गुरुवार, 10 सितंबर 2020

पाक सिम पर प्रतिबन्ध, जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, के दायरे में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी 2 माह के लिए प्रभावशील रहेगा।
-0-

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट मीणा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव इत्यादि सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
   जिला मजिस्टेªट मीणा के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य ऐजेन्सियों एवं राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

बाड़मेर शहर में दो दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 10 सितम्बर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के फतेहगढ़ कस्बे के पास वॉल खराब होने के कारण बाड़मेर शहर में 11 एवं 12 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी।

जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के फतेहगढ़ कस्बे के पास वॉल खराब होने के कारण बाड़मेर शहर में जीरो पॉइन्ट पंपिंग स्टेशन पर पानी की आवक बंद होने से 11 एवं 12 सितम्बर को होने वाली जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन की देरी से होगी।
-0-

अनुप्रति योजना के तहत आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 10 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल आवेदकों को उनका उत्साह बढाने के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने जाने के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के बालक-बालिकाओं से अनुप्रति योजना के ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि अल्पसंख्यक बालक-बालिकाएं जिन्होने 10+2 with 60%, IIT, AIIMS’s & Higher Education vkSj  IAS/RAS की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपना आवेदन पत्र ऑनलाईन भर सकते है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु एसएसओ आई.डी. के लिए https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर भामाशाह कार्ड के द्वारा पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। एसएसओ आईडी प्रार्थी द्वारा केवल एक बार ही पंजीयन होगी, यदि प्रार्थी का नाम भामाशाह कार्ड में अंकित नहीं है तो प्रार्थी सर्वप्रथम ई मित्र से भामाशाह कार्ड में स्वयं का नाम जुडवाना जाना सुनिश्चित करें। पंजीयन करने पर विद्यार्थी को प्राप्त एसएसओ आईडी के माध्यम से पार्टल को लॉगिन करना होगा, तदनुपरान्त स्कॉलरशिप विकल्प का चयन करना है, तत्पश्चात् विद्यार्थी को पोर्टल पर अपना प्रोफाईल अपडेट करना है जिसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को सामान्य सूचना के अतिरिक्त बैंक से संबंधित सूचना प्रदर्शित होगी। उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित आय के संबंध में घोषणा पत्र, शैक्षणिक योग्यता अंक तालिकाएं, प्रतियोगी प्रारम्भिक, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार उतीर्ण करने का प्रमाण पत्र, पूर्व में योजना का लाभ लेने/नहीं लेने, राजकीय सेवा में होने/न होने संबंधी विवरण इत्यादि अपलोड करना अनिवार्य है। 
-0-

जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाए- मीणा

जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनकर दिए समाधान के निर्देश

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 37 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान ग्रामवासी थोब तहसील पचपदरा द्वारा अवैध खनन एवं राजस्व कर ट्रैक्स की चोरी रूकवाने, वार्ड नम्बर 14 जटियों का वास शास्त्री नगर निवासी सम्पतराम द्वारा अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने, साजीतडा, शिव निवासी नेमसिंह द्वारा राजस्व ग्राम विरधसिंह की ढाणी के गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, मुनाबाव निवासी करणसिंह राजपूत द्वारा गडरारोड बाइपास चौहाहे पर बायो डीजल पम्प की आकस्मिक जॉच करवाने, हाथमा निवासी बबूदेवी पत्नी लाधाराम एवं जुगताराम पुत्र तेजाराम भील द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत राशि दिलवाने, जाणियावास (पीपरलीनाडी) नांद निवासी राजूराम एवं हेमाराम जाट द्वारा गोचर भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाने, जाखडों की ढाणी (सांवा) निवासी पुखराज गौड द्वारा रास्ता खुलवाने, सुवाडा निवासी विरधी खां द्वारा ग्राम पंचायत भाचभर के कार्यो की जांच करवाने, सूजाणियों का गांव तहसील शिव निवासी अल्फ खान द्वारा ग्राम पंचायत स्वामी का गांव में कोविड-19 के तहत जोड़े गये नये परिवारों को राशन सामग्री दिलवाने, भीमनगर धोरीमना निवासी देरामाराम मेघवाल द्वारा आलमजी की डोली भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई। जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज 21 प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा पश्चात् प्रकरणों के संबंध में शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

सम्भागीय आयुक्त शुक्रवार को करेंगे जनसुनवाई

        बाडमेर, 10 सितम्बर। संभागीय आयुक्त जोधपुर डा. समित शर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं एवं शिकायतो का निस्तारण करेंगे।

        जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त डा. शर्मा शुक्रवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक जिले में कोविड-19 प्रबन्धन पर चर्चा करेंगे। दोपहर 12 से 1 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुन कर मौके पर निस्तारण करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 1 से 2 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे अपरान्ह 3 बजे से बाड़मेर शहर भ्रमण, राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों, विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...