बुधवार, 10 नवंबर 2021

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में डिप्लोमा हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 10 नवम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में डिप्लोमा प्रथम वर्ष इंजिनियरिंग एवं द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) हेतु संस्था स्तर पर रिक्त रहे स्थान पर सीधे प्रवेश हेतु 15 नवम्बर (रविवार को छोड़कर) तक आवेदन आमन्त्रित किए गए है।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार ने बताया कि इच्छुक प्रवेशार्थी उक्त कार्य दिवसों में अपरान्ह 12 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त आवेदनों की उसी दिन अपरान्त एक बजे मेरिट लिस्ट तैयार की जाकर मेरिट अनुसार व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा प्रवेश दिये जायंेगे। उन्होने बताया कि प्रवेश के लिए व्यक्तिगत काउंसलिंग हेतु प्रार्थी स्वयं सभी आवश्यक मूल दस्तावेज, दसवी/बारवी उत्तीर्ण की मूल अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र इत्यादि मय शुल्क की प्रथम किश्त के संस्थान में उपस्थित हो सकते है। शुल्क एवं वाछित मूल दस्तावेज के अभाव मे सीट आवंटन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।
-0-

राजस्व शपथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाडमेर, 10 नवम्बर। वर्ष 2022 के लिये राजस्व शपथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु 30 नवम्बर, 2021 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्ष 2022 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर, शिव, रामसर, चौहटन, सेड़वा, धोरीमना, गुडामालानी, बायतु, सिणधरी, बालोतरा, सिवाना एवं गडरारोड, तहसील कार्यालय बाडमेर, बाड़मेर ग्रामीण, शिव, गडरारोड, रामसर, बायतु, गिड़ा, चौहटन, सेड़वा, धनाऊ, धोरीमना, गुडामालानी, सिणधरी, नोखड़ा, पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदडी, उप तहसील कार्यालय जसोल,पाटोदी, दूदवा एवं बाटाडू) अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र में संबंधित अभिभाषक अपना नाम, अपने पंजीकरण/ एनरोलमेन्ट संख्या, संबंधित बार एसोसियेशन का नाम, नियुक्ति हेतु राजस्व न्यायालय के मुख्यालय का नाम, वकालत के अनुभव का विवरण, पूर्व में शपथ आयुक्त नियुक्त हुए है तो किस-किस वर्ष में एवं किस-किस राजस्व न्यायालय मुख्यालय के विवरण सहित संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष की अभिशंषा सहित 30 नवम्बर, 2021 तक व्यक्तिशः आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-0-

लूणाकला में आईदान व नौ खातेदारों की सहमति से बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 10 नवम्बर। पायला कला पंचायत समिति की लूणाकला ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान आईदान एवं 9 अन्य खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से भूमि विभाजन कर नकल की प्रतियां हाथो हाथ सुपुर्द की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि लूणा कला शिविर में आईदान एवं 9 अन्य खातेदारों के मध्य भूमि विभाजन का प्रकरण लम्बित था। समझाईश के उपरान्त सभी खातेदार आपसी सहमति से विभाजन पर सहमत हुए। इस पर वांछित दस्तावेजों एवं रिपोर्ट उपरान्त शिविर में ही बंटवाड़ा विवाद का निस्तारण कर नवीन बंटवाडे से संबंधित एवं नकल की प्रतियां हाथो हाथ सुपुर्द की गई।
-0-



