि शामिल रहे। स्थापना दिवस समारोह मंे प्लाटून कमाण्डर दूदाराम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नेमीचंद, कनिष्ठ सहायक रवि मंसुरिया, मुख्य आरक्षी चुन्नीलाल, दीपसिंह, ऑनरेरी पी.सी. जयप्रकाश, अशोकसिंह, गोपालसिंह, लालाराम मूण्ढ़, जूंजारसिंह के अलावा कई गणमान्य नागरिक एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ऑनरेरी प्लाटून कमाण्डर संग्रामसिंह शिवकर ने किया।




सशस्त्र झंडा दिवस मनाया, कलक्टर एवं एसपी को भेंट किया झंडा


                बाड़मेर, 06 दिसंबर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। यह दिवस युद्ध मंे शहीद सैनिकांे,निःशक्त सैनिकांे, सेवानिवृत सैनिकांे तथा वीरागंनाआंे के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्र करने के लिए मनाया जाता है। इससे युद्धवीरांे एवं उनके परिजनांे की मदद की जाती है।
                जिला मुख्यालय पर सशस्त्र झंडा दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के झंडा लगाया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने सशस्त्र झंडा दिवस पर पूर्व सैनिकांे के लिए खुले दिल से सहयोग करने का आहवान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग जयपुर की ओर से 5 लाख रूपए एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। विभिन्न शिक्षण संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे मंे स्टीकर एवं वाहन पताका भिजवाए गए है। इसकी न्यूनतम कीमत 10 रूपए एवं 125 रूपए निर्धारित की गई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने सभी कार्मिकांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे एवं आमजन से अपील की है कि वे रणबांकुरांे के प्रति कृतज्ञता दर्शाते हुए इस दिवस पर मुक्त हस्त से आगे आकर अधिक से अधिक योगदान करें।



जिला कलक्टर ने देखी नंदी गौशाला की व्यवस्थाएं


चारे-पानी की माकूल व्यवस्था मिली, प्रत्येक दो दिन मंे निरीक्षण करने के निर्देश

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को नंदी गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने गौ वंश की पिछले दिनांे हुई मौतांे केे बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने गौशाला की व्यवस्थाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक दो दिन मंे निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर अंशदीप एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को नंदी गौशाला मंे चारे-पानी एवं छाया की व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने संचालक कमेटी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियांे से पिछले दिनांे गौशाला मंेे हुई गौवंश की मौत के मामले मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.गंगाधर शर्मा एवं अन्य पशु चिकित्सकांे ने पोलीथिन खाने, हम्यूनिटी एवं निमोनिया से गायांे की मौत होना बताया। उन्हांेने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंे इसकी पुष्टि हुई है। निरीक्षण के दौरान गौशाला मंे चारे-पानी की पुख्ता व्यवस्था पाई गई। वहीं गौ वंश के लिए इधर-उधर घूमने के लिए भी पर्याप्त खुला स्थान मिला। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गौशाला की व्यवस्थाओं की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर नियुक्त अधिकारी प्रत्येक दो दिन मंे इसका निरीक्षण करेंगे। इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, पुरूषोतम खत्री,डा. नारायणसिंह सोलंकी, डा. अजयनाथ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।









आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें : अंशदीप


नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमांे का आयोजन

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें। नागरिक सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवकांे के साथ सामान्य नागरिकांे को प्राकृतिक एवं अन्य आपदाआंे से निपटने के लिए तत्पर रहना चाहिए। नागरिक सुरक्षा दिवस सामान्य नागरिकांे मंे राष्ट्र भावना को प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार मंे नागरिक सुरक्षा के 57 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए एक जुट होकर सबकी सहायता करने के लिए नागरिक सुरक्षा की स्थापना की गई थी। उसके अनुरूप कोई हादसा होने अथवा आपदा आने पर नागरिक सुरक्षा दल के सदस्य सबकी मदद करने के साथ आपसी प्रेम एवं सौहार्द्ध को बढ़ाते हुए हर स्तर पर सहयोग की भावना को विकसित करते है। उन्हांेने इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र के संदेश का वाचन करने के साथ स्वयंसेवकांे से आपदा बचाव के लिए सदैव तत्पर रहने का आहवान किया। उन्हांेने नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए उनके कार्याें की सराहना की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का पठन करने के साथ स्वयंसेवकांे की उपलब्धियांे की सराहना करते हुए स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भूतपर्व नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक डालूराम चौधरी ने नागरिक सुरक्षा विभाग का परिचय देकर नागरिक सुरक्षा की महत्ता बताई। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक नरसिंह प्रसाद जागिड़ ने मुख्य सचिव के संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्हांेने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवको को निरन्तर जागरूक रहने की बात कही। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के सचिव के संदेश का पठन करते हुए नागरिक सेवा से जुड़े रहने की अपील की। अंशकालिक नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक पवन भूत कार्यक्रम का संचालन करते हुए सप्ताह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी देने के साथ अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा, गृह मंत्रालय, के महानिदेशक के संदेश को पढकर सुनाया। उन्हांेने नागरिक सुरक्षा विभाग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक श्याम सुन्दर राठी ने सबको स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया। इससे पहले 57 वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की ओर से आमजन में जागरूकता के लिए अशंकालिक नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक पवन भूत के मार्गदर्शन मंे रैली आयोजित की गई। रैली को गांधी चौक से वार्डन किशोर कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न बैनरो एवं तख्तियों पर स्लोगन एवं नारों के जरिए जागरूकता का संदेश देते हुए रैली स्टेशन रोड़ होते हुए कलेक्टेªट परिसर पहंुची।



जेठंतरी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी निलंबित


मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने के साथ ओडीएफ टीम से अनर्गल भाषा मंे किया वाद विवाद

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने के बावजूद अनुपस्थित रहने एवं ओडीएफ टीम से अनर्गल भाषा मंे वाद-विवाद करने पर जेठंतरी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी खेतसिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय गडरारोड़ पंचायत समिति रहेगा।
                ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के विशिष्ट शासन सचिव के निर्देशानुसार शौच से मुक्त ग्राम पंचायत सत्यापन के गठित दल मंे शामिल पीपलखूंट पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं समदड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने 6 दिसंबर को जेठंतरी ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी खेतसिंह को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद ग्राम विकास अधिकारी खेतसिंह समय पर उपस्थित नहीं हुए। विलंब से उपस्थित होने के साथ ओडीएफ टीम प्रभारी से अनर्गल भाषा मंे वाद-विवाद किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने, राज्य स्तरीय टीम के प्रभारी से अनर्गल भाषा मंे वाद-विवाद करने को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए ग्राम विकास अधिकारी खेतसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय पर गडरारोड़ पंचायत समिति रहेगा। इस दौरान इनको नियमानुसार निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

शिकायतांे को इफेक्टिव एवं समय पर निस्तारित करें : अंशदीप


जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियांे को दिए निर्देश

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। आमजन की शिकायतांे को प्राथमिकता देते हुए इफेक्टिव एवं समय पर निस्तारित करें। ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके। इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने के साथ किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे एवं विकास अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता सुशासन है। उसके अनुरूप कार्य करते हुए आमजन की परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। ताकि आमजन मंे सरकार की छवि खराब नहीं हो। उन्हांेने आगामी दस दिनांे मंे संपर्क पोर्टल एवं 181 के लंबित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखंड अधिकारी स्तर पर लंबित प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि आगामी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दुबारा समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी समेत अन्य कई अधिकारियांे को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्हांेने डीआरएमएलटी, प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, भूमि आवंटन समेत अन्य योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने सहायता से संबंधित लंबे समय से लंबित परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी चारा डिपो, पशु शिविर, चारा एवं पानी के बिलांे का प्राथमिकता से भुगतान करवाएं।  वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कंचन कंवर, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार ममता लहुआ, जिला रसद अधिकारी धर्मेन्द्र गुर्जर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पेंशन प्रकरणांे का सत्यापन करवाएं : जिला कलक्टर अंशदीप ने तहसीलदारांे को पेंशन से संबंधित लंबित एवं स्वीकृत हो चुके प्रकरणांे का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे व्यक्तिशः जबावदारी निश्चित करने के साथ राजकीय हानि के मामलांे मंे दोषी अधिकारी के वेतन मंे वसूली की जाएगी। उन्हांेने पोस्ट ऑडिट प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पालनहार मंे अच्छा कार्य, बकाया सत्यापन करवाएं : जिला कलक्टर ने पालनहार योजना मंे बाड़मेर जिले के अच्छे कार्य की प्रशंसा की। उन्हांेनेे बकाया सत्यापन का कार्य करवाने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा सर्वे करवाने के निर्देश : वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियांे के सत्यापन का सर्वे प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...