मंगलवार, 24 जुलाई 2018

सिटी लेवल कमेटी की बैठक 26 को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। बालोतरा शहर मंे आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के सीवरेज एवं वाटर सप्लाई कार्याें के संबंध मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 26 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                सदस्य सचिव सिटी लेवल कमेटी एवं अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी ने बताया कि बैठक के दौरान परियोजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के साथ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बालोतरा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार को प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक राजस्थान वित्त निगम परिसर, खेड़ रोड़ बालोतरा मंे उद्यमियों को ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
                जोधपुर द्वितीय शाखा के प्रबंधक एच.आर.नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाइयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उनके मुताबिक इस शिविर मंे बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण पत्रावलियां तैयार कर स्वीकार की जाएगी। इस शिविर मंे जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक बुधवार को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बुधवार को सांय 4.30 बजे आयोजित होगी। पर्यटक स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने बताया कि इस बैठक मंे पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सीमा गृह रक्षा दल मंे नीलामी 9 अगस्त को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर मंे नाकारा वाहनांे की नीलामी 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे की जाएगी। सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से निर्धारित कमेटी के निर्देशन मंे नीलामी होगी।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए वीरातरा मंे समस्या समाधान शिविर बुधवार को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए वीरातरा माता मंदिर चौहटन मंे बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

प्रभारी मंत्री बुधवार को करेंगे विभागीय योजनाआंे की समीक्षा


                बाड़मेर, 24 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इधर, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री गोयल प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लंबित राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निपटारा करने के निर्देश गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश


                बाड़मेर, 24 जुलाई। लंबित राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निपटारा करने के साथ गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। सीमा ज्ञान संबंधित प्रकरणांे मंे न्यायालयांे के आदेशांे की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौके पर जाकर गिरदावरी करने के लिए पटवारियांे को पाबंद किया जाए। उन्हांेने तहसीलदारांे को बकाया पेंशन प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अतिक्रमण के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरते तथा अतिक्रमण हटाने आदि के मामलों में जरूरत पडे तो पुलिस इमदाद भी लें।
                जिला कलक्टर नकाते ने तहसीलदारांे को पूर्व मंे आवंटित की गई आदान अनुदान की राशि प्राथमिकता से किसानांे के खातांे मंे हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान निस्तारित किए प्रकरणांे को आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण, रोड़ा एक्ट तथा अन्य विभिन्न प्रकरणांे में राजस्व अधिकारियांे को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बकाया एजी आडिट पैरा निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर बीएलओ नियुक्त करने,प्रक्षिणण, डोर टू डोर सर्वे एवं मतदाता सूचियांे के प्रकाशन संबंधित जानकारी दी। बैठक मंे राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श के साथ संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
स्थानांतरण पर विदाई : राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी खुशाल यादव एवं रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा को विदाई दी गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इनको साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।




आपदा प्रबंधन को लेकर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : नकाते


आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंे तैयारियांे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 24 जुलाई। आपदा प्रबंधन को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधनांे के साथ कार्मिकांे को सतर्क रखें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन संबंधित तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। आपातकालीन स्थिति की आशंका वाले स्थानांे पर पहले से राहत प्रबंधन संबंधित तैयारी की जाएं। उन्हांेने कहा कि आमजन को बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी देने तथा रपट एवं पुलिया पर खतरे की चेतावनी देने वाले सूचना बोर्ड लगाए जाए। उन्हांेने जर्जर भवनांे को चिन्हित करने, क्षतिग्रस्त कमरांे मंे कक्षाएं संचालित नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की समस्त स्थिति एवं सूचनाओं पर नजर रखते हुए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति पैदा होने पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपदा प्रबंधन गतिविधियों की समुचित मोनेटरिंग करने के साथ आपदा प्रबंधन के लिए आमजन को जागरुक करें। उन्होंने पिछले वर्ष बारिश के दौरान किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए खामियों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विभागवार पिछली बैठक मंे दिए गए निर्देशांे के अनुरूप किए गए कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने विद्यालयांे मंे प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियांे को पानी से भरे हुए गडडांे, तालाबांे वगैरह से दूर रहने संबंधित समझाइश करने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने ड्रेगन लाइट, टॉर्च, लाइफ जैकेट, रस्सी समेत अन्य रेस्क्यू सामग्री की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सेना,वायुसेना एवं सीमा सुरक्षा बल के साथ विभागीय अधिकारियांे ने अब तक की तैयारियांे एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...