शनिवार, 13 मार्च 2021

डिस्कॉम की ओर से बालेवा गांव में विद्युत शिविर का आयोजन

 बाड़मेर विधायक ने कैम्प में जमा कराया बिजली बिल,

विधायक ने अभियान की प्रशंषा की, शिविर में 1.70 लाख की राशि हुई जमा

बाड़मेर, 13 मार्च। उपखण्ड रामसर में वित्तीय वर्ष के मद्देनजर बकाया राशि वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को बालेवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी गांव पहुंचकर अपने व अपने भाई के विद्युत बिल की राशि जमा कराकर विद्युत शिविर को प्रोत्साहित किया। विधायक जैन के प्रोत्साहन से इस शिविर में 1.70 लाख रूपए की राशि जमा हुई।

सहायक अभियंता रामसर नवीन यादव ने बताया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत शनिवार को बालेवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में विद्युत शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कनिश्ठ अभियंता जगराम मीणा मय डिस्कॉम के अन्य कार्मिक उपस्थित हुए। शिविर में 1.70 लाख रूपए के विद्युत बिल जमा कराएं। विद्युत शिविर के बारे में जानकारी मिलने पर अपने गांव पहुंचे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी अपने गांव के घर के विद्युत बिल की राशि 6000 रूपए एवं अपने भाई के कनेक्शन की राशि 6450 रूपए जमा करवाएं। साथ ही डिस्कॉम के कनिश्ठ अभियंता मय टीम से विद्युत शिविर की जानकारी ली। इस दौरान विधायक जैन ने ग्रामीणों से बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करने का आव्हान किया। शिविर में बालेवा के लखदान सहित कई अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।

यहां आयोजित होगे विद्युत शिविर - सहायक अभियंता रामसर नवीन यादव ने बताया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत 17 मार्च को द्राभा व खबडाला, 18 मार्च को फोगेरा व पोशामा एवं 20 मार्च को रतरेड़ी में स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर विद्युत शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें उपभोक्ता अपनी बकाया विद्युत राशि जमा करा सकता हैं। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से इन शिविरों का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आव्हान किया।

-0-


राजस्व मंत्रीं ने आमजन की समस्याएं सुनी, कृषि महाविद्यालय की भूमि का किया अवलोकन

बाड़मेर, 13 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बाटाडू, सिगोडिया, लुनाडा, साईयों का तला, खीम्पसर क्षेत्र का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू दौरे के दौरान प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए भुमि चयन के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी युवाओं के साथ अवलोकन किया। इस दौरान बायतु तहसीलदार सजना राम चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल,  बाटाडू सरपंच प्रवीण कुमार, सिगोडिया सरपंच राणाराम बेनीवाल, खिम्पसर सरपंच प्रतिनिधि कानाराम जोन्दु, रेवाली सरपंच सालगा राम हिगडा, साईयों का तला सरपंच टीकुराम, झाक पुर्व सरपंच जुगताराम बैरड, पटाली सरपंच चुतरा राम भाम्भु, पंचायत समिति सदस्य दोलाराम धुधवाल, बाटाडू पटवारी सतवीर चौधरी, झाक पटवारी अचलाराम, साईयों का तला ग्राम विकास अधिकारी नखता राम, ग्राम सहायक पुरखा राम, सिगोडिया ग्राम विकास अधिकारी गंगाराम बेनीवाल सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

-0-




आमजन की समस्याओं के निराकरण कोई कमी नही रखी जाएगी - चौधरी

अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसान जन संवाद कार्यक्रम एवं जन सुनवाई का आयोजन

बाड़मेर, 13 मार्च। बायतु क्षेत्र के अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को किसान जन संवाद कार्यक्रम एवं जन सुनवाई  का आयोजन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि किसानों को अपना हक व योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। निरंतर जन समस्याओं का सहजता से निदान का प्रयास करना उनकी प्राथमिकता रही है। बालिका शिक्षा के प्रति अकदड़ा के अभिभावकों की जागरूकता बेहद सराहनीय है। बायतु प्रधान सिमरथा राम चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा से दो परिवारों को नई दिशा मिलती है। अकदड़ा विद्यालय में 400 बालिकाओं की नामांकन संख्या देखकर प्रसन्नता हुई। यह अकदड़ा के ग्रामीणों की शिक्षा के प्रति जागरूकता की सोच को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों में अकदड़ा गांव की विभिन्न समस्याओं से राजस्व मंत्री को अवगत करवाया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। कार्यक्रम के शुरुआत में समाजसेवी हेमन्त कुमार सियाग ने स्वागत उद्बोधन दिया। खोथो की ढाणी सरपंच हिमथाराम खोथ ने उपस्थित सबका आभार जताया। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किस्तुरा राम चौधरी ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य जालम सिंह सारण ने बायतु ब्लॉक में भीमडा के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नामांकन होने की जानकारी देते हुए विज्ञान संकाय व अन्य संसाधनों के अभावो की जानकारी दी। इस मांग पर राजस्व मंत्री ने राउमावि अकदड़ा के नामांकन को देखते हुए विज्ञान संकाय खोलने की सहमति जताई। इस मौके पर पूर्व सरपंच हिमथा राम, हेमन्त कुमार सियाग, नेना राम सियाग,  बिंजाराम, खेराज राम हुड्डा, लक्ष्मण सिह गोदारा, राजेंद्र कड़वासरा, जसराज धतरवाल, राजेश पोटलिया समेत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

