गुरुवार, 9 सितंबर 2021

शहर में शुक्रवार 10 सितम्बर को मोबाईल वैन के जरिए होगा टीकाकरण

बाड़मेर, 09 सितम्बर। शुक्रवार 10 सितम्बर को टीकाकरण महा अभियान के तहत बाड़मेर शहर में चौहटन चौराहा से सिणधरी चौराहा होकर नवले की चक्की तक मोबाईल वैन के माध्यम से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने टीकाकरण से वंचित सभी नागरिकों से उक्त महा अभियान कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाकर सुरक्षा टीका लगवाना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उन्होनें बताया कि मोबाईल वैन के साथ-साथ बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर भी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
-0-

मेगा अभियान के तहत 854 स्थानों पर शहर में शुक्रवार को लगेगा कोविडरोधी टीका

बाड़मेर, 09 सितम्बर। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग आज शुक्रवार को जिले में कोविड टीकाकरण का मेगा अभियान आयोजित करेगा। इसमें जिले के कुल 854 स्थानों पर कोविडरोधी कोविशिल्ड टीके की खुराक लगाई जायेगी ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि इस मेगा अभियान के तहत बाड़मेर शहर में 12, बालोतरा शहर में 80, चिकित्सा ब्लॉक बाड़मेर में 113, चिकित्सा ब्लॉक बायतु में 136, चिकित्सा ब्लॉक बालोतरा में 80, चिकित्सा ब्लॉक सिवाना में 76, चिकित्सा ब्लॉक सिणधरी में 112, चिकित्सा ब्लॉक धोरीमन्ना में 94, चिकित्सा ब्लॉक चौहटन में 154 एवं चिकित्सा ब्लॉक शिव में 67 स्थानों पर कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे।
-0-

शुक्रवार को मेगा कोविड वेक्सीन डे, एक लाख टीकों का लक्ष्य

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यापक तैयारियां
बाड़मेर, 09 सितम्बर। जिले में शुक्रवार, 10 सितम्बर को मेगा वैक्सीन डे के अंर्तगत व्यापक स्तर पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इस दिन एक लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अभियान के लिए मिशन मोड़ पर कार्य करने को कहा।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने कोविड टीका महा अभियान के सफल आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वैक्सीन सेंटर पर समय पर कोविड की वैक्सीन पहुंच जाए तथा प्रातःकाल में जल्दी टीकाकरण शुरू किया जाए ताकि दोपहर तक बड़ी संख्या में टीके लगाए जा सके। वहीं सभी जगह ऐसी व्यवस्था हो कि जिन लोगों के कोविड का पहला टीका लग गया हैं, उनका निर्धारित समय पूर्ण होने पर दूसरा टीका मेगा शिविर में तथा जो लोग प्रथम टीके से वंचित है, उनका टीका भी अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान के दौरान लग जावे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, युआईटी सचिव शैलेष सुराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई, आरसीएचओं डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, पीएमओ डॉ. बी एल मंसुरिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वही सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वीसी के जरिए जुड़ें रहे।
जिला कलक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सत्रों का प्रभावी ढंग से आयोजन करने के साथ ही इस प्रकार की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए कि प्रथम सत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर टीका लगाने की कार्यवाही करने के बाद दूसरे सत्र में उसी पंचायत के नजदीक के बड़े राजस्व गांव में भी लोगों को कोविड का टीका लगाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग को भी पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए, ताकि हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लोगों के समय पर कोरोना बचाव के टीके लगा सक।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देेश दिए कि वे ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करे कि टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण शिविर तक लाकर कोविड के टीके लगाए। वहीं यह भी कहा कि इसके लिए सरपंचों, पंचो एव अन्य जनप्रतिनिधियों को भी पूरा सहयोग देने के लिए आह्वान किया जाये।उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शिक्षकों को भी पाबंद करे कि इस टीका मेगा अभियान में पूरा सहयोग दे एवं अधिक से अधिक लोगों के टीके लगाने में सहयोग करे। उन्होंने मेगा वेक्सीन डे पर शहरी क्षेत्रों में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों के अलावा बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, बैंकों के पास टीकाकरण केम्प का आयोजन कर वहां भी अधिक से अधिक लोगों के टीके लगाने की कार्यवाही करे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में कम से कम 80 फीसदी टीकाकरण हो जाना चाहिए इसलिए इस अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराए ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बच सके। प्रथम डोज के साथ साथ दूसरी डोज वालो को प्राथमिकता से बुलाकार टिक लगाए।इसके लिए पंचायतवार आंकड़े जुटाने को कहा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए सभी विभागों को व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए तथा विभागवार विस्तृत कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने अभियान से पूर्व सर्वे करवा कर होने वाले कर्यो को सूचिबद्ध करने के हिदायत दी।
इसी तरह बारिश के अभाव में कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइड लाइन के अनुसार मिड टर्म सर्वे एवं विशेष गिरदावरी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।
-0-






