गुरुवार, 10 अगस्त 2017

मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जागरूकता वाहन रवाना

                बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित की जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को शहर के विभिन्न वार्डो में रवाना किया। यह वाहन बाड़मेर के सभी वार्डाें मंे पहुंचकर जागरूकता का संदेश देंगे। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी. दीपन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।



वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर

स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा कार्यक्रम 
                बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर एवं बालोतरा को स्वच्छ शहरांे मंे शामिल करने के लिए जिला प्रशासन आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे दोपहर 3 बजे वेस्ट मैनेजमंेट गुरू श्री निवासन के साथ कार्य योजना बनाएगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकांे, शिक्षण संस्थाआंे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे शनिवार को दोपहर 3 बजे स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमंे वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र मंे विभिन्न शहरांे मंे कार्य कर चुके सी श्रीनिवासन भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मंे जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह बालोतरा शहर मंे 13 अगस्त को स्वच्छ बालोतरा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बाड़मेर शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है। इधर, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ स्वच्छ बाड़मेर अभियान कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को सौंपे गए उत्तरदायित्व के तहत इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर की आलपुरा मंे रात्रि चौपाल स्थगित

                बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की शुक्रवार को कलस्टर बेरीगांव के तहत आलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। 

हेकथन इवेंट मंे युवाओं को भेजने के निर्देश

                बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्मार्ट राजस्थान के तहत कोटा मंे 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित होने वाले हेकथन इवेंट के दौरान युवाआंे को भिजवाने के निर्देश दिए है।

                जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हेकथन इवेंट मंे राजकीय महाविद्यालय एवं फिफ्टी विलेजर्स के प्रतिनिधियांे को भिजवाने के निर्देश दिए है। इस इंवेट मंे आईटी के साथ केरियर से जुड़े विविध पहलूआंे पर जानकारी दी जाएगी।

जलदाय विभाग ने बिना टोटी वाले कनेक्शन काटे

गुरुवार को एक दर्जन कनेक्शन काटे

बाडमेर, 10 अगस्त। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते  द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा शुरू किये गए अभियान के तहत गुरुवार को शहर के आधादर्जन इलाकों में औचक निरक्षण किये गए।  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई थी। गर्मी और नहर की सफाई के चलते पानी की कमी के चलते व्यर्थ पानी बहाने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न मोहल्लो में औचक निरक्षण किये गए। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड की तरफ से अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया। गुरुवार को अभियान  एक दर्जन के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही मोटर भी जब्त की गई। परिहार के मुताबित शहर में अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त नजर आ रहा है. जलदाय विभाग ने इनके खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी अभियान के तहत अधिशांषी अभियंता  के नेतृव में जलदाय विभाग के अधिकारियो ने आज शहर के कई इलाको का औचक निरिक्षण किया और उपभोक्ताओं ने बिना टोटी के नल व् बकाया राशि वालो के पानी कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। वही निरीक्षण के दौरान कई जगह लोगो ने मोटर लगा कर पानी लिफ्ट कर करने चलते कई लोगो की सप्लाई प्रभावित हो रही थी जिसके बाद उनकी मोटरो को जब्त किया इस दौरान विभाग के अधिकारियो कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा।अधिशांषी अभियंता के साथ विभाग के शहर प्रभारी महेश शर्मा और जलदाय विभाग बाड़मेर के कई क्रमिक और अधिकारी इस निरक्षण में मौजूद रहे। निरक्षण के दौरान जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में किसी प्रकार की शिकायतें थी उन्हें भी मौके पर निपटाया गया।


पानी में बहे व्यक्तियों के आश्रितांे को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाडमेर, 10 अगस्त। पानी में बहने से मृत्यु हो जाने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर (आ.प्र.सहा. एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में श्रीमती सुआदेवी पत्नी आसूराम जाट निवासी नई राणेरी, दिनेश कुमार पुत्र आसूराम जाट निवासी नई रणेरी तथा टीकमाराम पुत्र मलाराम जाट निवासी नई रणेरी की पानी में बहने से मृत्यु हो जाने पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाडमेर, 10 अगस्त। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिवाना तहसील क्षेत्र में बाबूसिंह पुत्र हिम्मतसिंह राजपुरोहित निवासी इन्द्राणा, चेनाराम पुत्र परकाराम उर्फ पुरखाराम मेघवाल निवासी धारणा, चेनाराम पुत्र खेताराम मेघवाल निवासी मवडी, पचपदरा तहसील के सोमाराम पुत्र पूनमाराम मेघवाल निवासी बागुण्डी, महादेवाराम पुत्र हराराम मेघवाल निवासी बागुण्डी, बाडमेर तहसील क्षेत्र में वासिद खान पुत्र बशीर खान मुसलमान कोटवाल निवासी राठीयों की प्रोल के सामने सरदारपुरा तथा धोरीमना तहसील में सिमरथाराम पुत्र मंगलाराम जाट निवासी गैनोणियों का तला खुमे की बेरी की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 14 को

                बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक सोमवार 14 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जीएसएस व्यवस्थापक को हटाने एवं ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कई प्रकरणांे मंे मौके पर समाधान किया। वहीं अन्य मामलांे मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए

                बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने ग्राम सेवा सहकारी समिति मारूड़ी के व्यवस्थापक को हटाने एवं आलमसर ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कई प्रकरणांे मंे वीडियो कांफ्रेसिंग एवं दूरभाष के जरिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान मारूड़ी के ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष परिवाद पेश किया कि ऋण वितरण करने मंे भेदभाव किया गया है। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय अनियमिताएं बरती जा रही है। जिला कलक्टर ने सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को इस मामले की जांच करवाकर किसानांे को राहत पहुंचाने एवं संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतांे के कारण हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह आलमसर ग्राम पंचायत मंे एक ग्रामीण को पटटा जारी नहीं करने के बावजूद संपर्क पोर्टल पर पटटा जारी करने संबंधित तथ्य अपलोड करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामसेवक के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। बायतू के ग्रामीणांे की ओर से स्टेट बैंक के मैनेजर की ओर से ग्राहकांे के साथ संतोषजनक व्यवहार नहीं करने तथा केसीसी के तहत ऋ़ण पर चार फीसदी ब्याज का प्रावधान होने के बावजूद 13 फीसदी ब्याज वसूलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक के वरिष्ठ अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के संबंध मंे अवगत कराया गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महावीर नगर मंे सुचारू विद्युतापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने भाचभर बक्ते की बेरी मंे अतिक्रमण की मौका रिपोर्ट राजस्व अधिकारियांे के दूसरे दल से करवाने, खलीफा की बावड़ी मंे दरगाह का बंद रास्ता खुलवाने, बलदेवनगर कर्मचारी कालोनी मंे अवैध अतिक्रमण हटवाने, पोसाल मंे आबादी भूमि की तरमीम करवाने, टांका एवं शौचालय निर्माण मंे गुणवत्ता की जांच करवाने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने, दरूड़ा मंे अवैध खनन हटवाने, आंबेडकर कालोनी मंे विद्युत पोल सही करवाने, शिक्षकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने, विद्युत बिल दुरस्त करवाने समेत विभिन्न मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 116 परिवाद प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रोडवेज बसांे के अलावा प्राइवेट वाहनांे का प्रवेश नहीं हो : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि रोडवेज की बसांे के अलावा अन्य अवैध वाहन शहर मंे नहीं आने चाहिए।
सतर्कता समिति मे मामला दर्ज करने के निर्देश : जन सुनवाई के दौरान चौहटन क्षेत्र के एक किसान ने कृषि कनेक्शन के लिए उसका चयन होने के बावजूद डिस्काम के अधिकारियांे की ओर से तथाकथित भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कनेक्शन नहीं देने संबंधित परिवाद सौंपा। जिला कलक्टर ने यह प्रकरण सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के निर्देश दिए।
वरजूदेवी को मिलेगी पेंशन : जन सुनवाई के दौरान प्रायोगियांे की ढाणी वरजूदेवी ने वृद्वावस्था पेंशन एवं अन्य सामाजिक कल्याण की योजनाआंे का लाभ दिलाने की गुहार की। जिला कलक्टर ने बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को वरजूदेवी को वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए।

कुड़ला मे गंदे पानी की समस्या का निस्तारण करें : जन सुनवाई के दौरान कुड़ला मंे गंदे पानी की समस्या संबंधित प्रकरण मंे बाड़मेर उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं रूडिप के अधिकारियांे को मौका मुआयना कर समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सावरड़ा पटवारी के खिलाफ उपखंड अधिकारी को चार्जशीट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।



प्रत्येक विशेष योग्यजन का ऑनलाईन पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

मुख्य सचिव अशोक जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश

                बाड़मेर, 10 अगस्त। मुख्य सचिव अशोक जैन ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक विशेष योग्यजन का एक माह में ऑनलाईन निःशुल्क पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए घर-घर जाकर प्रत्येक विशेष योग्यजन की पहचान कर ई-मित्र केन्द्र तक पहुंचाकर पंजीकरण करवाया जाए। मुख्य सचिव जैन ने गुरूवार को शासन सचिवालय में विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों से एक जून, 2017 से पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।

                मुख्य सचिव अशोक जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक योग्यजन को लाभ पहुंचाने की है, इसको लेकर 24 सितंबर तक प्रत्येक विशेष योग्यजन का सर्वे कर ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से पंजीकरण कराना है। उन्होंने कहा कि 21 श्रेणियों के विशेष योग्यजनों का पंजीकरण होने के उपरान्त  25 सितम्बर, 2017 से पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती से पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविर लगाकर निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी होंगे। इसके उपरांत 12 दिसम्बर से 31 मार्च, 2018 तक पात्र सभी विशेष योग्यजनों को विभिन्न तरह की सहायता व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागों के आपसी समन्वयक से विशेष योग्यजनों के पंजीयन में गति लाई जाए। उन्होंने पंजीकरण अभियान में बाहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षदों एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने को कहा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.मोहन्ती ने कहा कि विशेष योग्यजनों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया को सरलीकरण कर दिया अब राशन कार्ड लाने पर भी पंजीकरण किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों को विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेष ध्यान देना है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं पेंशन प्राप्त कर रहे 5 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों का तो तत्काल पंजीकरण करे तथा स्कूलों में शाला दर्पण के तहत किये गये सर्वे में उपयोग करने की सलाह दी। विडियों कॉन्फ्रेसिंग मे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ने जिला कलेक्टरों को 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों में दर्ज विशेष योग्यजनों के आंकडों का उपयोग कराने का सुझाव दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने विशेष योग्यजन पंजीकरण के लिए सभी जिला कलेक्टरों को मनोयोग से प्रयास करने की विशेष सलाह दी। उन्होंने जिला कलेक्टरों को कहा कि पंजीकरण की रिपोर्ट विभागवार भिजवाए। ताकि यह पता लगे की कौनसा विभाग व अधिकारी पूरी निष्ठा से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों, अध्यापकों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, नर्स का पूरा सदुपयोग कराने का सुझाव दिया। डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विशेष योग्यजनों का ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। प्रत्येक विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए ई-मित्र केन्द्र को 30 रूपए दिए गए। इसके लिए आई.टी. विभाग को 3 करोड के बजट का आवंटन किया जा चुका है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...