सोमवार, 22 जुलाई 2019

सूई का दर्द महसूस नहीं हुआ तो मुस्कराए नौनिहाल,प्रमाण-पत्र भी दिए

गूंजा नारा ‘‘हमने चेचक मारी है, अब खसरा-रूबेला की बारी है’’
शुरू हुआ खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान
 
बाड़मेर, 22 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रदेश में मीजल्स-रुबैला बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए चलाए जाने वाले एमआर टीकाकरण महाभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय पर एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में की गई।
     जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण महाभियान शिक्षकांे एवं अभिभावकों की जागरूकता से ही सफल होगा। उन्हांेने आमजन से अपील की कि डेढ़ माह तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने 9 माह से 15 साल तक के बच्चांे का टीकाकरण जरुर करवाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने पौधारोपण करने के साथ योग्य बच्चो में एमआर टीका लगवाने का आह्वान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया इस अभियान मंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग , केयर्न एनर्जी इंडिया व लायन्स क्लब जैसी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। उन्हांेने बताया कि मीजल्स रुबैला टीकाकरण कार्यक्रम में 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 8 से 9 लाख बच्चों को बाड़मेर जिले में तथा राजस्थान में 2 करोड़ 78 लाख बच्चो में टीकाकरण सभी विद्यालयों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों  एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जाना है। भारत के लगभग 27 राज्यों में मीजल्स-रुबैला अभियान से लगभग 37 करोड़ बच्चों को यह टीका लगाया जा चूका है। किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है,इसलिए यह टीका एक-दम सुरक्षित है। आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि यह टीकाकरण सबके लिए जरूरी है, क्योंकि हमें देश से इस बीमारी को समूल नष्ट करना है। इससे पहले हम सफल टीकाकरण अभियानों के जरिए ही पोलियो व चेचक जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म कर चुके हैं। जरूरी है कि बच्चों का स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण हो जाए, क्योंकि कोई भी टीम घर-घर नहीं पहुंचेगी। कैयर्न एनर्जी इंडिया के सीएसआर हेड सी.पी. राजावत ने कहा की इस अभियान से जुडकर वे बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है और कहा कि इस एमआर टीके से 9 माह से 15 वर्ष तक के कोई भी बच्चा नहीं छूटे, इसके लिए माइक्रोप्लान से काम करना होगा। पर्यायवरण संरक्षण का सन्देश देते हुए सीएमएचओ चौधरी ने अतिथियों को पौधे भेंट किए। जिला आईईसी समन्वयक नरेन्द्र कुमार खत्री ने बताया कि इस अवसर पर चार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ , आशाओ ,नर्सिंग विधार्थियों एवं स्कूली विधार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सत्ती चौधरी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अपूर्वा सांगवान ,प्रधानाचार्य मघाराम चौधरी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि आलोक वर्मा उपस्थित रहे।

जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरी : रतनू


जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन

                बाड़मेर, 22 जुलाई। जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरी है। जल संरक्षण के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे सदियांे से जल संरक्षण की परंपरा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सोमवार को एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर मंे आयोजित पोस्टर, निबंध एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित करते हुए यह बात कही।
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे बारिश के पानी को घरांे मंे टांकांे तथा तालाबांे मंे एकत्रित किया जाता है। बाड़मेर के बाशिंदंे पानी की कीमत को बखूबी जानते है। उन्हांेने उपस्थित छात्राआंे से जल शक्ति अभियान तथा पौधारोपण मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए अपने अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे को प्रेरित करें। इस दौरान डा. हुकमाराम सुथार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, बारिश के पानी के संग्रहण, पारंपरिक एवं अन्य जलस्त्रोतांे के जीर्णाेद्वार, पानी के पुर्नउपयोग एवं जल संरचनाआंे के रिचार्ज, वाटरशेड के विकास के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण को प्राथमिकता देनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान का मकसद पूरे देश मंे जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता मंे सुश्री खुशबू बादलानी, दिव्या राजपुरोहित, सुश्री हर्षा शर्मा, पोस्टर प्रतियोगिता मंे सुश्री सोनू मुजाल्दे, सुश्री माधुरी शर्मा, सुश्री सरिता चौधरी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे सुश्री जयश्री छंगाणी, सुश्री भावना वैष्णव एवं सुश्री भावना जांगिड़ तथा सोनी मुजाल्दे क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जल शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित इन प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.मृृणाली चौहान, प्रो.मांगीलाल जैन, प्रो.गायत्री तंवर, प्रो.घनश्याम बिठु, प्रो.पूराराम, प्रो.सूरज प्रकाश,प्रो. सरिता, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.डायालाल सांखला ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे प्रो. मुकेश पचौरी ने अतिथियांे एवं छात्राआंे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अन्य अतिथियांे ने पोस्टर्स का अवलोकन किया।







राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 22 जुलाई। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। छह माह से अधिक पैण्डिंग प्रकरणों को सर्वांेच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल निस्तारित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को व्यक्तिशः मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारित करें। उन्होने कहा कि इसके जरिये आमजन को वृहद स्तर पर राहत देने का प्रयास किया जाए। उन्होने कहा कि इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुए निष्पादित किया जाए। उन्होने अभावग्रस्त इलाकों में पेयजल परिवहन के बारे में जानकारी लेते हुए मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की तथा मेडिकल कॉलेज में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने टयुबवेल खुदाई कार्यो की समीक्षा की। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी ने 107 टयुबवेल खोदे जाने की जानकारी दी। जिला कलक्टर गुप्ता ने पेयजल के संसाधनों मे बढोतरी करने के संबंध में परम्परागत जलस्त्रोत सहित अन्य सोर्स डवलप करने के संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्कॉम के अधिकारियों को कृषि कनेक्शन के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक पंचायत के सभी विद्युत कनेक्शन करने के बाद अन्य पंचायत में कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा के बकाया प्रकरणों की प्रतिदिन सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होने वृद्धावस्था पेंशन के ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर पात्र लोगों के आवेदन पत्र तैयार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वर्षा के मौसम के मद्देनजर नालों की तत्काल सफाई कराने तथा विभागीय संसाधन दुरस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियन्ता मॉगीलाल जाट, हेमन्त चौधरी, हरिकृष्ण, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



शौर्य एवं देशभक्ति से जुड़े रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश


स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 22 जुलाई। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मे स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप देशभक्ति पूर्ण एवं रोचक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए। 
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों में शौर्य एवं देशभक्ति से जुडे नए एवं आकर्षक कार्यक्रमों का समावेश किया जाए। उन्होने मुख्य कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर के शहीदों का संक्षिप्त परिचय देने के साथ शौर्य प्रदर्शन के रूप में विशेष झांकी तथा सन्देशात्मक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में पेट्रोलियम दोहन प्रक्रिया तथा लोक कलाकारों से जुड़े कार्यक्रम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा के मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत करने हेतु उनके नाम भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने शिक्षा सहित खेलों तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्वतन्त्रता दिवस समारोह के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के साथ पेयजल, बिजली, चिकित्सा, यातायात, बैठक एवं बेरीकेटिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सामूहिक नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं तथा प्रतिभागियों के ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करने तथा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न काय्रक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों, स्वतन्त्रता सैनानियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के साथ सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों को आमन्त्रण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने व्यायाम, परेड इत्यादि की तैयारियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए।
                बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट, हेमन्त चौधरी, हरिकृष्ण चामोली, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय समेत विभागीय अधिकारी तथा डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी, मुकेश पचौरी इत्यादि उपस्थित रहें।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...