15 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र के संबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर, 09 सितम्बर। 15 वीं विधान सभा के षष्टम सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के उत्तर निर्धारित समय पर भिजवाने हेतु भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्टर परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में संभावित बाढ़/अतिवृष्टि के खतरो से बचाव एवं पूर्व व्यवस्था करने हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के दायित्व निर्वहन के मध्यनजर सूचनाओं का आदान प्रदान हेतु भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जिला कलक्टर परिसर में इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (नियंत्रण कक्ष) स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि 15 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के उत्तर निर्धारित समय पर भिजवाये जाने हेतु उक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
उन्होने बताया कि उक्त नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा 15 वीं विधान सभा के षष्टम सत्र से संबंधित प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों इत्यादि समस्त प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान संबंधी कार्य भी सम्पादित करेंगे। उन्होने बताया कि उक्त कार्य हेतु सन्देश एवं सूचनाओं तथा उस पर की गई कार्यवाही इन्द्राज के लिए एक पृथक पंजिका का संधारण किया जाएगा जिसमें उक्त कार्य से संबंधित प्राप्त सूचनाओं एवं उस पर की गई कार्यवाही का नियमित रूप से इन्द्राज किया जाएगा तथा वस्तुस्थिति से प्रति दिन एवं समय समय पर प्रभारी विधानसभा सत्र काल प्रकोष्ठ सामान्य शाखा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर को अवगत करायेंगे।
-0-

कुपोषण मुक्त भारत के लिए सबकी भागीदारी जरूरी : दीपन

शिवकर ग्राम पंचायत में सही पोषण देश रोशन पोषण अभियान पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 9 सितंबर। पोषण के बारे में सभी वर्ग के लोगों में जागरूकता एवं बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इससे सही पोषण देश रोशन दिशा में पोषण के सकारात्मक परिणाम ला सकते है। बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत शिवकर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा सभागार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से गुरूवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी सी दीपन ने यह बात कही।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी सी दीपन ने पोषण की कमी से होने वाले रोगों से मुकाबला करने की रणनीति बनाने की अपील करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से कहा कि इस अभियान को आमजन तक पहुचाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित कर जन आन्दोलन बनाया जाए, ताकि इस अभियान के संदेश एवं पोषण की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत शिवकर के सरपंच गंगाराम माली ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, हमारा स्वास्थ्य अनमोल है ना कोई इसका मोल है, इसलिए सभी मिलकर इस कुपोषण को जड़ मूल से समाप्त कर पोषण की ओर आगे बढ़े। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि महिलाएं शपथ लें कि जब भी उनकी बहू गर्भवती होगी यह उनकी पूरी देखभाल करेंगी। उन्हें पोषक आहार जैसे हरी सब्जियां, दालें ,अंडे, फल आदि उचित मात्रा में देगी। वे उन्हें आयोडीन युक्त नमक में पका हुआ भोजन भी देगी आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी देगी। ग्राम पंचायत शिवकर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सुभाष चंद्र शर्मा एवं हनुमान दास जांगिड़, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवकर के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार भूत ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती धात्री महिलाओं में कुपोषण एवं एनीमिया की दर काफी अधिक है उसे हम जागरूकता के माध्यम से ही कम कर सकते है। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका निराकरण करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम कुपोषण के कारण एवं उपाय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने मिड डे मील योजना का उदाहरण देते कहा कि यह योजना कुपोषण को दूर करने महत्मती भूमिका निभा रही है।
  कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के.आर सोनी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के उदघाटन के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने आजादी से जुडे पहलुओं पर लगाई 18 स्टेण्डी की प्रदर्शनी का अवलोकन कर 1857 से 1947 तक के इतिहास के बारे में जाना। इस  अवसर पर पूर्व प्रचार के दौरान आयोजित की गई पौष्टिक डिश प्रतियोगता ,साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
-0-








