मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

काविड-19 वेक्सीन गठित जिला स्तरीय कार्यबल की बैठक बुधवार 2 दिसम्बर को

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। कोविड-19 वेक्सीन के संबंध में गठित जिला स्तरीय कार्यबल की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बुधवार 2 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों, आदेशों, परिपत्रों एवं अधिसूचनाओं के अन्तर्गत जिले में संबंधित अधिकारियों एवं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में उक्त बैठक का आयोजन बुधवार 2 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्ती बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कार्मिक का अवकाश स्वीकृत करने पर प्रधानाचार्य को नोटिस

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। पंचायतीराज चुनाव के दौरान जारी आदेशों की अवहेलना कर बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के अपने स्तर पर कार्मिक को अवकाश स्वीकृत करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने राउमावि सुदाबेरी धोरीमन्ना के प्रधानाचार्य श्रीराम विश्नोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 के तहत राउमावि सुदाबेरी के अध्यापक नवीनसिंह को मतदान अधिकारी(एपीओ 2) नियुक्त किया जाकर तामिल हेतु सूचना चाही गई। जिस पर राउमावि सुदाबेरी के प्रधानाचार्य श्रीराम विश्नोई ने उक्त चुनाव आदेश बिना तामिल पुनः लौटाते हुए बताया कि उक्त अध्यापक को उनके भाई की शादी के मद्देनजर 17 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक उपार्जित अवकाश स्वीकृत किया गया है। जबकि पंचायतीराज चुनाव हेतु जारी आदेशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति हेतु विधानसभा क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है।
उन्होने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने हुए बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के अपने स्तर पर कार्मिक का अवकाश स्वीकृत कर आदेशों की अवहेलना करने पर प्रधानाचार्य श्रीराम विश्नोई को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
-0-

द्वितीय चरण के मतदान दलों में अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी

 पंचायतीराज चुनाव 2020

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दलों में नियुक्त तीन कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण पर अनुपस्थित रहने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायत समिति गुड़ामालानी हेतु मतदान अधिकारी नियुक्त सोमसिंह अध्यापक रा.प्रा.वि. सोनाडी नाडी सेड़वा, गोमाराम हुड्डा अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. शिव मंदिर धोरीमन्ना तथा आनन्दपालसिंह अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. झवरानाडा हेमावास सैला सिवाना निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 नवम्बर को अंतिम प्रशिक्षण के लिए राजकीय पीजी कॉलेज बाड़मेर में उपस्थित नहीं हुए, जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्होने चुनाव ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक कार्य में लापरवाही पर उक्त कार्मिकों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में संबंधित मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के जरिये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक तरफा कार्यवाही प्रारम्भ करने की चेतावनी दी है।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के द्वितीय चरण का निर्वाचन

बाडमेर, 01 दिसम्बर। जिले में तृतीय चरण के तहत मंगलवार को बाड़मेर, शिव, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी एवं बायतु पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव हेतु मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होने कुड़ला, शिवकर, रामसर का कुआं, बिलासर ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान के दौरान मतदाताओं से आपसी दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने दानजी की होदी दायां एवं बायां भाग मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक विजय ने लिया मतदान व्यवस्थाओं का जायजा

बाडमेर, 01 दिसम्बर। जिले में तृतीय चरण के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के दौरान मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजय परियोजना निदेशक सह संयुक्त सचिव रोजगार गारण्टी योजना विभाग जयपुर ने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक विजय ने बाड़मेर आगोर, कवास, निम्बाणियों की ढाणी, रबारियों की ढाणी, भाड़खा, निम्बला, शिव, भियाड़ ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लाईजन अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता ईजीएस राजेन्द्रसिंह साथ रहे।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया मतदान

बाडमेर, 01 दिसम्बर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को मतदान केन्द्र पर पहुंच मतदान किया। उन्होने प्रातः 11 बजे बायतु पनजी पंचायत मुख्यालय पर स्थित मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लाईन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

उन्होने लोकतन्त्र की सबसे मजबूत कड़ी पंचायतीराज चुनाव में बायतु और बाड़मेर के विकास के लिए मतदान किया। उन्होने कहा कि लोकतन्त्र के इस पर्व में अधिकाधिक भागीदार बने।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...