गुरुवार, 16 नवंबर 2017

बिहार के राज्यपाल शनिवार को बाड़मेर आएंगे

                बाड़मेर, 16 नवंबर। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 18 से 20 नवंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान राज्यपाल मलिक विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

आमजन को डिजिटल साक्षरता से जोड़े : नकाते

                बाड़मेर, 16 नवंबर। आमजन को डिजिटल साक्षरता से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर अभियान के रूप मंे कार्य करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अभिनंदन समारोह के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सीएससी के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर मिले, इस दिशा मंे प्रयास किए जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे डिजिटल साक्षरता बेहद जरूरी है। इसके जरिए गांव का जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी ले सकेगा। इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी भुगतान कैशलैस ऑनलाइन हो इसके लिए डिजिटल साक्षरता जरूरी है। उन्हांेने कहा कि डिजिटल साक्षरता हर आम आदमी की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि किसान भी डिजिटल साक्षरता की बदौलत मंडी के भाव एवं खेती किसानी संबंधित अन्य जानकारियां अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आम आदमी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस दौरान सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करने वालांे का अभिनंदन किया गया। समारोह के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सीएसी के राज्य समन्वयक आशीष पंवार, जिला समन्वयक चेनाराम चौधरी,जेताराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




मासिक कौशल रोजगार शिविर आयोजित

                बाड़मेर, 16 नवंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर की ओर से गुरूवार को मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित किया गया।
                जिला रोजगार अधिकारी हरीश कुमार नेनकवाल ने बताया कि इस शिविर मंे रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत बेरोजगार भत्ता योजना-12, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम बाडमेर एवं एन.य.ू एल.एम बाडमेर ने 25 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया। इस शिविर में आर.एस.एलडीसी की ओर से 24 आशार्थियों को प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। शिविर में, रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक किशोरबन गोस्वामी एवं सूचना सहायक सुरेश बारूपाल का भी विशेष योगदान रहा।

जिला कलक्टर की बड़नावा जागीर मंे रात्रि चौपाल शुक्रवार को

                बाड़मेर, 16 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को बड़नावा जागीर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। 

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर को बड़नावा जागीर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे को मौके पर ही निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

जिला कलक्टर ने खिलाड़ियांे के दल को रवाना किया

                बाड़मेर, 16 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व विभाग की अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियांे के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने खिलाड़ियांे को शुभकामनाएं देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं खिलाड़ी कार्मिक उपस्थित थे।


बेटियांे के जन्म पर पौधारोपण करें : नकाते

                बाड़मेर, 16 नवंबर। चिकित्सा संस्थानांे मंे बेटियांे का जन्म होने पर उसके नाम से एक पौधा आवश्यक रूप से लगाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे निर्धारित समयावधि मंे लक्ष्य हासिल करें। उन्हांेने चिकित्सा संस्थानांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा संस्थाआंे मंे मरीजांे के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ताकि उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।  बैठक के दौरान पीसिटीएस लाईन लिस्ट, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, आन लाईन जेएसवाई भुगतान, मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रथम एवं दूसरी किस्त, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, सघन मिशन इन्द्रधनुष, परिवार कल्याण कार्यक्रम, निःशुल्क दवा एवं जांच एवं आशा सहयोगिनी के चयन और आशा सॉफ्ट में समय पर सूचनाआंे का इन्द्राज करने के बारे मंे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी सी दीपन, जिला परियोजना समन्वयक आरएमएससी डॉ बीएस गहलोत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला समन्वयक राकेश भाटी, अनिल व्यास, उमेदा राम एवं समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...