रविवार, 17 अक्तूबर 2021

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता के दिए निर्देश

 राजीव गांधी जलसंचय योजना के कार्यों को मिलेगी गति

 बाड़मेर, 17 अक्टूबर। जिले में जल सरंक्षण की महती योजना राजीव गांधी जल संचय के कार्यों का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए तय समय पर कार्यों को पूरा करने को कहा।
  जिला कलेक्टर बंधु ने बालोतरा ब्लॉक की सिणली जागीर ग्राम पंचायत में रनिया नाला चेक डैम का निरीक्षण किया। करीब चौदह लाख लागत का यह कार्य 2020-21 का कार्य है जो लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने चैक डैम का बारीकी से निरीक्षण कर इसकी गुणवत्ता को देखा एवं इसकी क्षमता एवं उपादेयता की विस्तृत जानकारी ली। डेम के तल में झाड़ियां व मिटटी भरी हुई थी जिसे जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से साफ करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए की डैम की एमबी लेकर एस्टीमेट से चेक किया जाए और अपने ए ई एन से सत्यापन करवा कर जिला कलेक्ट्रेट में सूचना प्रेषित करें
इस कार्य की वर्क एजेंसी  वाटर शेड डिपार्टमेंट है। उन्होंने इसकी यूसी एवं सीसी की भी जानकारी ली।
  निरीक्षण के दौरान बालोतरा विकास अधिकारी शिव दयाल शर्मा एवं अधीनस्थ कार्मिक भी साथ रहे।
   इसी तरह जिला कलेक्टर लोक बंधु ने राजीव गांधी जलसंचय योजना के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत समिति की देवरिया पंचायत में तालाब के कार्य का भी जायजा लिया। योजना के तहत पर इस कार्य पर दस लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई हैं, जिसमें श्रम एवं सामग्री दोनों मद के अंतर्गत कार्य करवाया जाएगा। यह कार्य पूर्ण होने पर तालाब में 15 से 20 हजार लीटर जल संग्रहण हो सकेगा जिससे पेयजल एवं पशुधन के लिए वर्ष भर की पानी की आवश्यकता पूर्ण हो सकेगी। जिला कलेक्टर ने स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा एवं गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश दिए।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...