शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

जिला कलक्टर ने की रबी पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर बाडमेर लोक बन्धु द्वारा रबी 2022-23 हेतु आदानों की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार बाडमेर में आयोजित की गई, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता विभाग, उर्वरक आपूर्तिकर्ता, सहकारी समितियों के व्यवस्थापक एवं कृषि आदान विक्रेताओं, जन प्रतिनिधि एवं कृषकों से उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिलें में डीएपी, यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये।

उर्वरकों की समीक्षा केे दौरान उपनिदेशक कृषि विस्तार बाडमेर विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि खरीफ में यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति मांग से अधिक हुई है तथा कृषकों के पास लगभग दस हजार टन यूरिया व दो हजार टन डीएपी का स्टॉक किया हुआ है। अक्टूबर माह में 3000 टन यूरिया एवं 1000 टन डीएपी व 200 टन एनपीके प्राप्त हो चुका है तथा क्रभको डीएपी की रेक कल जोधपुर में लग रही है जिससे 500 टन एवं तीन दिन बाद फलोदी में लगने वाली चम्बल फर्टिलाइजर की रेक से 700 टन डीएपी मिल जाएगा। साथ ही दिपावली से पूर्व यूरिया की रेक लगने से जीरा व ईसबगोल की बुवाई प्रारंभ होने तक पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कृषकों को जीरा एवं ईसबगोल में मोसम की विपरित परिस्थितियों के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इनके साथ सरसों की बुवाई करने की सलाह दी तथा यह भी बताया कि गत पांच वर्षो में सरसों का क्षेत्रफल 14600 हैक्टेयर था जो रबी 2021-22 में बढ़कर 64000 हैक्टेयर हो गया। साथ ही सरसों की उत्पादकता भी 14 क्विंटल/हैक्टेयर से अधिक रही जो जीरा एवं ईसबगोल से अधिक है।
उन्होंने बताया कि केवल डीएपी के उपर निर्भर नहीं रहे इसके विकल्प के रूप में एनपीके जो कि एक संतुलित उर्वरक है, का प्रयोग तथा डीएपी के एक बैग के स्थान पर तीन सिंगल सुपर फॉस्फेट के एवं यूरिया का एक बैग प्रयोग करें जिसमें फास्फोरस व नत्रजन की अधिक मात्रा के अतिरिक्त गंधक एवं केल्शियम भी मिलते है। रबी फसलों की बुवाई मुख्यतः दीपावली के उपरांत प्रारम्भ होगी तब तक आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी।
उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराया। परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा द्वारा संचालित योजनाओं एवं सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने बागवानी मिशन एवं राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. विनय मोहन खत्री ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि विभाग द्वारा अधिकांश योजनाएं ऑनलाईन कर दी गई है तथा राज किसान सुविधा एप्प पर कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग की समस्त योजनाओं की समस्त जानकारी उपलबध है। जिला कलक्टर महोदय द्वारा उपस्थित सहभागियों को इसका उपयोग करने एवं समस्त अधिकारियों को ग्राम पंचायत तक इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये ताकि कृषकों को समस्त योजनाओं की जानकारी मिल सकें।
-0-






राजस्व दिवस 15 अक्टूबर को, तीस कार्मिकों का होगा सम्मान

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। शनिवार, 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस के उपलक्ष में जिले के राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर लोकबंधु इन्हें सम्मानित करेंगे।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने बताया कि जिले के विभिन्न राजस्व कार्यालयो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिणधरी की तहसीलदार श्रीमति ममता लहुआ, पटवारी फौजुराम मीणा व प्रकाश धतरवाल, शिव उपखण्ड अन्तर्गत तहसील शिव के पटवारी देवीलाल, वरिष्ठ सहायक मीरे खान, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील रामसर के पटवारी कमलेश कुमार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सेड़वा के हीराराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील पचपदरा के तहसीलदार इमरान खान, राजस्व लेखाकार दिनेश कुमार, भू.अ.निरी. विरेन्द्रसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगाराम, तहसील कल्याणपुर के अतिरिक्त ऑफिस कानूनगों ईन्द्रसिंह, गडरारोड़ उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गडरारोड़ के पटवारी विक्रमसिंह, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, बाड़मेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाड़मेर के कनिष्ठ वीरसिंह, पटवारी रामाराम, तहसील बाड़मेर ग्रामीण के पटवारी हरीश रामपुरिया, वरिष्ठ पटवारी श्रीमति राजेश्वरी कुमारी, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिवाना सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविन्दसिंह, पटवारी अभयसिंह, तहसील समदड़ी के पटवारी विशनाराम, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बायतु के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार चौधरी, पटवारी तेजाराम सुथार, तहसील गिड़ा के भू.अ.निरी. नखताराम, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील धोरीमना के पटवारी कुम्भसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत तहसील चौहटन के कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह, भू.अ.निरी. भूराराम चौधरी, गुड़ामालानी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गुड़ामालानी के भू.अ.निरी. मेघाराम, वरिष्ठ पटवारी हिरकनराम तथा जिला कार्यालय की राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयप्रकाश गौड़ शामिल है।
-0-

गांधी दर्शन सिद्धांत से आगे जाकर बनी जीवन पद्धति

गांधीजी के आदर्शों को आमजन तक पहुंचाने के लिए होगा प्रशिक्षण

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
  इस अवसर पर निदेशक शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने के लिए आगामी माह में गांधी दशर्न परक्षिण का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सदस्यों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कहीं।
    इस दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि आज के समय में गांधी जी की सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर सभी समस्याओ का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार गांधीजी के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के सिद्धांत के अनुरूप अपनी नीतियों और योजनाओ का संचालन कर रही है ताकि गांव और गरीब का कल्याण हो सके।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के सभी कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आगामी गांधी दर्शन प्रशिक्षण भी पूरी तैयारी के साथ आयोजित किया जाएगा ताकि इसका अधिकतम लाभ लोगों को मिल सके।
      इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि सत्य के साथ प्रयोग को सभी को पढकर सीख लेनी चाहिए। वही नगर परिषद सभापति दीपक माली ने वर्तमान में गांधीजी के सिद्धांत की प्रासंगिकता से अवगत कराया।
  बैठक में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महावीर बोहरा एवं सहसंयोजक अमित बोहरा ने कहा कि प्रकोष्ठ के सदस्यों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन एवं पात्र व्यक्ति के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है।
    इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव शृंखला के तहत जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।    
  बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार समेत गांधी दर्शन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
  इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से जिला कलक्टर लोक बंधु को गांधी साहित्य भेंट किया।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...