बुधवार, 27 जनवरी 2021

बाड़मेर शहर में गुरूवार एवं शुक्रवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 27 जनवरी। शट डाउन के कारण गुरूवार 28 जनवरी एवं शुक्रवार 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्यो हेतु 27 एवं 28 जनवरी को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 28 एवं 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

युवा अपने गांव में ही कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - चौधरी

 खोखसर में वाचनालय का राजस्व मंत्री चौधरी ने किया उदघाटन

शहरी लाइब्रेरी की सुविधा अब रेतीले गांव में भी

बाड़मेर, 27 जनवरी। खोखसर पंचायत मुख्यालय पर ग्राम प्रतिभा सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्मित स्टडी लाईब्रेरी एवं वाचनालय का मंगलवार 26 जनवरी को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तेजी से बढ रहे लाइब्रेरी के चलन में ग्रामीण प्रतिभाओं को भी शहर में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं अब अपने ग्राम में ही मिल सकेगी। उन्होने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं का उचित वातावरण प्रदान करने की बात कही। संस्था के अध्यक्ष कृष्ण बाना ने बताया कि खोखसर, खोखसर पूर्व, खोखसर पश्चिम व करालिया बेरा चारों ग्राम पंचायतों के भामाशाहों व समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से स्टडी लाईब्रेरी एवं वाचनालय का निर्माण करवाया गया है जिसमें सीसीटीवी कैमेरे सहित सम्पूर्ण उतम व्यवस्थाएं की गई है। उन्होने कहा कि इस पुस्तकालय में 500 पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में यहां के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को पढने का अवसर मिलेगा। राजस्व मंत्री चौधरी का खोखसर ग्रामवासियों ने राउमावि खोखसर में स्वागत किया। यहां उन्होने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी बात सुनी तथा ग्राम के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।
सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने करालिया बेरा में चल रहे सिलाई केन्द्र में पहुंचकर प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। कम्प्यूटर प्रशिक्षण की मांग पर राजस्व मंत्री चौधरी ने उन्हे आश्वासन दिया। इस दौरान गिडा प्रधान टीकमाराम लेगा, सरपंच एडवोकेट चूनाराम जाखड भी मौजूद रहे।
-0-

टीकाकरण की अब तक की प्रगति की समीक्षा कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि हैल्थकेयर वर्कर्स उत्साह के साथ आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह कि भ्रांति न रहे, इसके लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। जिले में बुधवार को वी.सी. के जरिए वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने साइट्स की संख्या आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने हैल्थ केयर वर्कर से आहवान किया कि वे टीकाकरण करवाएं और किसी भी तरह की भ्रांति से बचें। उन्होंने भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि हैल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन होने पर वे आगे आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला पूरे आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे और कोरोना से लोगो के जीवन की रक्षा का अपना दायित्व बखूबी निभा सकेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने कहा कि जिन ब्लाकों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है, वहां बीएमएचओ एवं विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बात कर वैक्सीनेशन को गति दी जाएगी।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने खोखसर में की जन सुनवाई

बाड़मेर, 27 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को खोखसर मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान करालिया बैरा, रतेऊ, दानपुरा एवं देवपुरा सहित कई स्थानों के जमीन से जुडे मामलों के संबंध में राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा तहसीलदार को जमीन के मामलों को अतिशीघ्र तथा आपसी सामंजस्य से निपटाने के निर्देश दिए। करालिया के गौसर भूमि पर बनी स्कूल को लेकर उन्होने तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होने बायतु में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन को लेकर जमीन विवाद को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होनें गिडा हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार की बात कही।
उन्होने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर सड़को की स्थिति को रेकॉर्ड में शुद्ध किया जाएगा। वहीं मनरेगा की सड़को को रिकॉर्ड में लिया जाएगा ताकि भविष्य में इससे संबंधित विवाद न हो। उन्होने रतेऊ में नर्सरी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा पौधारोपण की बात कही। गिडा के पूर्व सरपंच हनीफ खान ने बताया कि गिडा में 22 पटवार मण्डलों में केवल 8 पटवारी ही कार्यरत है जिसको लेकर राजस्व मंत्री चौधरी ने उन्होने आश्वासन दिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल स्कीम के तहत चल रहे सर्वे के कार्य में बिना भेदभाव के किसी भी घर को पेयजल से वंचित नहीं रखने की बात कही। वहीं मौके पर प्राप्त विभिन्न समस्याओं को राजस्व मंत्री चौधरी ने सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पाटौदी पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार, विकास अधिकारी रामनिवास, जलदाय विभाग के एक्सईन बाबूलाल मीणा, समेत विभागवार अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के सम्बंध में सवांद किया। इस दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए जमीन आंवटन प्रक्रिया, पाटौदी में शहीद स्मारक बनाने, भूमिहीन परिवारो का सर्वे कर सूचीबद्ध करने इत्यादि विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी साथ रहे।
-0-