मिठौडा में बंटी मिठाई, 25 वर्ष पुराना विवाद 25 मिनट में खत्म

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 10 नवम्बर। पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत सिवाना में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एक लम्बित वाद को राजस्व दल द्वारा समझाईश कर 05 विभाजन प्रस्ताव तैयार कर 15 खातेदारों के मध्य 25 वर्ष पुराना आपसी विवाद को समाप्त कर राहत प्रदान की गई। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भी मौजूद रहे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान समस्त विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा 22 पट्टों का वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा मौके पर ही एक मीटर तथा गांव में एक ट्रांसफार्मर मौके पर ही लागर लगाया गया। आयोजना विभाग द्वारा 7 जन्म प्रमाण पत्र, 1 विवाह प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, 35 जन आधार कार्ड वितरित किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा 12 सदस्यों को सहकारिता विभाग से जोडा गया। कृषि विभाग द्वारा छेलसिंह राजपुरोहित को फार्म पोण्ड हेतु 63000/- रूपये की राशि स्वीकृत करवायी गयी। सहकारिता विभाग द्वारा 4 पेंशन तथा 4 पालनहार योजना के आवेदन स्वीकृत कर सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा 2 आवेदनों का सत्यापन किया गया जिसमें एक मृतक एवं 1 प्रसूति के आवेदन सही पाये जाने पर विभाग की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी।
-0-





नेडीनाडी में मिली भाखराराम को दौहरी खुशी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 10 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की नेडीनाडी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान शिव मंदिर निवासी भाखराराम एवं उनकी पत्नि शांति का वृद्धा पेंशन आवेदन मौके पर ही स्वीकृत कर पीपीओ जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी धोरीमना लाखाराम ने बताया कि नेडीनाडी शिविर शिव मंदिर निवासी भाखराराम के लिए दोहरी खुशी लाया जब उनका एवं उनकी पत्नि शांति के वृद्धा पेंशन आवेदन पर शिविर में ही आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों को वृद्धा पेंशन का पीपीओ दिया गया। परिवार के दो सदस्यों का एक साथ वृद्धा पेंशन पीपीओ पाकर भाखराराम के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
-0-



विधायक खान ने की सूराली शिविर में शिरकत, ग्रामीण ले शिविरों का फायदा

 बाड़मेर, 10 नवम्बर। बुधवार को रामसर पंचायत समिति की सूराली ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान शिव विधायक अमीन खां ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत करवाई ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
-0-



प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान परवान पर

 गुरूवार को 11 एवं शुक्रवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 10 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 11 नवम्बर को 11 तथा शुक्रवार 12 नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए शिविर का आयोजन आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरूवार 11 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में खारिया तला, बालोतरा में नेवाई, गिड़ा में खारापा, धोरीमना में मेहलू, गडरारोड़ में खारची, गुडामालानी में खडाली, सेडवा में कारटिया, शिव में आकली, सिणधरी में सणपा मानजी, समदडी में खण्डप एवं धनाऊ में सरूपे का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शुक्रवार के शिविर
उन्होने बताया कि शुक्रवार 12 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में आदर्श उण्डखा, बालोतरा में आसोतरा, बायतु में नौसर, धोरीमना में खारी, गडरारोड में गडरारोड़, आडेल में मंगले की बेरी, फागलिया में बोली, शिव में बुढ़ातला, सिणधरी में गोदारों का सरा, सिवाना में भागवा तथा चौहटन में बूठ राठोड़ान एवं खेमपुरा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 से 12 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में शिविर का आयोजन होगा।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

 बाड़मेर, 10 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में लापरवाही बरतने, आबादी भूमि एवं लाभार्थी उपलब्ध होने के बावजूद भी पट्टे जारी करने का कार्य सम्पादित नहीं करने पर ग्राम विकास अधिकारी पंवारिया तला अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सोडियार चूनाराम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को पंचायत समिति चौहटन की ग्राम पंचायत सोडियार में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि ग्राम सोडियार पंचायत समिति चौहटन में आबादी भूमि एवं लाभार्थी उपलब्ध होने के बावजूद भी चूनाराम ग्राम विकास अधिकारी पंवारिया तला अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सोडियार पंचायत समिति चौहटन द्वारा शून्य पट्टे जारी करने की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार ग्राम विकास अधिकारी चूनाराम द्वारा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आबादी भूमि एवं लाभार्थी उपलब्ध होने के बावजूद भी पट्टे जारी करने का कार्य सम्पादित नहीं करना राजकीय कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है।
उन्होने बताया कि चूनाराम ग्राम विकास अधिकारी पंवारिया तला अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सोडियार पंचायत समिति चौहटन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल के दौरान इनका मुख्यालय पंचायत समिति पाटोदी रहेगा एवं इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
-0-

