मंगलवार, 22 जून 2021

राजीव गांधी लिफ्ट नहर परियोजना का तीसरा चरण स्वीकृत, 1,454 करोड़ खर्च होंगे

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया

बाड़मेर, 22 जून। राजीव गांधी लिफ्ट नहर परियोजना के तीसरे चरण की स्वीकृति पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत का आभार जताया है । इस परियोजना पर 1,454 करोड़ रुपए खर्च होंगे । इस परियोजना से जोधपुर शहर के अलावा बायतु विधानसभा क्षेत्र के पाटौदी पंचायत समिति के गांवो के साथ ही पचपदरा, समदड़ी व सिवाना के गांव भी लाभान्वित होंगे ।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के साथ-साथ पांच अन्य कस्बों तथा 2 हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल व्यवस्था सहित क्षेत्र की औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस संबंध में 1,454 करोड़ रूपये लागत की इस परियोजना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उनके मुताबिक स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राजीव गांधी लिफ्ट नहर के तीसरे फेज की परियोजना जोधपुर शहर की वर्ष 2051 की आबादी तथा 5 अन्य कस्बों और 2104 गांवों सहित कुल 76.47 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है। साथ ही, इससे इस क्षेत्र में प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी), रोहट जिला पाली और रीको, जोधपुर में पानी की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाना भी प्रस्तावित है। 

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना के तहत इंदिरा गांधी मुख्य नहर से वर्तमान खुली नहर के समानान्तर 205 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन पर 4 पम्पिंग स्टेशन की मदद से पानी जोधपुर तक लाया जाएगा। इस परियोजना को पूर्व में जाइका के वित्त पोषण से किया जाना प्रस्तावित था। लेकिन जाइका से ऋण प्राप्ति 14 माह से अधिक समय से लम्बित होने के कारण परियोजना की लागत बढ़ती जा रही है। जापानी अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जाइका से ऋण अनुबंध करने में अभी भी न्यूनतम 2 वर्ष का समय लग सकता है, जिससे कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ होने में 6-7 वर्ष लग जाएंगे। ऐसे में, परियोजना को राज्य निधि से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।  इस निर्णय से राजीव गांधी लिफ्ट नहर फेज-3 परियोजना की क्रियान्विति समय पर हो सकेगी। इसके परिणामस्वरूप, जोधपुर तथा पाली में बड़ी जनसंख्या को दीर्घावधि में पेयजल की उपलब्धता तथा क्षेत्र में औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

राजस्व मंत्री ने जताया आभार : इस योजना के अनुमोदन पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को आभार जताया है। राजस्व मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से बायतू विधानसभा क्षेत्र के पाटौदी, पचपदरा, समदड़ी व सिवाना के गांवो के जुड़ने से इन गाँवो में पेयजल समस्या नही रहेगी।

-0-


जल जीवन मिशन जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 23 जून बुधवार को

 बाड़मेर, 22 जून। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर लोकबंधु यादव की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश चंद्र जैन ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल संबंधों की वस्तुस्थिति, मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की वस्तुस्थिति एवं प्रगति समीक्षा, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाडियों में पेयजल कनेक्शन, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन एवं प्रशिक्षण की प्रगति, आरएसएलडीसी के माध्यम से जिले में प्लम्बर, फीटर व इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण की प्रगति के साथ आगामी दिनों में जिले में आईएसए द्वारा किए जाने वाले कार्यों की पर चर्चा सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

कोरोना टीकाकरण महाअभियान एक दिन में लगाए 38 हजार टीके, बाड़मेर में बना रिकार्ड

 बाड़मेर, 22 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बाड़मेर जिले में मंगलवार का दिन मंगलमय रहा। इस दिन 38 हजार टिके लगाकर जिले में एक दिन का अधिकतम टीकाकरण रिकॉर्ड बनाया गया।

    जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले को सोमवार को 38 हजार वेक्सीन का आवंटन हुआ था, जो सभी 38 हजार टिके मंगलवार को लगा दिए गए हैं, जो कि एक दिन का अधिकतम रिकॉर्ड है। वही टीकों की कमी के चलते बुधवार को कई स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं। टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं तथा सभी स्थानों पर छाया पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार से जिले के सभी वैक्सीन साइटो पर कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का पंजीयन कार्य भी आरंभ किया जाएगा, ताकि वैक्सीन लगाने के लिए आने वाले लोगों का चिरंजीवी योजना के तहत पंजीयन किया जा सके।
  उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में कोरोना टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में बाड़मेर जिले में और भी रिकॉर्ड स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम को एकमात्र उपाय अधिकतम आबादी का वैक्सीनेशन है एवं यह तभी संभव है जब जिले को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हो सके।
  जिला कलक्टर ने बताया कि यदि पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध हो तो जिले में एक दिन में एक लाख से अधिक टीके लगाए जा सकते हैं और इस गति को और भी तेज किया जा सकता हैं।
-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 153 लोगों पर 18 हजार का जुर्माना