-0-


जन समस्याओं का निरंतर निदान सर्वोच्च प्राथमिकता - चौधरी

 राजस्व मंत्री चौधरी जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 13 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 13 मार्च को बायतु के अकदड़ा मुख्यालय पहंुचें तथा आमजन को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होनें आमजन की परिवेदनाओं को भी सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त परिवादों पर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि निरंतर जन समस्याओं का सहजता से निदान करने का प्रयास करना हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने अकदड़ा विद्यालय में 400 बालिकाओं के नामांकन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अकदड़ा के ग्रामीणों की बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा से दो परिवारों को नई दिशा मिलती हैं। 

इस दौरान उन्होंने अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सीनियर स्कूल के नामांकन को देखते हुए विज्ञान संकाय खोलने की बात कही। उन्होंने कहा राजस्व गांव हेमजी का पाना में नया राजस्व गांव बनाया जाएगा। उतरन राजस्व मंत्री ने इंटर लॉकिंग सड़क का शिलान्यास भी किया। इस दौरान ग्राम पंचायत लीलाला को प्रथम चरण में बजट स्वीकृत किए जाने को लेकर गांव की तरफ से राजस्व मंत्री का आभार जताया गया।

इसके पश्चात वे बाटाडू पहुंचे एवं यहां नव प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के निर्माण हेतु उचित भूमि चयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होने कहा कि कृषि महाविद्यालय से इस क्षेत्र के विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा जिले की प्रतिभाओं को कृषि क्षेत्र में अध्ययन के सुअवसर प्राप्त होंगे। उन्होनें जिले में उच्च स्तरीय महाविद्यालय निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को आपसी समन्वय के साथ प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

-0-


प्रत्येक राजस्व अधिकारी प्रतिदिन एक घण्टे करें जनसुनवाई - मीणा

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर, 13 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफेंन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राजस्व प्रशासन को चुस्त एवं दुरस्त करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। उन्होंने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर बल देने की बात कहीं। उन्होंने कृर्षि भूमि पर अकृषि प्रयोजनार्थ किए जा रहे कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन एक घण्टे तक जन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का नया पैटर्न शुरू होने जा रहा है, उसी के अनुरूप प्रत्येक उपखंड अधिकारी को अपने क्षेत्र में दस पंचायतों का कलस्टर बनाकर जनसुनवाई करनी होगी। उन्होंने राजस्व प्रशासन को चुस्त एवं दुरस्त करने की बात कही। साथ ही बकाया राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण को कहा।

उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाला गर्मियों के समय चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण है। विशेषकर पेयजल के अभाव में पशुधन काल कलवित नहीं होना चाहिए। उन्होने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय भूमि पर अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने सिणधरी में अवैध बजरी खनन रोकने को कहा।

जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में लीडर की भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक के रोगियों का 31 मार्च तक शत-प्रतिशत वेकशीनेशन के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलो की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-





स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए - मीणा

जिला कलक्टर ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 13 मार्च। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम, स्मार्ट विलेज तथा स्वविवेक योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत, प्रगतिरत एवं बकाया कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा पश्चात् स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी करे ताकि वितीय स्वीकृति जारी की जा सकें। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यो को कार्ययोजना बनाकर तत्परता से पूर्ण कराए ताकि लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद तकनीकी स्वीकृति जारी करने से पूर्व उसकी भौतिक सम्भावना या स्थिति का भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए क्योकि लंबे समय बाद उक्त कार्य में फीजिबिलिटी नहीं होने अथवा अन्य किसी समस्या से कार्य पूर्ण नही होने पर सम्बंधित की जिम्मेदारी निर्धारित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान श्रम नियोजन में प्रगति लाने तथा अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नरेगा कार्यो में मशीन का उपयोग न हो यह सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकाधिक लोगों को रोजगार मुहैया हो सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी पंचायत श्रम नियोजन से वंचित नहीं रहे। साथ ही उन्होंने हर संभव औसत मजदूरी बढ़ाने के प्रयास करने निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर ने बीएडीपी में शामिल बकाया कार्यो की वर्षवार प्रगति समीक्षा पश्चात् बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसीध्सीसी भिजवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यो को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। खासतौर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यो पर असंतोष जताया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में स्वयं विजिट कर भूमिहीन पात्र परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने माह में दो बार एईएन, जेटीए, ग्राम सेवकों की बैठक लेकर बकाया कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर मीणा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिकायतों का गुणवतापूर्ण निस्तारण कर परिवादी को सन्तुष्ट किया जाए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में लेखाधिकारी जीयाराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह चौधरी समेत सभी विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बालोतरा अव्वल रहा - विकास योजनाओं के संचालन में गत माह के दौरान जिले की बालोतरा पंचायत समिति अव्वल रही। अलग अलग विकास योजनाओ की समग्र रैंकिंग में बालोतरा प्रथम, धोरीमन्ना द्वितीय एवं सिणधरी तीसरे स्थान पर रही। वही फागलिया सबसे फिसड्डी रहा, जो अंतिम पायदान रहा।

-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...