शनिवार, 10 जून 2023

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 10 जून। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिलें में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। 

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चन्द्र शेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत 01 जून से 10 जून तक की अवधी में सर्विलांस और एक्ट के तहत कुल 88 नमूने लिये गये है। जिन्हें जाँच के लिए लेब में भिजवा जा चूका है। जाँच उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी , इसी कड़ी में खाद्य कारोबार कर्ता के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र के दो केम्प भी लगाये गए।
-0-

जिले में अब तक 5 लाख 83 हजार से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

30 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

 बाडमेर, 10 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 5,83,711 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 30,47,154 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,66,147, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,66,147, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,74,254, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,52,059, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 41,766, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,82,986, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,44,390, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,81,631, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,26,483, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,291 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 30,47,154 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। 

-0-


पंवारिया तला और अम्बो का बाड़ा ग्राम पंचायत पर रविवार, 11 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 10 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार, 11 जून को जिले में बोला, चवा, खारीनाडी, रतेउ, शिव, मीठे का तला के साथ पंवारिया तला, अम्बो का बाड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

7 जिलों में खुलेंगी खेल अकादमियां, 14.25 करोड़ की राशि स्वीकृत

बाड़मेर में खुलेगी बास्केटबॉल अकादमी

बाड़मेर, 10 जून। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न खेल अकादमियां स्थापित कर रही हैं। 
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है।
सीकर के कोलिडा एवं बांसवाडा में फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में साईक्लिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, राजगढ़ (चूरू) में एथलेक्टिस अकादमी तथा बाडमेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों का निर्माण 2-2 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
साथ ही, डीडवाना (नागौर) में कबड्डी अकादमी का निर्माण 25 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को खेलों में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...