गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज बालोतरा के दौरे पर रहेंगे

बाड़मेर, 20 अप्रैल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
निजी सहायक शिवजीराम ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को बालोतरा मंे वेकट महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंे शामिल होंगे। इस दौरान वे जन समस्याएं भी सुनेंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शाम 5 बजे पार्टी के जिला संगठन की बैठक मंे शामिल होने के साथ कार्यकर्ताआंे की समस्याआंे की सुनवाई करेंगे। शनिवार को चौधरी बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी रविवार को प्रातः 9 बजे माहेश्वरी गर्ल्स स्कूल बाड़मेर मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत बाड़मेर से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। जहां वे सेन समाज बालोतरा के छात्रावास मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे करमावास एवं शाम 4 बजे करमावास मंे निजी समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे उनका जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

जिला कलक्टर की मई माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाटाडू एवं भीमड़ा कलस्टर की रात्रि चौपाल 5 मई को ग्राम पंचायत बाटाडू, 9 मई को कगाउ एवं खुड़ासा कलस्टर के लिए कगाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय, 12 मई को गडरारोड़ एवं बांडासर कलस्टर के लिए गडरारोड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय, 19 मई को छाछरलाई कला एवं सरवड़ी कलस्टर के लिए छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मुख्यालय, 23 मई को राणीगांव एवं उंडखा कलस्टर के लिए उंडखा ग्राम पंचायत मुख्यालय, 26 मई को रतनपुरा एवं डेडावास कलस्टर के लिए रतनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

केयर्न इंडिया करेगी धावक दीपाराम की मदद, 28 हजार का चैक सौंपा

बाड़मेर, 20 अप्रैल। मेराथन धावक दीपाराम की प्रतिभा को तराशने का जिम्मा केयर्न इंडिया ने उठाया है। उसको बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाने के लिए केयर्न इंडिया मदद करेगी। इसके तहत प्रथम चरण मंे धावक दीपाराम को 28 हजार रूपए का चैक सौंपा गया।

जिला कलक्टर कार्यालय मंे गुरूवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, केयर्न इंडिया के सीनियर मैनेजर सीएसआर शास्वत कुलश्रेष्ठ, सीएसआर मैनेजर सी.पी.राजावत, धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने 28 हजार रूपए का चैक सौंपा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने धावक दीपाराम से आगामी प्रतिस्पर्द्वाआंे मंे बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान केयर्न इंडिया के सीनियर मैनेजर सीएसआर शास्वत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि धावक दीपाराम को बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए 1 लाख 80 हजार रूपए केयर्न इंडिया की ओर से दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि धावक दीपाराम मत्स्य स्पोर्टस अकादमी, अलवर मंे केप्टन उमराव लाल सैनी के निर्देशन मंे प्रशिक्षण ले रहा है। 42 किमी मेराथन धावक दीपाराम ने बताया कि आगामी 22 मई को अलवर मंे सीनियर एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन हो रहा है। उसमें वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि धावक दीपाराम विभिन्न खेल प्रतिभाआंे मंे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जैसार में लगाई रात्रि चौपाल

गलत जारी हुए विद्युत बिलों को सही करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को चौहटन तहसील के जैसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कीे तथा संबधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जैसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को गलत जारी हुए विद्युत बिलों की जांच कर सही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने विद्युत वोल्टेज के उतार चढाव पर विद्युत ट्रान्सफार्मर की जांच कर उसे बदलने के निर्देश दिए। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जैसार में खारा पानी होने तथा आर.ओ. की आवश्यकता होने से आर.ओ. लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जैसार तथा बांकलसर में ओपन वेल को गहरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राजस्व गांव हीरापुर को पक्की सडक से जोडने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जैसार से बांकलसार तथा अन्य क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क का कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित होने वाले बाल विवाह की रोकथाम पर जोर दिया। साथ ही उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...