प्रभारी सचिव ने लिया प्रशासन शहरों के संग अभियान का जायजा

 विशेष छूट से लोगों को लाभान्वित करे-शर्मा

वार्डवार सर्वे कर हर घर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बाड़मेर, 10 नवम्बर। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु भी मौजूद रहे।
जिले के प्रभारी सचिव डॉ. शर्मा बुधवार दोपहर बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आदर्श स्टेडियम में आयोजित शिविर में पहुंचे। उन्होंने यहां अभियान में भाग ले रहे सभी 22 विभागों के प्रत्येक काउंटर पर जाकर वहां किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की एवं अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्य तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने शिविर में आने वाले लोगों से उनकी समस्याओं एवं कार्यों के आवेदन लेने एवं वंचित दस्तावेज के बारे में पूछा तथा अभियान के लक्ष्यों एवं उपलब्धियो की जानकारी ली। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी ली जाए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभियान के दौरान प्रदत विशेष छूट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग अधिकतम संख्या में पट्टे, नियमन एवं संपरिवर्तन समेत अन्य कार्यों का लाभ उठाने के लिए आगे आए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने अभियान के बारे में जानकारी दी।
-0-





मुख्यमंत्री गहलोत ने बस हादसे में मृतकों को 5-5 लाख एवं घायलों को 1-1 लाख की सहायता स्वीकृत की

 प्रभारी मंत्री विश्नोई ने मौके पर पहुंच घायलों की सुध ली

बाड़मेर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पचपदरा बस दुखांतिका में पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रितों को पांच लाख रूपये एवं प्रत्येक घायल को एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की।  
बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील में नेशनल हाईवे पर भाडियावास गांव में संस्कार स्कूल के पास बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर बस में आग लग जाने की घटना पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलक्टर लोक बंधु से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यो के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
हादसे की सूचना मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर नवज्योति गोगोई, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत बचाव गतिविधियों की मॉनिटरिंग की। उन्होने घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाकर पुख्ता उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान का लिया जायजा

 प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने को तत्परता से करें कार्य- विश्नोई

प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने किया शिविरो का निरीक्षण
बाड़मेर, 10 नवम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
    प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति की देवरिया, बायतु पंचायत समिति की सिंगोड़िया एवं शिव पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
  प्रभारी मंत्री विश्नोई ने अभियान में भाग ले रहे सभी 22 विभागों के काउंटरो का निरीक्षण किया एवं वहा पर तैनात विभागीय अधिकारियों से शिविर के कार्यो, लक्ष्यों तथा अब तक की उपलब्धि पर जानकारी ली। उन्होंने यहां आने वाले लोगों को योजनाओ की अधिकतम जानकारी देने को कहा। प्रभारी मंत्री ने सभी शिविरों में हैल्प डेस्क को अधिक प्रभावी बनाने को कहा। साथ ही पंजीयन के पश्चात प्रत्येक परिवादी को उसके काम और सबंधित विभाग की पूरी जानकारी देने को कहा।
      इस मौके पर विश्नोई ने लाभार्थियों को पट्टे, सहमति से बंटवारे, नामान्तरण, नाम शुद्धिकरण एवं पेंशन तथा पालनहार योजना के पीपीओ, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियों का हाथों हाथ वितरण भी किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई ने कहा कि इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी इससें जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने को तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
  इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा ने आमजन से भी सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आव्हान किया।
  जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।
  शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि सिंगोड़िया में प्रभारी मंत्री ने 21 लोगों को आवासीय पट्टे बांटे। वहीं 55 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, 36 बंटवारे किए गए। पालनहारो को 4 पेंशन ऑर्डर जारी किए गए तो कोरोना से मृत्यु पर एक जने को एक लाख की सहायता दी गई।
जैन का नांद में जनभागीदारी का आह्वान
विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर पंचायत समिति के नांद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में शिरकत कर लाभ उठाने के लिए जन भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
    प्रभारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि नांद शिविर में 39 बंटवारे तथा 50 नामान्तरण किए गए।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...