बुधवार, 2 जून 2021

शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत बाड़मेर को देंगे 17 करोड़ के कार्यो की सौगात

 वर्चुअल होगा लोकार्पण समारोह


जिले में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवाए, बढ़ेगी आक्सीजन उत्पादन क्षमता
बाड़मेर, 02 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 जून, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बाड़मेर जिले को 17.11 करोड़ के कार्यो की सौगात देंगे, जिससे जिले में कोरोना काल मे स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केयर्न वेदान्ता लिमिटेड द्वारा करीब 6 करोड़ की लागत से सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में निर्मित 100 बेड के फील्ड हॉस्पीटल का लोकार्पण करेंगे। यह अस्थायी कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल होगा। इसके आरंभ होने से जिला चिकित्सालय से सभी कोरोना रोगियों को यहां स्थानातरित करने से सामान्य रोगो का उपचार शुरू हो सकेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 399.74 लाख की लागत से निर्मित 30 बेड्स के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।
उन्होने बताया कि शुक्रवार को ही नगर परिषद बालोतरा द्वारा राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में 35.53 लाख की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा एवं 65 लाख के 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट्स तथा एचपीसीएल राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में एक करोड की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/27 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी दिन नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 35.53 की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 1.10 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट तथा जेएसडब्ल्यु भादरेश द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 3.66 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर एण्ड मॉर्डन पोस्ट ऑपरेशन वार्ड का शिलान्यास करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि उक्त कार्यो से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी तथा विभिन्न ऑक्सीजन प्लान्ट्स के निर्माण से जिले में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की क्षमता में बढोतरी हो सकेगी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास के पश्चात् उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ किये जाकर निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
-0-




उपभोक्ता दूरभाष के जरिये कर सकेंगे विद्युत संबंधी शिकायत

 बाड़मेर, 02 जून। सहायक अभियन्ता शहर द्वितीय डिस्कॉम के उपभोक्ता वि़द्युत संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु टोल फ्री नम्बर तथा लाइनमैन, कनिष्ट अभियन्ता, सहायक अभियन्ता के मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर सकेंगे।

सहायक अभियन्ता (शहर द्वितीय) डिस्कॉम अनिल चौधरी ने बताया कि सहायक अभियन्ता (शहर द्वितीय) डिस्कॉम के सभी उपभोक्ता घर में विद्युत सप्लाई नहीं होना, विद्युत पोल का टुटना, तार का टुटना इत्यादि विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए शिकायत निवारण केन्द्र टोल फ्री नम्बर 1800-180-6045/7849905885 पर सम्पर्क करें अथवा संबंधी लाईनमैन, कनिष्ट अभियन्ता शहरी क्षेत्र (9413359422), कनिष्ट अभियन्ता ग्रामीण क्षेत्र (9413382772) एवं सहायक अभियन्ता शहर द्वितीय (9413382766) पर शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही संबंधित जीएसएस अनुसार अपनी शिकायत दर्ज करावें। उन्होने बताया कि रीको जीएसएस के नम्बर 9414058922, महावीर नगर जीएसएस के नम्बर 9414058917 तथा चौहटन चौराहा जीएसएस के नम्बर 9414058934 है।
-0-

गुरूवार एवं शुक्रवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

 बाड़मेर, 02 जून। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना में आवश्यक रख रखाव के कारण गुरूवार 3 जून को प्रातः 6 बजे से शुक्रवार 4 जून को प्रातः 6 बजे तक पेयजल आपूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभयन्ता सतवीरसिंह यादव ने बताया कि शनिवार 5 जून को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से एक दिन के अधिक अन्तराल से होगी।
-0-

जनानुशासन लॉकडाउन की अवहेलना पर 535 लोगों पर लगा 67,200 रूपये का जुर्माना

 बाड़मेर, 02 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 1 जून को जिले में 535 व्यक्तियों से कुल 67,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 346 व्यक्तियों से 39,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 2000 रूपये, बायतु में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, चौहटन में 14 व्यक्तियों से 2800 रूपये, सेड़वा में 18 व्यक्तियों से 2600 रूपये, सिणधरी में 4 व्यक्तियों से 1200 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 1600 रूपये, गडरारोड में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, बालोतरा में 71 व्यक्तियों से 9300 रूपयेे, धोरीमन्ना में 10 व्यक्तियों से 1600 रूपये तथा सिवाना में 57 व्यक्तियों से 5900 को मिलाकर कुल 535 व्यक्तियों से 67,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 77,703 व्यक्तियों से 1,32,72,276 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...