गुरूवार 28 जनवरी को रख-रखाव कार्यो के चलते 4 घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बाड़मेर, 27 जनवरी। 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू पर रखरखाव कार्य के चलते गुरूवार 28 जनवरी को 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।

132 के.वि. जीएसएस, बाड़मेर के सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि गुरूवार 28 जनवरी को 132 के.वि. बाड़मेर-बालोतरा-महलू लाइन का रख रखाव कार्य होगा, जिससे यहां से निकलने वाली 33 के.वि. मेहलू, सोभाला, अन्नादानियों की बेरी, मालपुरा, सनावडा एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक बंद रहंगी।
-0-

कार्मिकों को ई-एनपीएस की बजाय एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर द्वारा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे ई-एनपीएस प्राण नम्बर जारी करने की बजाया अपनी एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करें ताकि कार्मिकों की एनपीएस कटौती राशि जमा करने में बाधा न हो।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर जारी करवाने के बाद शिफ्टिंग फार्म जमा नहीं करवाने से कर्मचारियों की एनपीएस कटौती राशि जमा नहीं हो रही है तथा समय पर अपलोड नहीं होने की जिम्मेदारी कर्मचारी एवं आहरण वितरण अधिकारी की होगी। उन्होने कहा कि 1 जून 2020 से एनएसडीएल ने अपने डीडीओं को प्राण आवेदन करने का अधिकार दिया है तथा इसकी हार्ड कॉपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में जमा करवाने के बाद प्राण नम्बर जारी किए जाएंगे। उन्होने बताया कि ई-एनपीएस से प्राण नम्बर हेतु आवेदन करने के बाद कुछ कार्मिकों के प्राण नम्बर फ्रोजन हो जाते है या ई-साठन नहीं होने के कारण प्राण नम्बर निष्क्रिय हो जाते है। उन्होने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को ई-एनपीएस की बजाय अपने एसजीवी नम्बर से प्राण नम्बर जारी करने की अपील की है। उन्होने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने कार्मिकों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए तय मापदण्ड अनुसार कार्यवाही करने की अपील की है।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक गुरूवार 28 जनवरी को

बाड़मेर, 27 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 28 जनवरी को सांय 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के चयनित 5 गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

72 वां गणतंत्र दिवस गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में विधायक जैन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 27 जनवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण किया तथा मिठाई वितरण कर जवानों की हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि गृह रक्षा दल उच्च कोटि एवं अनुशासन प्रिय दल है। इनकी सेवाएं सदैव उच्च कोटि की रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान गृह रक्षा दल द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गई है। उन्होने कहा कि हाल ही में इस दल के पड़ौसी जिलों के जवान भवानी सिंह एवं केवल सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, जिनकी शहादत को सलाम करते है। इसी प्रकार इस दल के कम्पनी/प्लाटून कमाण्डर रविन्द्र सिंह एवं शशि शेखर शर्मा को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है, इनकी सेवाएं प्रेरणा स्त्रोत है। यह दल अपने आदर्श वाक्य निष्काम सेवा के अनुरूप कर्तव्य अंजाम देते है। इससे पूर्व समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड ने मुख्य अतिथि जैन का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्र के अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयं सेवक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

बाडमेर, 27 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह दिसम्बर तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने आजीविका कार्यक्रम के तहत के संबंध प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा 53 नए पेयजल स्रोतों को विधुत कनेक्शन की हिदायत

बाड़मेर, 27 जनवरी। जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सभी विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन के निविदा आमंत्रित कर दर निर्धारित कर दी जाए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 53 नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य पूर्ण होने पर इन्हें विधुत सम्बध को कहा। उन्होंने विशेषकर बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 तथा 365 दिन से अधिक बकाया मामलो में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...