उत्कृष्ट जनजाति कलाकारों एवं हस्तशिल्पकारों से 21 तक आवेदन आमन्त्रित

 राष्ट्रीय जनजाति लोक नृत्य समारोह एवं हस्तशिल्प मेला 2021

बाड़मेर, 09 सितम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत टीआरआई भुवनेश्वर (उडीसा) द्वारा राष्ट्रीय जनजाति लोक नृत्य समारोह एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के दो जनजाति नृत्य कलाकार दल एवं 5 हस्तशिल्पकारों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के निदेशक डॉ. वी.सी. गर्ग ने बताया कि राजस्थान के जनजाति लोक कलाकारों एवं हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्साहन तथा संरक्षण प्रदान करने के उदृेश्य से संस्थान समय समय पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जन जाति कलाकारों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होने बताया कि इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकार दल एवं हस्तशिल्पकार अपने आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, शैक्षणिक योगयता, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, नृत्य एवं हस्तशिल्प कला में अनुभव आदि सम्पूर्ण विवरण के साथ 21 सितम्बर तक अपने आवेदन माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में प्रस्तुत कर सकते है।
-0-

पशु चिकित्सा उप केन्द्र एवं उच्च जलाशय के निर्माण हेतु भूमि आवंटित

बाड़मेर, 09 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के उच्च जलाशय निर्माण हेतु ग्राम लुम्बाणियों की ढाणी तथा पशु चिकित्सा उप केन्द्र के भवन निर्माण हेतु ग्राम कसुम्बला भाटियान, काठाडी एवं मिठोड़ा में निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के उच्च जलाशय निर्माण हेतु पचपदरा तहसील के ग्राम लुम्बाणियों की ढाणी में 1-11 बीघा भूमि अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग परियोजना खण्ड बालोतरा तथा गिडा तहसील के ग्राम कसुम्बला भाटियान में 0-1619 हैक्टेयर भूमि, सिवाना तहसील के ग्राम काठाडी में 0-6070 हैक्टयर भूमि एवं ग्राम मिठोडा में 0-4856 हैक्टेयर भूमि पशु चिकित्सा उप केन्द्र भवन निर्माण हेतु संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

ब्लॉक स्तर पर होगा युवा महोत्सवों का आयोजन

 युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव,2021

बाड़मेर, 09 सितम्बर। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्रोत्साहन हेतु युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर किया जाएगा। उक्त आयोजित होने वाले युवा महोत्सवों में प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय महोत्सव में शामिल किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि महोत्सव का उदृेश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधाएं देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु तैयार कर उन्हें स्वावलम्बी बनाना है। इन महोत्सवों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं यथा संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय पोषाक शो, नाटक, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला इत्यादि तथा दुर्लभ एवं लुप्त कलाएं यथा फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्तीचित्र इत्यादि के आयोजन के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त महोत्सवों में व्यक्तिगत रूचि लेकर जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी संगीत संस्थान, गैर सरकारी संगीत संगठनों के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार कर महोत्सवों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला कलक्टर लोक बंधु ने करंज का पौधा लगाकर किया शुभारम्भ

 राजस्व वन महोत्सव 2021 के तहत पौधारोपण

बाड़मेर, 09 सितंबर। राजस्व वन महोत्सव 2021 के तहत गुंरूवार को कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने करंज का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू तथा न्यायालय परिसर में एडीजे ा सुशील कुमार जैन, न्यायाधीश एमएसीटी सुनिल रणवाह, एडीजे एससीएस नरेन्द्र कुमार, सीजेएम जयपाल जाणी समेत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों ने पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर एवं न्यायालय परिसर में नीम, करंज एवं गुलमोहन के करीब 50 पौधे लगाए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने लगाए गये पौधों की नियमित देखभाल एवं सरंक्षण के पुख्ता इन्तजाम करने को कहा। इस अवसर पर उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया समेत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...