 बाड़मेर, 22 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 21 जून को जिले में 153 व्यक्तियों से कुल 18,000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 111 व्यक्तियों से 13,400 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 3 व्यक्तियों से 700 रूपये, सेड़वा में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये, शिव में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये, बालोतरा में 17 व्यक्तियों से 1700 रूपयेे तथा सिवाना में 6 व्यक्तियों से 600 रूपये को मिलाकर कुल 153 व्यक्तियों से 18,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 82,766 व्यक्तियों से 1,39,37,476 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

वैक्सीनेशन कैम्पस में होगा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन

 बाड़मेर, 22 जून। जिले में आयोजित किए जा रहे वैक्सीनेशन कैम्पस में टीकाकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैम्पस मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को पंजीयन भी किया जाएगा। उन्होने आमजन से आह्वान किया है कि वे 5 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाने वाली महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में अधिकाधिक पंजीयन करवाएं।
-0-

घर-घर औषधी योजना, कार्य योजना हेतु टास्क फोर्स की बैठक 23 जून बुधवार को

 बाड़मेर, 22 जून। घर-घर औषधी योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बुधवार 23 जून को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि उक्त बैठक में योजनान्तर्गत पौधों की वितरण व्यवस्था, वितरण स्थलों का चिन्हीकरण, विभिन्न विभागों से सहयोग एवं प्रचार प्रसार के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

बुधवार को महावीर नगर, रिक्को एवं एयर फोर्स फीडर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 बाड़मेर, 22 जून। रख रखाव कार्य के कारण बुधवार 23 जून को 33 के.वि. महावीर नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 9ः10 बजे, 33 के.वि. रिक्को की प्रातः 9ः15 बजे से 10ः15 बजे  एवं 33 के.वि. एयर फोर्स की प्रातः 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक बंद रहेगी।

डिस्कॉम के सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि बुधवार को 132 के.वि. जीएसएस बाड़मेर में 33 के.वि. महावीर नगर, रिक्को एवं एयरफोर्स फीडर्स के रखरखाव कार्य के कारण उक्तानुसार विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
-0-

खरीफ 2020 में 1 करोड़ 68 लाख से अधिक की कृषि आदान अनुदान राशि स्वीकृत

 फसल खराबे से आहत कृषक को राहत


बाड़मेर, 22 जून। जिले के अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों गडरारोड़, रामसर, शिव एवं चौहटन में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 1482 कृषकों को अभाव संवत् 2077 (खरीफ-2020) में कुल 1 करोड़ 68 लाख 5 हजार दस रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र रामसर के 165 कृषकों को 1220298 रूपये, गडरारोड़ के 30 कृषको 197681 रूपये, चौहटन के 10 कृषकों को 39168 रूपये एवं शिव के 284 कृषकों को 2173053 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड़ में 41 कृषकों को 528740 रूपये तथा 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र शिव में 756 कृषकों को 10038738 रूपये, गडरारोड़ में 85 कृषकों को 1119892 रूपये, रामसर में 98 कृषकों को 1322880 रूपयें एवं चौहटन में 13 कृषकों को 164560 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा 25 को वीसी के जरिये करेंगे कोविड टीकाकरण की समीक्षा

 बाड़मेर, 22 जून। संभागीय आयुक्त जोधपुर राजेश शर्मा शुक्रवार 25 जून को सायं 3 बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा करेंगे।

  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि संभागीय आयुक्त जोधपुर राजेश शर्मा 25 जून को सायं 3 बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम, जिले के चिकित्सा इकाइयों में बच्चों के वार्ड हेतु की गई व्यवस्थाओं, नवीन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन, जिले में अवाप्त/अवाप्ताधीन भूमि संबंधी प्रकरणों, जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को एजेंडा बिन्दुओं पर वांछित सूचनाएं तैयार कर 23 जून को सांय 5 बजे तक उपलब्ध कराने तथा निर्धारित समय पर वीसी में सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।
-0-

विधायक शिव एवं जिला कलक्टर गुरूवार को रामसर में करेंगे पेयजल, विद्युत एवं कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा

 बाड़मेर, 22 जून। शिव विधायक अमीन खां एवं जिला कलक्टर लोकबन्धु गुरूवार 24 जून को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति रामसर के सभाकक्ष में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, कोविड वैक्सीनेशन, डीएपी की उपलब्धता, क्षेत्र में विभिन्न भवनों एवं सड़क निर्माण कार्यो तथा विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर लोकबन्धु ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर पंचायत समिति रामसर के सभाकक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने उक्त समीक्षा बैठक में पंचायत समिति रामसर, गडरारोड एवं शिव के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता को भी उपस्थित होने निर्देशित करने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...